Multibagger Stock Return
शेअर मार्केट में कब कौन-सा शेअर मल्टीबैगर बनकर निकले पता नहीं। अगर हम Multibagger Stocks की बात करें तो सबसे पहले हमारे दिमाग में MRF और Wipro जैसे गिने चुने ही नाम आते हैं। परंतु ऐसे कई शेअर होते हैं जो मल्टीबैगर बन चुके हैं लेकिन हमें पता नहीं है। ऐसे ही स्टॉक के बारे में आज हम बात करेंगे।
हम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की बात करें तो इसकी हालत पतली है लेकिन ऐसा एक शेअर है जिसने बंपर कमाई करके दी हैं। इस दिग्गज कंपनी का नाम (Texmaco) हैं। कुछ दिनों से यह शेअर कमजोर दिख रहा है लेकिन अगर लंबे समय तक देखें तो इसने बहुत ज्यादा रिटर्न दिये हैं।
इसने महज 37,000 के निवेशकों को 1 करोंड रुपए बना दिया हैं। अगर इस Stock की बात करें तो यह सितंबर 2002 को महज 21 पैसे में मिल रहा था अभी यह 58 रुपयों (जनवरी 2023) की भाव पर हैं। यह शेयर अब तक 27600% भाग चुका हैं।
यह भी पढ़ें: टाॅप 10 मल्टीबैगर पेनी शेअर
साल 2022 को यह इसके निचले स्तर यानी ₹50 के आसपास गया था लेकिन कुछ ही महीनों में इसने 92 रुपयों तक के टारगेट अचींव कर लिये लेकिन अभी यह 29 रुपयों के भाव तक गिर चुका हैं।
तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की कैसे एक शेअर हमारे महज कुछ हजार रुपयों के करोंड़ों रुपयें कर सकता हैं। यह एक ही ही बल्की हजारों ऐसे शेअर मौजुद हैं जिन्होंने इसके आसपास या इससे ज्यादा का Share Return अपने निवेशकों को कमाकर दिया हैं।
यह भी पढ़ें: 25 हजार के बन गये 1 करोंड़ रुपयें
FAQ:
Q: मल्टीबैगर स्टॉक क्या है?
Ans: ऐसे शेअर जो अपने निवेश से की गुना रिटर्न देते हैं.
Q: Texmaco कौन से सेक्टर की Company हैं?
Ans:Texmaco Company इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी हैं।
Q: हमें पेनी स्टाॅक्स में निवेश करना चाहिये या नहीं?
Ans: पेनी स्टाॅक्स में कोई फंडामेंटल अथवा टेक्निकल पैरामिटर काम नहीं करता इसलिये यह रिस्क से भरा होता हैं इसलिये हमें ऐसे निवेश से बचना चाहिये.