एनआईआईटी शेयर प्राइस टारगेट हिंदी में | Niit Share Price Target 2023, 2024, 2025 और 2030

Niit Share hindi news | Niit Share Price | Niit Share Price Target 2023 | Niit Share Price Target 2024 | Niit Share Price Target 2025 | Niit Share Price Target 2030

    एनआईआईटी की जानकारी (Niit Company Full Information)

    Company

    Niit Limited

    Headquarter

    Gurgaon, India

    Sector

    Technology 

    Incorporated

    1981

    Chairman

    Rajendra Pawar 

    Website

    www.niit.com

    यह कंपनी एक IT Training Provider Company हैं। यह Conpany Software Languages और अलग अलग प्लॅटफाॅर्म पर ट्रेंनिग देती हैं। इसके साथ साथ यह काॅर्पोरेट क्लाइंट्स को IT Solution देने का भी काम करती हैं। यह एक Small Cap Company हैं। इसका मार्केट कैंप (Market Cap) देखें तो लगभग 1319 करोंड़ का हैं। यह 40 साल से एज्यूकेशन सेक्टर में काम कर रही हैं। यह कंपनी 30 से अधिक देशों में काम करती हैं। पुरे वर्ल्ड में लगभग 3.8 करोंड़ लोग इनके ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़े हुये हैं।


    आज हम जानेंगे कि Niit Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Niit Share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।

    IT Corporate woman


    यह भी पढ़ें:

    Niit India Share Price Target Prediction के बारे में 

    एनआईआईटी शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Niit Share price target 2023)

    दरसल, यह कंपनी प्लेसमेंट भी करती हैं। लगभग 800 से ज्यादा संस्थाये NIIT Students को हायर करती हैं। इनकी हिस्ट्री देखें तो इसमें ट्रेनिंग लेनेवाले 92% स्टुडेंट्स को 30 दिनों के अंदर Job लग जाती हैं। Infosys, Hays, HDFC Bank, HCL, Oracle, Tata Consultancy जैसी कंपनीया इससे जुड़ी हैं।


    अगर Niit Share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 155 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 160 तक जा सकता हैं।

    NiitStock Price Target 2023

    155-160

    एनआईआईटी शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Niit Share price target 2024)

    राजेंद्र सिंग पवार जो की Niit Founder और चेयरमैंन हैं उन्होंने पद्मभूषण अवार्ड भी प्राप्त हुआ हैं। इनको Most Trusted Training के लिये भी अवार्ड मिल चुके हैं। इससे हमें पता चल जाता हैं की यह एक Trusted Company हैं और आनेवाले दिनों में अच्छी ग्रोथ दिखा सकती हैं। कंपनी के पिछले कुछ रेकाॅर्ड देखें तो वह बढ़िया दिखाई देते हैं।


    यह भी पढ़ें:

    अगर Niit Share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 210 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 220 तक जा सकता हैं।

    NiitStock Price Target 2024

    210-220

    एनआईआईटी शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Niit Share price target 2025) 

    दरसल, यह कंपनी Demerger के बाद दो हिस्सों में बट गई हैं। इस कंपनी को B2B और B2C ऐसे 2 हिस्सों में Demerger कर दिया हैं। इसमें से एक कंपनी आयटी सोल्यूशन प्रोवाइड करती हैं और दुसरी कंपनी सेल्स करियर यानी Students को Training, Teaching, Certificate प्रोवाइड करती हैं। इतना ही नहीं यह इसके साथ Job Provide भी करती हैं।


    अगर Niit Share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 505 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 510 तक जा सकता हैं।

    NiitStock Price Target 2025

    505-510

    एनआईआईटी शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Niit Share price target 2030)

    कंपनी ने अपने कैपिटल को दो कंपनीयों में बांट दिया हैं। अब दोनौ बिजनेस अलग अलग अपना अपना काम चलायेंगी। दिनभदिन कंपनी के क्लाइंट्स में बढ़ोतरी हो रही हैं। अभी 12 क्लांइट ऐंड होने के साथ अब कंपनी के पास 80 से ज्यादा Clients हो गये हैं। इससे लगता हैं आनेवाले दिनों में कंपनी अधिक तेजी से ग्रोथ करनेवाली हैं।

    NiitStock Price Target 2030

    1250-1300

    अगर Niit Share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1250 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1300 तक जा सकता हैं।


    Year

    Share Price Target

    2023 (1st Target)

    155

    2023 (2nd Target)

    160

    2024 (1st Target)

    210

    2024 (2nd Target)

    220

    2025 (1st Target)

    505

    2025 (2nd Target)

    510

    2030 (1st Target)

    1250

    2030 (2nd Target)

    1300

    क्या हमें एनआईआईटी शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Niit Company Buy Good and Bad?)

     जादातर एज्युकेशन सेक्टर या संस्था की बात करें तो वह सालों साल ग्रोथ ही करते दिखाई पड़ते हैं। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती आ रही हैं। कंपनी पर कर्जा देखें तो वह बहुत ही कम या ना के बराबर हैं। अभी अभी कंपनी का डिमर्जर हुआ हैं लेकिन आनेवाले दिनों में यह अच्छा रिटर्न्स दे सकती हैं। लंबे अवधी के लिये यह एक अच्छा शेयर साबित हो सकता हैं।


    यह भी पढ़ें:

    रिस्क (Risk in Niit Share)

    • कंपनी की शेयर होल्डिंग (Pramotors Holdings) देखें तो वह सिर्फ 34.85 % ही हैं यह थोड़ी कम दिखाई देती हैं।

    • कंपनी पर थोड़ा बहुत कर्जा हैं।

    • Demerger के बाद शेयरों में थोड़ी बहुत गिरावट भी नजर आई हैं।


    डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।


    आपको हमारी Niit Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।

    FAQ

    Q: एनआईआईटी को खरिदना क्या सही रहेगा?

    Ans: कंपनी का डिमर्जर हुआ हैं। लंबे अवधी के लिये आप इस शेयर में निवेश करें तो आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं।


    Q: एनआईआईटी क्या करता है?

    Ans: यह कंपनी एक आयटी ट्रैनिंग प्रोवाइड करनेवाली हैं। यह कंपनी साॅफ्टवेयर सोल्यूशन और अलग अलग प्लॅटफाॅर्म पर ट्रेंनिग भी देती हैं।


    Q: एनआईआईटी का मुख्यालय कहां पर हैं?

    Ans: गुड़गांव, भारत


    अन्य पढ़ें:
    Previous Post Next Post