10 महिने में दोगुना हुआ TATA कंपनी का Stock, राधाकृष्ण दमानी का भी बड़ा दांव

Tata Trend

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने मचाई है जबरदस्त धुम, इस शेयर ने कुछ समय में ही जबरदस्त उछाल दिखाया हैं। पिछले हफ्तो में भी इसमें अचानक तेजी आई हैं। जुलैं-सितंबर के रिसल्ट आने के बाद ही शेयर में यह उछाल आया हैं। 2 हफ्तों में ही इस शेयर ने 25% का रिटर्न दिया हैं।

10 महिने में इतनी तेजी

अगर शेयर प्राइस की बात करें तो 9 जनवरी में इस शेयर की प्राइस थी 1220 रुपयें। अगर 8 नवंबर की बात करें तो इस शेयर ने 2467.95 रुपयों के प्राइस को छुआ हैं। इसने 2480 का 52 वीक हाई छुआ था।  पिछले 5 साल में इस शेयर ने लगभग 650 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। 9 नवंबर को शेयर 327 रुपयों पर था अब यह 2452 के स्तर पर था। 

राधाकृष्ण दमानी का भी बड़ा निवेश

10 महिने में ही इस शेयर में 108% की तेजी देखने को मिली हैं। टाटा के इस शेयर में एक बड़े इन्वेस्टर्स राधाकृष्ण दमानीजी ने भी निवेश किया हुआ हैं। यह टाटा की रिटेल कंपनी हैं। इस कंपनी के जरिये रिटेल फैशन चेन वेस्टसाइड को रन किया जाता हैं। अगर इस कंपनी के शेयर की बात करें तो राधाकृष्ण दमानीजी के पास इसके 5421131शेयर हैं मतलब उनके पास कंपनी की 1.52% हिस्सेदारी हैं।


कंपनी का नाम क्या हैं?

हम जिस कंपनी की बात कर रहें हैं वह टाटा समुह का एक हिस्सा हैं। इसे एक रिटेल स्टोर एंटरप्राइज का बंदरगाह भी कहा जाता हैं। इसका नाम हैं ट्रैंड (Trend Share)।


अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरुर साझा करें। हमारे टेलिग्राम और वाट्सऐप को जरुर जाॅईन करें। अगर आपके कोई सवाल और सुझाव हो तो आप हमे जरुर लिखे।


डिस्क्लेमर: इस वेबसाईट पर दिये गये सारे आर्टिकल एज्युकेशन प्रपोज हेतु लिखे गए हैं। हम कोई भी खरिददारी aऔर निवेश की सलाह नहीं देते। अगर आपको कोई खरिददारी अथवा निवेश करना हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।


फ्रि शेयर मार्केट सीखें 👈 क्लिक करें

Previous Post Next Post