IKAB Securities Share Price | IKAB Securities & Investment ltd Share Price | Best Multibagger Stocks for 2022 | Crorepati Stock | Multibagger Stock 2022
आपने सुना होगा Long term Investment में Share Market सें अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं लेकिन इतने जादा रिटर्न्स भी मिल सकते हैं यह कोई Expect नहीं करता लेकिन बहुत से लोंग सही वक्त निवेश करके अपनी किस्मत बदल देते हैं। आज हम ऐसे ही एक Stock की जानकारी देंगे जिसने 2 दशक इतने Returns दिये हैं जितने आप सपने में भी सोचा नहीं होगा। तो चलिये जानते हैं इस Share के बारें में पुरी डिटेल्स।
कौन सा हैं वो मल्टीबैगर शेअर? (Multibagger Stock)
आपने सुना होगा Titan Share, MRF Share, Wipro Share के बारे में की अक्सर सुना होगा लेकिन ऐसे बहुत से शेयरों के बारे में खबरें हमको ज्यादा देखने को नहीं मिलतें। तो आज हम बात करनेंवाला शेयर का नाम हैं IKAB सिक्युरिटीज एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (IKAB Securities and Investment Limited)।
इकाब सिक्युरिटीज शेअर प्राइस (IKAB Securities Share Price)
अभी IKAB Securities Share Price को देखें तो वह 1000 (Oct 2022) के पार चला गया हैं। जब यह IKAB Securities Share BSE Listed हुआ था तब 2004 में इसकी Share Price 2.60 रुपयें इतना था। इस IKab Securities Stock Price को देखकर ही आपको पता चल जायेगा की कितना ज्यादा यह बढां हैं और अगर किसी व्यक्ती ने अगर साल 2004 में ही Comapny Fundamentals देखकर इसमें निवेश किया होता तो आज उसे कितने प्रतिशत का फायदा होता।
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के 9 इन्वेस्टमेंट फंडे
शेअर रिटर्न्सं (IKab Securities Share Returns)
कुछ महज हजारों के निवेश से करोड़पती बन सकता हैं यह शेअर मार्केट बार बार साबित करता रहता हैं। पहले, आज और कल हमेशा आपको मार्केट में Multibagger Stock नजर आते रहेंगें आपको सिर्फ पहचानना आना चाहियें।
अगर 18 साल की बात करें तो IKAB Securities and Investment Limited में लगभग 40,244% का रिटर्न दिया हैं। अगर उस वक्त किसीने इसमें महज 25,000 रुपयों का निवेश किया होता और उसे आज के वक्त तक Hold किया होता तो वह 1 करोंड़ रुपयें बन जाते। हजारों का निवेश करनेवाला व्यक्ती आज करोंड़पती होता।
5 साल में कितने रिटर्न्स (5 Year Returns)
अगर दशक की बात छोड़ भी देते हैं और अगर महज आप एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपयें निवेश करते तो भी इसने आपको 1722% रिटर्न से आज के उसके वक्त तक 18 लाख रुपयें बना दिये होतें। पिछले कुछ दिनों में इसमें गिरावट आई हैं लेकिन इतने तगड़े Return देने के बाद Stock को थोड़ा तो करेक्शन करना लाजिमी हैं। यह हुई बात सिर्फ एक साल की।
जब मैं यह आर्टिकल लिख रहा हुं (अक्टूबर 2022) से बीते 5 साल में इसने 6,016.33 प्रतिशत का रिटर्न्सं दिया हैं। यानी अगर किसीने इस दौरान 1 लाख रुपयें IKAB Securities में लगाये होते तो इसकें आज के समय 61 लाख रुपयें बन जातें।
यह भी पढ़ें: Gold में निवेश करना सही या ग़लत?
इकाब सिक्युरिटीज एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (IKAB Securities and Investment Limited Company Details)
इनका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं। यह एक नाॅन बैंकिंग फायनांस कंपनी (NBFC) हैं। यह आरबीआई के पास रजिस्टर हैं। यह Financial Services देने का काम करती हैं। हाल ही में कंपनी ने मैंनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। देखते हैं आनेवाले दिनों कंपनी कैसा पर्फार्मेंस देगी।
यह भी पढ़ें: इन्वेस्टमेंट कहा पर करें?
FAQ
Q: Multibagger Stock क्या होता हैं?
Ans: यह ऐसा Stock होता हैं जो आपके निवेश को कई गुना रिटर्न्स देते हैं।
Q: IKAB Securities and Investment क्या एक मल्टीबैंगर शेअर हैं?
Ans: जी हां, इसें आप एक मल्टीबैंगर शेअर कह सकते हैं।
Q: IKAB Securities कंपनी कौन से सेक्टर की कंपनी हैं?
Ans: यह Financial Services Sector की कंपनी हैं।
Q: IKAB Securities and Investment Limited का Headquarter कहा पर हैं?
Ans: मुंबई, महाराष्ट्र में इसका मुख्यालय हैं।