टाटा स्टील शेअर प्राइस टारगेट हिंदी मे | Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

Tata Steel Limited | Tata Steel Share Price 2023 | Tata Steel Share Price 2024 | Tata Steel Share Price 2025 | Tata Steel Share Price 2030 | Tata Steel Share Price 2040 | Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

    टाटा स्टील कंपनी की जानकारी (Tata Steel Company Full Details)

    Company

    Tata Steel Limited

    Headquarter

    Mumbai, Maharashtra

    Sector

    Steel

    Incorporated

    1907

    Owner

    Jamshedji Tata

    Website

    www.tatasteel.com

    Telegram Channel

    Click Here to Join

    पहले यह कंपनी "Tata iron and Steel Company Limited (Tisco)" नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी भारत में ही नहीं बल्की पुरी विश्व की एक बड़ी कंपनी में से एक हैं। यह भारत के साथ साथ युके, नेदरलैंड जैसे 26 देशों में अपना बिजनेस करती हैं। यह भारत का 7वा सबसे बड़ी ब्रैंड कंपनी हैं।

    Steel

    आज हम जानेंगे कि Tata Steel Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Tata Steel share price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।

    Tata Steel Share Price Target के बारे में
    Telegram

    टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Tata Steel share price target 2023)

    Steel Sector कि भारत के अंदर यह सबसे पुरानी कंपनी हैं। Tata Group की यह एक महत्त्वपूर्ण कंपनी हैं। Tata ग्रुप भारत का सबसे बडे Corporate House में से तिसरे नंबर पर आता हैं। साल 1912 में सबसे पहले कमर्शियल Steel Production इनके ही द्वारा की गई थी। इनके पास 5000 से भी ज्यादा लोग इस कंपनी में काम करते हैं। 


    अगर Tata Steel Share Price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 165 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 170 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: Tata Telecom Stock Price Target

    टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Tata Steel share price target 2024)

     यह एक साल में 34 million tons स्टिल प्रोडूस कर सकती हैं। मोतेरा स्टिडियम जो की अहमदाबाद में सबसे बड़ा स्टिडियम बनाया गया था उसमें Tata Steel ने ही 11000 टन स्टिल का इस्तमाल किया गया था। यह इस सेक्टर में हमेशा आगे थी हैं इसके लिये कंपनी बहुत सारे Acquisition भी करती आ रही हैं इसमें Bhushan Steel का भी नाम आता है जिसकी क़िंमत 35,200 करोंड़ की थी और Corus जो की नेदरलैंड की कंपनी हैं जिसके Market Value 8.1 Billion (2006) थी वो भी इसी ने Acquisition करली थी। ऐसी बहुत सारी कंपनी को इसने Acquisition करी हैं।


    अगर Tata Steel Share Price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 182 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 190 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: Tata Power Stock Price Target

    टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Tata Steel share price target 2025)

    यह 50 देशों में यह कंपनी Function करती हैं और 26 से ज्यादा देशों में इनके Operational Plant मौजुद हैं। इसके पास 19.2 MTPA कैपेसिटी भारत, 12.4 MTPA युरोप और 2.2 MTPA कैपेसिटी साउथ-ईस्ट एशिया के अंदर मौजुद हैं। इसका जादातर बिजनेस भारत, युरोप और साउथ-ईस्ट एशिया में फैला हुआ हैं। इनके काम के लिये ज्यादातर Coal का इस्तमाल होता हैं जो कि Jhariya Group और West Bakaro Group से लेती हैं। 


    अगर Tata Steel share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 320 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 340 तक जा सकता हैं।

    टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Tata Steel share price target 2030)

    इनका नेटवर्क बहुत अच्छा है इसमें 25 Sales Offices, 14600 से ज्यादा डिलर्स, 262 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर मौजुद हैं। अगर इनके आनेवाले रेवेन्यू की बात करें तो सबसे ज्यादा Tata Steel India से 33% , युरोप से 29% और Tata Steel Long Product से 2% , Bemnipal Steel से 11% का रेवेन्यू इसका महत्त्वपूर्ण भाग है जिससे इसे ज्यादा Revenue आता हैं।


    अगर Tata Steel share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 550 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 570 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: Tata Motors Stock Price Target

    टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2040 में कितना जायेगा? (Tata Steel share price target 2040)

    अगर इसके Tata Steel Customer की बात करें तो यह मेनली 4 सेक्टर से आते हैं Agriculture, Automotive, Construction और Industrial & Engineering से आते हैं। डोमेस्टिक सेगमेंट के अंदर इनका सबसे ज्यादा Sales निकल कर आता है। अलग अलग सेक्टर में अब Tata Steel Entry कर रही हैं और साथ में यह अपने बिजनेस को Expand भी कर रही हैं। 

    अगर Tata Steel share price Target 2040 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1900 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 2000 तक जा सकता हैं।


    Year

    Share Price Target

    2023 (1st Target)

    165

    2023 (2nd Target)

    170

    2024 (1st Target)

    182

    2024 (2nd Target)

    190

    2025 (1st Target)

    320

    2025 (2nd Target)

    340

    2030 (1st Target)

    550

    2030 (2nd Target)

    570

    2040 (1st Target)

    1900

    2040 (2nd Target)

    2000

    क्या हमें टाटा स्टील शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Tata Steel Company Buy Good and Bad?)

    Tata Steel Ashiyana जैसे ऑनलाईन प्लॅटफाॅर्म के जरिये कंपनी Online home building Platform पर भी काम कर रही हैं। Tata Steel Recycling Business भी चालु किया है क्योंकी इसकी डिमांड दिन भी दिन बढ़ती जा रही हैं। इतना ही नहीं Services and Solutions Business को भी इसने चालु किया था जिसके अंतर्गत Tata Pravesh Brand भी लाया है जिससे टाटा अपने ग्राहकों तक पोहचने की कोशिश कर रहा हैं जिससे यह लाईट स्टिल बेचता हैं। Ratan Tata जी का नाम भारत में लोगों के दिलों में बसा हैं यह इन्वेस्टर्स को हमेशा आकर्षित करता रहता हैं। Tata Group जितना बड़ा Brand हैं उतना ही इनकी कंपनी या बड़ी बड़ी हैं जिसमें हर कोई बिना सोचे ही निवेश कर सकता हैं। कंपनी अच्छा खासा Dividend Yield देती आ रही हैं। Tata Steel Profit Growth भी अच्छा दिखाई देता हैं।


    यह भी पढ़ें: Sail Stock Price Target

    टाटा स्टील शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (Tata Steel Share Risk Factors Analysis)

    • कंपनी Interest Cost को Capitalizing करती दिखाई दे रही हैं।

    डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।


    आपको हमारी Tata Steel share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।


    FAQ

    Q: Tata Steel Dividend देती हैं?

    Ans: हां, यह समय समय पर अपने शेअर होल्डर्स को डिविडेंड देती आ रही हैं।


    Q: क्या टाटा स्टील में निवेश करना अच्छा है?

    Ans: यह सबसे बड़ी स्टिल उद्योग में अग्रणी कंपनी हैं आप इसमें लंबे अवधी के लिये निवेश की सोच सकते हैं।


    Q: Tata Steel Technology की Official Website कौन सी हैं?

    Ans: www.tatasteel.com


    Q: क्या Tata Steel कौन-कौन से अन्य उत्पाद हैं?

    Ans: टाटा स्ट्रक्चर टाटा स्टीलियम, टाटा टिस्कोन, टाटा प्रेसिजन ट्यूब, टाटा फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन, टाटा स्टील इंडस्ट्रियल बाय-प्रोडक्ट्स मैनेजमेंट डिवीजन (IBMD), टाटा पाइप्स टाटा विरोन कच्चा माल और जिम्मेदार खनन टाटा शक्ति,ऑटोमोटिव स्टील्स, टाटा एग्रीको, टाटा बियरिंग्स, टाटा एस्ट्रम गैल्वानो इत्यादी.


    अन्य पढ़ें:

    Previous Post Next Post