India Cement Limited | India Cement ltd share price | India Cement Share Price 2022 | India Cement Share Price 2024 | India Cement Share Price 2025 | India Cement Share Price 2030 | India Cement Share Price Target 2022, 2024, 2025, 2030 | Is India Cement debt free? | इंडिया सीमेंट लिमिटेड | इंडिया सीमेंट शेअर किंमत लक्ष
इंडिया सीमेंट कंपनी की जानकारी (India Cements Limited Company)
यह एक सीमेंट निर्माण/उत्पाद कंपनी हैं। इस कंपनी को ICICI Board के पुर्व अध्यक्ष N Shrinivasan इसे चला रहे हैं। इस Company की स्थापना साल 1946 में हुई थी। इसका हेडक्वार्टर चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित हैं। शंकर सींमेंट, कोरोमंडल सीमेंट, रासी गोल्ड सीमेंट यह India Cement के स्वामित्व वाले ब्रॅड हैं। इतना ही नहीं इंडिया सीमेंट के पास साल साल 2008 से साल 2014 तक Indian Premier league के Chennai super kings Team का भी स्वामित्व था।
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के India Cement Limited Company Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके India Cement share price Target 2022 2024 2025 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं। तो चलिये जानते हैं India Cement ltd share price target के बारे में हमारी Analysis की बाते।
अगर आप शेअर मार्केट में नये हैं और आप फ्रि में शेअर मार्केट सीखना चाहते हैं तो हमारे Share market for Beginners यह लिस्ट आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
इंडिया सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2022 में कितना जायेगा? (India Cement share price target 2022)
Company अपने प्रोडक्शन कंप्यासिटी बढ़ाने के लिये काफी जोर देती दिख रही हैं। देश में अलग अलग जगह कंपनी अपने युनिट्स को बढ़ा रही हैं। इतना ही नहीं मौजुदा प्लांट में भी Capacity बढ़ातें दिख रही हैं। सरकार के निर्णयों से Infrastructure Sector में काफी तेजी आने की संभावना दिख रही हैं अगर ऐसा होता हैं तो सीमेंट की डिमांड काफी तेजी से बढ़नेवाली हैं।
अगर India Cement share price Target 2022 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 330 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 340 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: How to Select Good Stocks in Hindi
इंडिया सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (India Cement share price target 2024)
कंपनी अपना Fixed Cost और उसके साथ Labour Cost को भी कम करते दिख रही हैं यह करने के लिये बड़े बड़े फैसले लेते कंपनी प्रयास कर रहीं हैं। Sales को बढ़ाने हेतु अलग अलग डिलर के साथ कंपनी कार्य करते नजर आ रही हैं। इसलिये आनेवाले दिनों में India Cements Sales Growth में सुधार आते दिख सकता हैं।
अगर India Cement share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 580 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 590 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Piramal Enterprises Future Target Price Prediction
इंडिया सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (India Cement share price target 2025)
हालाकी कंपनी अभी भी जादातर बिजनेस दक्षिण भारत में ही करती हैं लेकिन धीरे धीरे कंपनी अपना बिजनेस और भी क्षेत्रों में मजबुत करते दिख रही हैं। कंपनी अब अपने Distribution Network को फ़ैलाने में फोकस करते दिख रही हैं जैसे जैसे यह होता जायेगा कंपनी ग्रो करती जायेगी और Profit और Revenue भी बढ़ेगा।
अगर India Cement share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 1140 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1155 तक जा सकता हैं।
इंडिया सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (India Cement share price target 2030)
देश में देखा जायें तो Infrastructure Sector तेजी से ग्रोथ करते दिख रहा हैं और आगे भी ऐसी ही दिखेगा। बड़े बड़े निवेशक बड़ी मात्रा में इस सेक्टर में निवेश करते दिख रहें हैं। कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट को तयार करती हैं। कंपनी को पुरे देशभर में एक बड़े ब्रॅड के तहत पहचान मिली हुई हैं।
अगर India Cement share price Target 2030 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 3500 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 3700 तक जा सकता हैं।
इंडिया सीमेंट शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (India Cement Share Risk Factors Analysis)
- कंपनी का Interest Coverage Ratio कम दिखाई देता हैं।
- पिछले कई सालों का रेकाॅर्ड देखें तो Sales Growth आंकड़े इतने भी अच्छे नहीं हैं।
- सबसे चींताजनक बात यह हैं की India Cement Pramotors Holdings कम हैं।
- ROE (Returns on Equity) काफी कम हैं।
- Ultratech Cement, Ambuja Cement जैसी बड़ी बड़ी कंपनीया इसके Computator Company हैं।
India Cement MP Plant Deal में Ultratech Cement हैं सबसे आगे
डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।
आपको हमारी India Cement share Price Target 2022 2024 2025 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: इंडिया सीमेंट कंपनी कौन से सेक्टर में काम करती हैं?
Ans: सीमेंट निर्माण/उत्पाद क्षेत्र
Q: इंडिया सीमेंट का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: चेन्नई, तमिलनाडु
Q: India Cement की Peer Company's कौन सी हैं?
Ans: Ultratech Cement, Ambuja Cement और Shree Cement इत्यादी
Q: India Cement की शुरवात किस साल हुई थी?
Ans: साल 1946 में
Bharat Dynamics Future Target Price Prediction