Adani Transmission Limited | Adani Transmission Share Price Target | Adani Transmission Share Price 2023 | Adani Transmission Share Price 2024 | Adani Transmission Share Price 2025 | Adani Transmission Share Price 2030 | Adani Transmission Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
अदानी ट्रांसमिशन कंपनी की जानकारी (Adani Transmission Company Profile)
अदानी ट्रांसमिशन कंपनी एक Power Utility Company हैं। इस कंपनी की शुरवात साल 2013 में हुई थी। इसका Headquarter अहमदाबाद में स्थित हैं। यह भारत में संचालित सबसे बड़ी Private Sector विद्युत पारेषण कंपनी हैं। आपको बता दें की इस कंपनी के फाऊंडर गौतम अड़ानी हैं जो की अभी Asia के नंबर 1 और पुरी दुनिया में Richest Person हैं।
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Adani Transmission share price Target 2023 2024 2025 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कौन सा शेयर खरिदें?
अदानी ट्रांसमिशन शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Adani Transmission share price target 2023)
Adani Transmission Company का प्लान हैं की 20,000 ट्रांसमिशन पाईपलाईन लगाने का काम पुर्ण हो जो की अभी पुरा होता दिख रहा रहा। यह Power Transmission और Distribution की एक बड़ी कंपनी में एक हैं। यह भारत की ऐसी पहली कंपनी हैं जिसने HVDC Transmission लाईन बनानेवाली कंपनी हैं।
Adani Share Price Target 2023 की बात करें तो इसका पहला टारगेट 3536 और दुसरा टारगेट 3613 निकलकर आया हैं।
अदानी ट्रांसमिशन शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Adani Transmission share price target 2024)
कंपनी बाकी के भी अनेक बिजनेस में अव्वल Position पर हैं। इस Company के पास 30 से भी जादा Distributor Customers हैं। कंपनी के सिर्फ मुंबई में ही 2000 मेगावॉट की Transmission Line लगाई हैं। अगर आनेवाले दिनों में Company Management अच्छे फैसले लेने में सफल रहती हैं तो आगे Adani Transmission Stock में बहुत ज्यादा उछाल हमें देखने को मिल सकता हैं।
Adani Share Price Target 2024 की बात करें तो इसका पहला टारगेट 3968 और दुसरा टारगेट 4062 निकलकर आया हैं।
यह भी पढ़ें: मुफ्त में शेअर मार्केट सीखें
अदानी ट्रांसमिशन शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Adani Transmission share price target 2025)
Valuation के हिसाब से कंपनी अभी थोड़ी Overvalued दिख रहीं हैं। Company Management काफी अच्छा हैं। कंपनी लगातर अपने Business को बढ़ातें दिख रही हैं।कंपनी एक्वीजीशन से काफी फायदा हो इसके बारे में सोच रहीं हैं। Electricity Transmission एक ऐसा Business हैं जो की Future के हिसाब से अच्छा Sector हैं।
Adani Share Price Target 2025 की बात करें तो इसका पहला टारगेट 4764 और दुसरा टारगेट 4783 निकलकर आया हैं।
अदानी ट्रांसमिशन शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Adani Transmission share price target 2030)
कंपनी का मार्केट कैप 283,993 करोंड़ से ज्यादा का हैं। कंपनी अपने सेक्टर में Market Leader हैं। यह एक Large Cap Company होने के कारण Long Term Investment करें तो आपको यहां अच्छे Stock Returns देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं Adani Transmission बहुत सी Subsidiary कंपनी या भी देखती हैं। Adani Group की कंपनी हैं तो इनकी Financial हालत भी काफी अच्छी दिखाई पड़ती हैं।
Adani Share Price Target 2030 की बात करें तो इसका पहला टारगेट 8000 और दुसरा टारगेट 8500 निकलकर आया हैं।
अदानी ट्रांसमिशन शेयर प्राइस टारगेट (Adani Transmission Share Price Target Table)
क्या हमें अदानी ट्रांसमिशन शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Adani Transmission Company Buy Good and Bad?)
फिलहाल Company Cash Flow तेजी से बढ़ता दिख रहा हैं। कंपनी अपने Operating Margins को लगातार बढा रही हैं। इस सेक्टर में Peer Comapny. Compitation की बात करें तो वह ना के बराबर हैं। एक प्रकार से इसकी Monopoly चल रही हैं ऐसा आप कह सकते हैं। अगर भारत की बात करें तो Power Demand दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही हैं। अगर हम बाहरी देशों से तुलना करें तो Power की खपत अभी बहुत कम हैं तो भविष्य में काफी अवसर Share Price में देखने को मिल सकतें हैं। Electric Appliances जैसे जैसे बढ़ेंगे वैसे वैसे Power की डिमांड बढ़ेंगी यह तय हैं। कंपनी के पिछले कुछ सालों की Sales Growth देखें तो वह काफी बढ़िया हैं। लंबे अवधी के लिये आप इसमें निवेश करने की सोच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंट्राडे के लिये 7 टिप्स
अदानी ट्रांसमिशन शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (Adani Transmission Share Risk Factors Analysis)
- कंपनी पर थोड़ा बहुत कर्जा हैं। Depth to Equity Ratio लगभग 10.11 हैं।
- Promotors के कुछ प्रतिशत Share Pledge दिखाई पड़ रहें हैं।
- Company कोई Dividend नहीं दे रहीं।
- मंहगी share Price दिखाई देती हैं।
डिस्क्लेमर: हम आपको शेअर खरिदने की अथवा बेचने की सलाह नहीं देतें यह आर्टिकल Education Purpose के लिये लिखा गया हैं। इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।
आपको हमारी Adani Transmission share Price Target 2023 2024 2025 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
FAQ
Q: अदानी ट्रांसमिशन कंपनी किसमे काम करती हैं?
Ans: कंपनी Power Utility Company का काम करती हैं
Q: अदानी ट्रांसमिशन का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: अहमदाबाद, गुजरात
Q: अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट कौन-सी हैं?
Ans: www.adanitransmission.com
Q: Adani Transmission के संस्थापक कौन हैं?
Ans: गौतम अड़ानी
Q: अदानी ट्रांसमिशन कंपनी किन राज्यों में काम करती हैं?
Ans: गुजरात, राजस्थान, बिहार और झारखंड के अलावा कंपनी अन्य 13 राज्यों में ऑपरेट करती हैं
Q: अदानी ट्रांसमिशन Divided देती हैं?
Ans: नहीं