कम समय में चाहते हैं ज्यादा मुनाफा, तो आप इस ट्रेडिंग स्टेटर्जी का कर सकते है इस्तमाल | Best Option Trading Strategies That Every Trader Should Know 2023

    Intraday Trading Strategy:

    दोस्तों, अगर हम YouTube पर जाये या अन्य किसी प्लॅटफाॅर्म पर हमें टिप्स और स्ट्रेटजी बहुत सुनने को मिल जाती है लेकिन हम उससे पैसे नहीं कमा पाते क्योंकी हम स्टेटर्जी को ही समझ नहीं पाते, बिना समझे हम Impliment करने लग जाते हैं। लेकिन आज हम आपको विशाल मालकन द्वारा बताई गई एक ऐसी स्टेटर्जी बताने वाले हैं जिसने बहुत लोगों को अच्छे रिटर्न कमा कर दिये हैं। अगर आपको तभी समझ आयेगा जब यह आर्टिकल आप पुरा पढ़के उसे Backtest करेंगें। लेकिन मेरे हिसाब से यह स्टेटर्जी मेरे लिये हमेशा काम करती हैं।

    Computer Mobile

    स्टेटर्जी लाॅग टर्म के लिये हैं या इंट्राडे के लिये?

    दरसल यह Long Term के लिये भी काम करती हैं और छोटे अवधी अथवा इंट्रा-डे के लिये भी काम करती हैं लेकिन इसकी Accuracy Long Term के लिये ज्यादा अच्छी हैं, जितना टाईम फ्रेम बढ़ा उतना इसके चलने के चान्सेस ज्यादा हो जाते हैं।

    Telegram


    यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर बैंकिंग शेअर


    स्टेटर्जी का नाम?

    विशाल मालकनजी ने यह स्टेटर्जी बहुत बार बताई हैं जिसका विडिओ आपको निचे भी मिल जायेगा अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो वह विडिओ आप देख सकते हो। इसका नाम हैं ग्रैंडफादर, फादर, सन स्टेटर्जी। अपने कई सेशन में उन्होंने इसे काफी अच्छे से बताया हैं जो की मैं भी आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।


    यह भी पढ़ें: अच्छे शेयर कैसे खरिदे?


    इंडिकेटर कौनसा इस्तमाल करना हैं?

    इसके लिये आप एक ही इंडिकेटर इस्तमाल करना हैं, जी हां आपने सही सुना आपको एक ही इंडिकेटर इस्तमाल करना हैं जो की RSI ( Relative Straight Indicator) नाम का हैं।


    स्टेटर्जी सेंटिंग क्या करनी हैं?

    Statergy Chart

    यह बहुत आसान हैं कोई भी कर सकता हैं। इसके लिये आपको आपका जो भी ब्रोकर हैं उस प्लॅटफाॅर्म पर आपको कोई भी एक कंपनी का चार्ट खोल देना हैं और अब आपको इंडिकेटर ऑप्शन पर जाना हैं। इसमें आपको RSI (Relative Straight Indicator) को चुनना हैं। डिफाॅल्ट यहां आपको कुछ सेटिंग दि रहेंगी उसे आपको बदलना हैं। आपको Overbought को 80 कि जगह 60 करना हैं और Oversold को 20 की जगह 40 कर देना हैं और सेटिंग सेव कर देनी हैं। इतनी ही सेटिंग आपको करनी हैं। अब आपको 3 अलग अलग टाईम फ्रेम बदलना हैं यह आपको आगे हम बतायेंगे


    यह भी पढ़ें: जेरोधा काईट हिंदी में जानकारी

    पुरी स्टेटर्जी ऐसे काम करती हैं?

    आपको ऊपर बताई गई सब सेटिंग करनी हैं उसके बाद आपको ऐसे शेअर ढुंढने हैं जिसका Monthly, Weekly की RSI Value 60 के ऊपर हो और 1 Day कि RSI 40 के ऊपर जा रही हो या 40 के आसपास भी होगी तो भी चलेगा। ऐसे शेअर में आपको इंट्री लेनी हैं।

    Trading Stategy

    अगर आपको Short करना हैं तो इसका उल्टा मतलब Monthly, Weekly की RSI 40 के नीचे होनी चाहिये और Day कि RSI 60 की नीचे आ रही हो या 60 के आसपास हो तब आप इसे Short कर सकते हैं।


    यह भी पढ़ें: करोड़पती शेअर के बारे में


    क्या यह इंट्रा-डे ट्रेडिंग या शाॅर्ट अवधी के लिये चलेगा?

    जी हा, यह शाॅर्ट टर्म और इंट्रा-डे के लिये भी चलेगा परंतु आपको तीनों टाईम फ्रेम बदलने होंगे इंट्रा-डे के लिये आप Monthly, Weeklyऔर Day की बजह Weekly, Daily और 1 Hour का भी टाईम फ्रेम ले सकते हैं।

    लेकिन मेरा अनुभव हैं की यह जितना बढा टाईम फ्रेम होगा उतना ही यह अच्छा रिसल्ट देगा।


    डिस्क्लेमर: यह स्टेटर्जी मैंने इस्तमाल की हैं और मुझे इससे काफी अच्छे रिसल्ट मिले हैं। लेकिन यह आर्टिकल मैंने सिर्फ एज्युकेशन के लिये लिखा गया हैं। अगर आप कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार का सलाह अवश्य लें।



    FAQ

    Q: शेयर मार्केट में आर एस आई क्या होता है?

    Ans: RSI मतलब Relative Strength Indicator होता हैं


    Q: क्या हम Trading Platform Indicator पर भरोसा कर सकते हैं?

    Ans: नहीं, यह इंडिकेटर हमे मुव्हमेट होने के बाद इंडिकेट करते हैं वह हमें एक प्रकार से सिग्नल देने का काम करते हैं इसपर पुरा भरोसा करके ट्रेंड अथवा निवेश करना ग़लत होगा।


    Q: शेयर मार्केट में सबसे अच्छा इंडिकेटर कौन सा है?

    Ans: वैसे तो बहुत सारे हैं लेकिन ज्यादातर लोग Simple Moving Average का इस्तमाल करते हैं।


    अन्य पढें:
    Previous Post Next Post