Adani का शेयर, सस्ते भाव पर, निवेशक को जबरदस्ती प्रॉफिट, यह हैं वजह

हम बात करने जा रहे हैं अदानी पावर शेयर की। बीते हफ्ते यह शेयर 4% तक चढ़कर 389.50 रुपयों पर पहुंच गये हैं। दरअसल तिमाही के रिसल्ट के बाद शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं। पिछले 7 दिन के सेशन में ही इसने इसने 25% से ज्यादा रिटर्न दे चुका हैं। महज 6 महिने में ही इसने 66.03% रिटर्न दे दिया हैं।

Gautam Adani

शेयर की हिस्ट्री

अगर बात करें 12 सितंबर 2023 की तो यह शेयर 52 वीक हाई यानी 409.70 रुपयों पर था। 22 अगस्त 2022 को इसने 432.50 रुपयें के रेकाॅर्ड स्तर छू लिया हैं। पिछले 5 साल में देखा जाये तो इसने 669.20 प्रतिशत चढ़ गया हैं। इस अवधी में यह शेयर 50 रुपयें से बढ़कर करंट प्राइस पर पहुंच गया हैं। इस कंपनी के 8 बिजली घर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और झारखंड राज्य में मौजुद हैं। कंपनी की बिजली क्षमता 15,210 मेगावाट हैं


कंपनी की जानकारी 

यह गौतम अदानी के समुह की एक विद्युत उर्जा के उत्पादन परियोजना लगाती हैं। इसका मुख्यालय गुजरात, अहमदाबाद में स्थापित हैं।


अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरुर साझा करें। हमारे टेलिग्राम और वाट्सऐप को जरुर जाॅईन करें। अगर आपके कोई सवाल और सुझाव हो तो आप हमे जरुर लिखे।


डिस्क्लेमर: इस वेबसाईट पर दिये गये सारे आर्टिकल एज्युकेशन प्रपोज हेतु लिखे गए हैं। हम कोई भी खरिददारी aऔर निवेश की सलाह नहीं देते। अगर आपको कोई खरिददारी अथवा निवेश करना हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें।

Previous Post Next Post