जियो फायनाशियल सर्विसेस शेयर प्राइस टार्गेट | Jio Financial Services Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Jio Financial Services share hindi news | Jio Financial Services | Jio Financial Services Share Price | Jio Financial Services Share Price Target 2023 | Jio Financial Services Share Price Target 2024 | Jio Financial Services Share Price Target 2025 | Jio Financial Services Share Price Target 2030

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की जानकारी (Jio Financial Services Company Full Information)

    Company

    Jio Financial Services Limit 

    Headquarter

    Mumbai

    Sector

    Finance 

    Incorporated

    2023

    Chairman

    K.V.Kamath

    Website

    www.jfs.in

    यह कंपनी एक वित्तिय सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी हैं। यह एक नाॅन बैंकिंग फायनाशियल कंपनी हैं। जो की रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा थी। अब डिमर्जर होके अलग कंपनी बन गई ही। यह कंपनी वित्तीय सेवायें,पेमेंट सोल्यूशन और बीमा प्रदान करती हैं। कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं।


    आज हम जानेंगे कि Jio Financial Services Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Jio Financial Services share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।


    यह भी पढ़ें: रिलायंस शेयर प्राइस टारगेट

    Jio Financial Services India Share Price Target Prediction के बारे में 
    Jio Mukesh Ambani

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Jio Financial Services share price target 2023)

    बिजनेस लोन सर्विस, जियो पेमेंट बैंक, रिटेल फायनांस, रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग और डिजिटल ब्रोकिंग म्युचुअल फंड जैसी सुविधाएं देना इसका मेन बिजनेस हैं। पहले यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंतर्गत ही आता था पर अब डिमर्जर के बाद Jio Financial Services Ltd अलग कंपनी हो गई हैं।


    अगर Jio Financial Services Share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 270 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 300 तक जा सकता हैं।

    Jio Financial Services Stock Price Target 2023

    270-300

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Jio Financial Services share price target 2024)

    अभी फायनांस में जो भी सबसे बड़ी कंपनी का नाम हैं उसमें बजाज फायनांस का नाम सबसे पहले आता हैं। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ही इस बिजनेस में उतरने का बड़ा फैसला लिया हैं। शेयर बाजार फायनांस से जुड़ी सबसे बड़ी कंपनी बजाज फायनांस को यह कंपनी अगर कड़ी टक्कर दे पाती हैं तो आनेवाले दिनों में Jio Financial Services Share Price Future Target बड़ा दिखाई दे सकता हैं।


    अगर Jio Financial Services Share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 380 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 400 तक जा सकता हैं।

    Jio Financial Services Stock Price Target 2024

    380-400

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Jio Financial Services share price target 2025) 

    भारत में डिजिटल बैंकिंग प्रतिशत काफी बढ़ गई हैं आनेवाले समय में भी यह और भी बढ़ेगा। मोबाइल बैंकिंग के जरिये लोग अब ऑनलाईन पेमेंट और लोन निकलवाना पहले से ज्यादा चालु कर दिये हैं। ऑनलाइन मोबाईल पर लोन देनेवाले काफी ऐप्स आये लेकिन बाद में ज्यादातर सरकार ने बंद करवा दिये लेकिन जियो फायनाशियल सर्विसेस जैसी भारतीय कंपनीओ को आगे जाके इसमें काफी फायदा मिलते दिख रहा हैं।


    यह भी पढ़ें:

    अगर Jio Financial Services share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 550 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 560 तक जा सकता हैं।

    Jio Financial Services Stock Price Target 2025

    550-560

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Jio Financial Services share price target 2030)

    जियो ने जब टेलिकॉम सेक्टर में इंट्री ली थी तब आयडिया-एयरटेल और बीएसएनएल जैसी धीमी चल रही कंपनीज को मानो इसने खत्म कर दिया। जिनका मैंनेजमेंट और सर्विसेस अच्छी थी वहीं अब टिकी हुई हैं। अब इस फायनाशियल सर्विसेस सेक्टर में भी लगता हैं Jio अपनी मोनोपॉली बनानी की कोशिश तो जरुर करेंगा।


    Jio Financial Services Stock Price Target 2030

    1400-1500

    अगर Jio Financial Services share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1400 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1500 तक जा सकता हैं।


    Year

    Share Price Target

    2023 (1st Target)

    270

    2023 (2nd Target)

    300

    2024 (1st Target)

    380

    2024 (2nd Target)

    400

    2025 (1st Target)

    550

    2025 (2nd Target)

    560

    2030 (1st Target)

    1400

    2030 (2nd Target)

    1500

    क्या हमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Jio Financial Services Company Buy Good and Bad?)

     यह एक फायनाशियल सेक्टर की कंपनी हैं जो अगर ग्रोथ करती हैं तो आगे जाकर भविष्य में धुम मचा सकती हैं। यह म्युचुअल फंड से जुड़ी भी कंपनी हैं जिसका बिजनेस आज के समय मिलियन डॉलर में पहुंच गया हैं। यह कंपनी मुकेश अंबानीजी की होने के कारण इनको रिसोर्सेज बहुत हैं इसलिये आगे जाके उनको बहुत फायदा मिलेगा। यह कंपनी आगे जाकर बजाज फायनांस, एचडीएफसी फायनेंस को कड़ी टक्कर देने का हुनर रखती हैं। अगर आप लाॅग टर्म के लिये निवेश करना चाहते हैं तो इस कंपनी के बारे में एक बार जरुर सोचे।

    रिस्क (Risk in Jio Financial Services Share)

    • अगर प्रतिस्पर्धी कंपनीयों के सालाना रेवेन्यु देखें तो इस कंपनी से कई ज्यादा दिखाई देता हैं।
    • इस सेक्टर में पहले से कई कंपनीया मौजुद हैं जो की अधिकतम मार्केट पर कब्जा करके बैठे हैं।
    • अगर आखरी कुछ साल का इक्विटी रिटर्न देखें तो वह इतने कुछ खास नही हैं।

    डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।


    आपको हमारी Jio Financial Services share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।

    FAQ

    Q: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को खरिदना क्या सही रहेगा?

    Ans: अगर लंबे वक्त के लिये निवेश करते हैं तो आपको यह स्टाॅक मल्टिबैंगर रिटर्न भी दे सकता हैं।


    Q: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज क्या करता है?

    Ans: यह एक गैर बैंकिंग वित्तीय सेवा देने का कार्य करती हैं।


    Q: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मुख्यालय कहां पर हैं?

    Ans: इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं।


    अन्य पढ़ें:

    Previous Post Next Post