होनासा कंज्यूमर की जानकारी (Honasa Consumer Company Full Information)
यह कंपनी डिजिटल प्लॅटफाॅर्म से सौदर्य और व्यक्तिगत देखभाल रिलेटेड प्रोडक्ट प्रदान करने का काम करती हैं। यह लोकप्रिय ब्रैंड मामा अर्थ (Mamaearth) की पॅरेट कंपनी हैं। इस कंपनी के पास एक बहुत बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मौजुद हैं।
आज हम जानेंगे कि Honasa Consumer Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Honasa Consumer share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नही? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
होनासा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Honasa Consumer share price target 2023)
कंपनी ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट प्रदान करने का काम करती हैं। इससे पहले आपने इसका नाम जरुर सुना होगा क्योंकी इनकी मार्केटिंग काफी स्ट्रोंग हैं। इनके फाऊंडर अलग ग़ज़ल और वरुण ग़ज़ल जिन्हें की आपने शार्क टैंक में देखा ही होगा। लेकिन कंपनी के पास कोई भी पेटेंट नहीं हैं। कोई भी मैंनिफैंक्चरिंग की युनिकनेस नहीं हैं।
यह भी पढ़ें -
अगर Honasa Consumer Share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 400 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 410 तक जा सकता हैं।
होनासा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Honasa Consumer share price target 2024)
इन्होंने 3900 इन्फलुएन्सर के साथ काम किया था इसलिये इनको एडवर्टाइजिंग का तगड़ा अनुभव हैं। इनका एडवर्टाइजिंग के ऊपर बहुत ज्यादा फोकस होता हैं। कंपनी के प्रोडक्ट में रिपीट युजर्स नहीं हैं। कंपनी सिर्फ और सिर्फ मार्केटिंग के दम पर इतना टिक पाई हैं और इन्होंने काफी जगह से फंडिंग रेज करी हुई हैं।
यह भी पढ़ें -
अगर Honasa Consumer Share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 800 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 810 तक जा सकता हैं।
होनासा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Honasa Consumer share price target 2025)
कंपनी ने अभी काफी ज्यादा फोकस कर रही हैं फिजीकल स्टोअर पर। कंपनी कितनी भी अच्छी दिख रही हो यह एक लाॅस मेकिंग कंपनी हैं यह हमें नहीं भुलना चाहिये। कंपनी का हर साल का इन्क्रिमेंटल रेवेन्यु का 25-50 प्रतिशत प्रोडक्ट्स से आता हैं।
अगर Honasa Consumer share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 1500 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1600 तक जा सकता हैं।
होनासा कंज्यूमर शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Honasa Consumer share price target 2030)
एक्सपर्ट का कहना हैं की आनेवाले दिनों में ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में आनेवाले दिनों में डबल डिजिट में ग्रोथ कर सकता हैं। ऑनलाईन चैनल पर भी कंपनी और अच्छी ग्रोथ दिखा सकती हैं।
अगर Honasa Consumer share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1900 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 2000 तक जा सकता हैं।
क्या हमें होनासा कंज्यूमर शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Honasa Consumer Company Buy Good and Bad?)
कंपनी अपने बेस्ट मार्केटिंग और ब्रैंडिंग स्टेटर्जी की वजह से सबसे ज्यादा जानी जाती हैं। कंपनी ऑफलाइन मार्केट के साथ साथ ऑनलाइन में भी अच्छा कर रही हैं। कंपनी का 25-30% रेवेन्यू नयें प्रोडक्ट से आता हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की कंपनी कैसे तेजी से कस्टमर्स के नये नये प्रोडक्ट बनाती हैं। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई परंतु लिस्टिंग के बाद शेयर अच्छा पर्फोर्मेंस दिखायेगा ऐसा एक्सपर्ट का कहना हैं। यह पाॅपुलर ब्रैंड 'मामाअर्थ' की पॅरेंट कंपनी हैं। यह भारत में DTC बीटीसी का सबसे बड़ा ब्रैंड बन गया हैं। मामाअर्थ को युनिकार्न कंपनी का स्टेटस भी मिला हुआ हैं।
यह भी पढ़ें -
रिस्क (Risk in Honasa Consumer Share)
P/E रेशों बहुत ज्यादा हैं।
कंपनी को अपनी प्रोफिटेबलीटी बनाये रखने में थोड़ी दिक्कत हो रही हैं।
डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।
आपको हमारी Honasa Consumer share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
FAQ
Q: होनासा कंज्यूमर को खरिदना क्या सही रहेगा?
Ans: अगर आप लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तो आपको आगे अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। छोटे अवधी के लिये अगर निवेश करना चाहते हैं करेंक्शन के बाद ही इसमें इंट्री लेना सही होगा।
Q: होनासा कंज्यूमर 'मामाअर्थ' कंपनी की पॅरेंट कंपनी हैं क्या?
Ans: जी हां।
Q: होनासा कंज्यूमर को किसने शुरु किया था?
Ans: होनासा कंज्यूमर को गजल अलग और उनके पती वरुण अलग ने साल 2016 में शुरु किया था।
JSW Infrastructure Stock Price Target
Bank of Baroda Stock Price Target