Bank Of Baroda share hindi news | Bank Of Baroda | Bank Of Baroda Share Price | Bank Of Baroda Share Price Target 2023 | Bank Of Baroda Share Price Target 2024 | Bank Of Baroda Share Price Target 2025 | Bank Of Baroda Share Price Target 2030
बैंक ऑफ बड़ौदा की जानकारी (Bank Of Baroda Company Full Information)
यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय बैंक हैं। स्टेट बैंक और पीएनजी के बाद यह देश की सबसे बड़ी बैंक हैं। इसकी लगभग 8,214 शाखायें और 10,034+ एटीएम मौजुद हैं। यह ग्राहकों को बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सर्विसेस देती हैं। इसका मुख्यालय अल्कापुरी, वडोदरा, गुजरात में स्थित हैं।
आज हम जानेंगे कि Bank Of Baroda Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Bank Of Baroda share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Bank Of Baroda share price target 2023)
इसका हाल ही में विजया बैंक और देना बैंक के साथ मर्जर हुआ हैं और इसके बाद यह भारत की सबसे बड़ी बैंक में तीसरे नंबर पे आ गई हैं। हैं बैंक अपने असेट क्वालिटी में बदलाव करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। देखा जाये तो बैंक धीरे धीरे पटरी पर आते दिख रही हैं। मैंनजमैंट भी लंबे समय से अच्छे डिसिज़न लेकर ग्रो करती दिख रही हैं। बैंक की असेट क्वालिटी को देखें तो आनेवाले समय में बैंक काफी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद देखने को मिलती हैं।
अगर Bank Of Baroda Share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 225 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 245 तक जा सकता हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Bank Of Baroda share price target 2024)
यह बैंक व्यक्तिगत बैंकिंग, कार्पोरेट बैंकिग, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, एनआयआर बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग जैंसे सेवाये देती हैं। अभी के वक्त इस बैंक के 214 शाखायें और 10,034+ एटीएम मौजुद हैं। इतना ही नहीं इसके विदेश में भी 21 देशों में 100 से जादा कार्यालय मौजुद हैं। अगर पिछले कुछ वर्षों से देखें तो इसकी लाभ वृद्धि अच्छी खासी रही हैं। ऐसे ही आगे अगर रेवेन्यू में भी ग्रोथ कायम रहती हैं तो कंपनी बड़ी तेजी से ग्रो करेगी और साथ साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिल सकता हैं।
अगर Bank Of Baroda Share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 355 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 400 तक जा सकता हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Bank Of Baroda share price target 2025)
अगर वैसे देखा जायें तो इनके पास 112 वर्षों से भी अधिक समय का बैंकिंग अनुभव हैं। इनके पास अर्ध शहरी के साथ साथ अर्ध ग्रामीण के भी ग्राहक मौजुद हैं। जैसे जैसे यह अपना बिजनेस बढ़ा रही हैं वैसे वैसे इनके रेवेन्यू में भी ग्रोथ दिखाई दे रही हैं। इनके पास पुरे देश में एक अच्छा नेटवर्क मौजुद हैं। जबसे विलय हुआ हैं तबसे कासा में भी बढ़िया सुधार देखने को मिला हैं। विलय के बाद बैंक में बहुतसी चींजो में बदलाव देखे गये हैं।
अगर Bank Of Baroda share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 750 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 760 तक जा सकता हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Bank Of Baroda share price target 2030)
Bank अपने NPA को कम रखने का प्रयास करती दिखाई दे रही हैं। इसका Casa Ratio काफी अच्छा हैं। बैंक ग्रामीण इलाकों में भी अपने ग्राहकों का नेटवर्क बढ़ाते दिख रही हैं। बैंक रिटेल लोन्स पर भी जोरों से काम करती दिख रही हैं। भारतीय मार्केट के साथ साथ यह विदेशो में भी अपना नेटवर्क बढ़ाते दिख रही हैं। इसने अपने लोन बुक में भी काफी सुधार लाया हैं। कंपनी कार्पोरेट लोन के साथ साथ रिटेल लोन पर भी फोकस कर रही हैं।
अगर Bank Of Baroda share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1400 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1500 तक जा सकता हैं।
क्या हमें बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Bank Of Baroda Company Buy Good and Bad?)
कंपनी डिजिटल बैंकिंग पर ज्यादा जोर दे रही हैं। बाकी बैंक जो सुविधा अपने ग्राहकों को देती हैं वह सभी सेवायें यह बैंक अपने ग्राहकों को देती हैं। कंपनी अपने NPA को कंट्रोंल में रखने पर ज्यादा फोकस हैं और उसके लिये यह लगातार काम करती दिख रही हैं इसके लिये यह अनेक रणनिती का इस्तमाल करते दिख रही हैं। इसके फायनाशियल रेकाॅर्ड और फंडामेंटल काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं। यह पब्लिक सेक्टर की प्रतिष्ठित बैंक में से एक हैं। अगर आप लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तो बैंकिंग सेक्टर से बढ़िया कोई सेक्टर इस वक्त नहीं हैं। यह एक डिविडेंड स्टाॅक भी हैं जो अपने शेयर होल्डर्स को समय समय पर डिविडेंड भी देता आ रहा हैं। बैंकिंग सेक्टर निवेशकों का हमेशा से ही पसंदिदा सेक्टर रहा हैं। बैंकिंग सेक्टर भविष्य में बहुत ग्रो करेगा ऐसा एक्सपर्ट का कहना हैं।
रिस्क (Risk in Bank Of Baroda Share)
NPA में बढ़ोतरी का सीधा असर इसके बिजनेस पर बुरा असर डाल सकता हैं।
पिछले कुछ सालों का रिटर्न ऑन इक्विटी देखे तो वह काफी कम हैं।
एसेट क्वालिटी में गिरावट आई हैं।
डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।
आपको हमारी Bank Of Baroda share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
,
FAQ
Q: क्या बैंक ऑफ बड़ौदा खरीदना अच्छा शेयर है?
Ans: बैंकिंग सेक्टर अर्थव्यवस्था की रिढ मानी जाती हैं। अगर लंबे अवधी के लिये देखें तो इससे अच्छा सेक्टर दुसरा कोई हो ही नहीं सकता। लंबे अवधी के लिये आप बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर लेने के बारे में सोच सकते हो।
Q: बैंक ऑफ बड़ौदा क्या सरकारी बैंक है?
Ans: यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय बैंक हैं।
Q: 2025 में बॉब का शेयर प्राइस क्या होगा?
Ans: अगर Bank Of Baroda share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 750 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 760 तक जा सकता हैं।