सेलो की जानकारी (Cello Company Full Information)
यह कंस्यूमर प्रोडक्ट्स बनानेवाली प्रमुख कंपनी हैं। यह कंपनी रायटिंग इंस्ट्रुमेंट और स्टेशनरी, मोल्डेंड फर्निचर, कंस्यूमर हाउसेस और संबंधित अन्य प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं। इस सेक्टर का कंपनी के पास लगभग 60 साल का अनुभव हैं। देशभर में अलग-अलग 5 जगहों पर 13 मैनिफैक्चरिंग युनिट मौजुद हैं।
आज हम जानेंगे कि Cello Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Cello share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
सेलो शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Cello share price target 2023)
कंपनी अपनी क्षमता को बढाने के लिये युरोपीय मशीनरी के साथ राजस्थान राज्य में एक ग्लास विनिर्माण इकाई स्थापित करनेवाली हैं। कंपनी के पास 60 साल का बिजनेस चलाने का अनुभव हैं साथ में उत्पाद श्रेणीओं को बढ़ाने का ट्रैंक रेकार्ड हैं। कंपनी में अनुभवी टिम मौजुद हैं।
अगर Cello Share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 950 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 100 तक जा सकता हैं।
सेलो शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Cello share price target 2024)
कंपनी के पास अच्छा कैश फ्लो हैं। अगर फायनाशियल कंडिशन देखें तो यह काफी मजबुत हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी भविष्य में भी काफी अच्छी ग्रोथ दिखा सकती हैं। कंस्यूमर हाऊस शेयर में कंपनी एक मजबुत ब्रैंड बन कर सामने आई हैं।
अगर Cello Share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 1260 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1320 तक जा सकता हैं।
सेलो शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Cello share price target 2025)
डिनर वेयर, ड्रिंक शेयर, लंच बॉक्स, बैंकवारेवाले वेयर कुकवेयर, क्लिनिंग सप्लायर, सेलो किड्स जैसे अन्य प्रोडक्ट कंपनी के पास मौजुद हैं। कंपनी के पास एक बहुत बड़ी प्रोडक्ट रेंज मौजुद हैं। कंपनी का मार्केट कैंप 17,087,78 करोंड़ रूपये हैं। फंडामेंटली देखें तो कंपनी काफी मौजुद हैं।
अगर Cello share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 1570 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1600 तक जा सकता हैं।
सेलो शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Cello share price target 2030)
कंपनी का मार्केट कैंप देखें तो यह कंपनी एक लार्ज कैंप कैटेगिरी में आती हैं। कंपनी जैसे जैसे वितरण नेटवर्क और बिक्री बढायेंगी वैसे कंपनी भविष्य में ग्रोथ दिखायेगी। कंपनी नये नये मार्केट और ऑनलाईन प्लॅटफाॅर्म को विकसित करेगी और विदेशी बाजार में भी अपना विस्तार करेंगी।
अगर Cello share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1900 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 2000 तक जा सकता हैं।
क्या हमें सेलो शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Cello Company Buy Good and Bad?)
इस सेक्टर के नजरिये से देखें तो भारतिय बाजार में घरेलू सामान और स्टेशनरी की डिमांड बढ़ती ही रहेगी और देखा जाये तो इस बिजनेस में Cello World एक मजबुड ब्रैंड मौजुद हैं। कंपनी भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, युएई, कतर, सौंदी अरेबिया, कुवैत, बांग्लादेश और ओमान इन 10 देशों में काम करती हैं। भारत के बाद भी कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट नेपाल देश में हैं। कंपनी नेपाल देश में इलेक्ट्रॉनिक और घरेलु उपकरणों का सबसे बड़ा विक्रेता हैं। कंपनी एसेट्स की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिये लगातार प्रयास कर रही हैं। कंपनी काफी डिमांडिंग सेक्टर में काम कर रही हैं। कंपनी के काफी प्रोडक्ट बहुत लोकप्रिय हैं। अगर आप कंपनी में लंबे अवधी के लिये निवेश करने की सोच रहे हो तो यह शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।
रिस्क (Risk in Cello Share)
कंपनी पर थोड़ा बहुत कर्ज मौजुद हैं।
डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।
आपको हमारी Cello share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
,
FAQ
Q: सेलो को खरिदना क्या सही रहेगा?
Ans: हां, अगर कंपनी के फंडामेंटल और आंकड़े देखें तो लंबे अवधी के लिये कंपनी में निवेश आपको बढिया रिटर्न कमाकर दे सकते हैं।
Q: क्या सेलो कंपनी कर्ज मुक्त हैं?
Ans: नहीं
Q: सेलो वर्ल्ड के प्रोडक्ट कौन कौनसे हैं?
Ans: डिनर वेयर, ड्रिंक शेयर, लंच बॉक्स, बैंकवारेवाले वेयर कुकवेयर, क्लिनिंग सप्लायर, सेलो किड्स जैसे अन्य प्रोडक्ट कंपनी के पास मौजुद हैं।