3M India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी कमाई | 3एम इंडिया शेअर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025, 2030

3M India Limited |  3M India Share Price | 3M India Share Price Target 2023 | 3M India Share Price Target 2024 | 3M India Share Price Target 2025 | 3M India Share Price Target 2030 | 3M India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

3एम इंडिया कंपनी की जानकारी (3M India Company Details)

Company

3M India Limited

Headquarter

Minnesota,USA

Industrys

Industrial Equipment Company

Incorporated

1987

Director

Ramesh Ramadurai

Website

www.3mindia.in

3M India कंपनी USA 3M Company की Subsidiary Company में से एक हैं। यह कंपनी 4 महत्वपूर्ण सेगमेंट में काम करती हैं, Safety and Industrial, Transportation and Electronics, Health Care and Consumer। अहमदाबाद, पुणे, बैंगलुरू में इसका Manufacturing Facilities अवेलेबल चालु हैं। बैंगलोर में इसका R & D Department भी मौजुद हैं। 

3m India mask

आज हम जानेंगे कि 3M India Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके 3M India share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।

3M India Share Price BSE के बारे में :

    Telegram

    3एम इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (3M India share price target 2023)

    हाल ही में Company के Quarterly Results काफी अच्छे आये हैं इसलिये कंपनी में बड़े Volume के साथ तेजी देखने को मिली हैं। बहुत से Finance Expert का यहां तक कहना है की यह 3M India Share अगला MRP होनेवाला हैं। बहुत से ब्रोकर ने इसमें निवेश करने की सलाह दी हैं।

    अगर 3M India share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 2550 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 2617 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: 25 हजार के बने 50 हजार

    3एम इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (3M India share price target 2024)

    कंपनी हाल ही में प्रती शेअर साडे 800 रुपयों का Dividend देनेवाली हैं। इस खबर से ज्यादातर यह शेअर बहुत Trend में और हर एक के जुबान पर दिख रहा हैं। 

    अगर 3M India share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 2912 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 3140 तक जा सकता हैं।

    3एम इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (3M India share price target 2025)

    कंपनी उस समय चर्चा में आई थी जब कोविड का समय चल रहा था और N95 के मास्क सब जगह बिक रहे थे वह उनकी इनकी ही देन थी। इस Share में liquidity बहुत कम रहती हैं। अगर लेना हैं तो आप थोड़ी देर इंतजार करें और 20,000 के नीचे ही इसे अक्युमलेट करें और अगर आप लंबे यानी 3-4 साल के लिये कम से कम लेनेवाले हैं तो बढ़िया रहेगा। short term के लिये तो मैं इसे Recommend नहीं करुंगा।

    अगर 3M India share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 3945 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 3955 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: LIC Multicap Mutual Fund Scheme

    3एम इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (3M India share price target 2030)

    कंपनी लगभग Dept Free हैं यानी कंपनी के ऊपर कोई कर्जा नहीं हैं। कंपनी की Performance काफी अच्छी दिखाई देती हैं। कंपनी के पास बहुत डायवर्स प्रोडक्ट मौजुद हैं। कंपनी काफी सालों से भारत में बिजनेस कर रही हैं। हर महिने भर गिरावट में इसमें निवेश करते रहें।


    अगर 3M India share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 7537 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 7643 तक जा सकता हैं।

    Year

    Target

    2023 (1st Target)

    2550

    2023 (2nd Target)


    2617

    2024 (1st Target)


    2912

    2024 (2nd Target)

    3140

    2025 (1st Target)


    3945

    2025 (2nd Target)

    3955

    2030 (1st Target)


    7537

    2030 (2nd Target)

    7643

    क्या हमें 3एम इंडिया शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( 3M India Company Buy Good and Bad?)

    कंपनी की Fundamental काफी अच्छी हैं। अभी देखें तो 3M India Company Share Price महंगा हैं लेकिन थोड़ी थोड़ी गिरावट पर आप Buying करते जावो यह बढिया रहेगा। कंपनी काफी पुरानी हैं और 3M India Market Cap भी बढ़िया दिखाई दे रहा हैं। अगर आप 3-4 साल तक कम से कम निवेश कर सकते हैं तो अवश्य करें Short Term के लिये मैं ना ही कहुंगा।


    यह भी पढ़ें: अच्छे शेअर कैसे चुनें

    3एम इंडिया शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (3M India Share Risk Factors Analysis)

    • Company Valuation थोड़ी ज्यादा हैं।
    • कंपनी अपने Repeated Profit दिखा रही हैं और कोई Dividend Payout भी नहीं कर रहीं।
    • पिछले 5 साल का रेकाॅर्ड देखें तो कंपनी का Delivered Sales Growth उतना अच्छा नहीं रहा हैं।
    • Equity Return भी उतने बढ़िया नहीं हैं

    यह भी पढ़ें: बिना इंडिकेटर के ट्रेंड कैसे करें?

    डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।


    आपको हमारी 3M India share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।


    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।


    FAQ

    Q: 3एम इंडिया कंपनी किस सेगमेंट में काम करती हैं?

    Ans: Safety and Industrial, Transportation and Electronics, Health Care and Consumer सेगमेंट में काम करती हैं।

    Q: 3एम इंडिया कंपनी का गठन किस साल हुआ था?

    Ans: साल 1987

    Q: 3एम इंडिया का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?

    Ans: Minnesota,USA में

    Q: 3M India किस कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी हैं?

    Ans: यह USA की 3M Company की Subsidiary Company हैं।


    अन्य पढ़ें:
    पारस डिफेंस शेअर टारगेट
    Previous Post Next Post