BDL Share | Bharat Dynamics Limited | Bharat Dynamics Share Price | Bharat Dynamics Share Price 2023 | Bharat Dynamics Share Price 2024 | Bharat Dynamics Share Price 2025 | Bharat Dynamics Share Price 2030 | BDL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
भारत डायनामिक्स कंपनी की जानकारी (Bharat Dynamics Limited Company Profile)
भारत डायनामिक्स लिमिटेड कंपनी शस्त्र उद्योग में काम करती हैं। इसकी स्थापना साल 1970 में हुई थी। इसका मुख्यालय हैदराबाद भारत में स्थित हैं। इसे सार्वजनिक उपक्रम के रुप में इसें रक्षा मंत्रालय के अधीन रखा गया हैं। दरसल इसे भारत सशस्त्र सेनाओं के लिये प्रक्षेपास्त्र प्रणाली और इनसे जुड़े रक्षा उपकरणों को बनाने के लिये स्थापित किया गया हैं। यह अनेक प्रकार के मिसाइल और इनसे जुड़े उपकरण तैयार करने का काम करता हैं।
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Bharat Dynamics share price Target 2023 2024 2025 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
भारत डायनामिक्स शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (Bharat Dynamics share price target 2023)
भारत सरकार आत्मनिर्भर और Make in India के तहत हमारी भारत सरकार कि तरफ से इस सेक्टर को बुस्ट यानी बढ़ावा दिया जा रहा हैं। साल 2022 में राज्य के स्मावित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी रिलेटेड Stocks किंमत 90% से ज्यादा बढ़ गयें थें। Indian Government अब ज्यादा से ज्यादा Local for Vokal यानी Local Manufacturing को बढ़ावा देती दिख रहीं हैं। भारत गवर्मेंट चाहती हैं कि बाहरी देशों से आनेवाले आयात को कम करें और आत्मनिर्भर भारत कि तरफ दौड चालु रहें। तो इसलिए आनेवाले दिनों में इस सेक्टर में काफी ग्रोथ कि संभावना देखने को मिल सकती हैं।
अगर Bharat Dynamics share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 905 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 915 तक जा सकता हैं।
भारत डायनामिक्स शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (Bharat Dynamics share price target 2024)
दुनियाभर में रुस-युक्रेन , चायना-तैवान, भारत-पाक जैसे अनेकों तनाव हमेशा ही चलता आ रहा हैं इसलिये हर एक देश अपना Defence Budget को बढ़ाता हि रहता हैं और हाल ही में भारत ने भी ऐसा हि किया हैं इसलियें ऐसी सिचुएशन को देखें तो आनेवाले समय में इस BDL Stock में नहीं बल्की पुरे Defence Sector में ही तेजी देखने को मिल सकती हैं। इसलिये अगर आप देखेंगे तो ज्यादातर Brokarage Company और Mutual Funds वालें ऐसी सेक्टर पे हि Investment करना पसंद करते हैं। तो अगर Defence Sector Company's Growth होंगी तो Stock Price भी हमें बढ़तें हुयें देखने को मिल जायेंगे।
अगर Bharat Dynamics share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 1146 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1165 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: जेरोधा क्या हैं?
भारत डायनामिक्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (Bharat Dynamics share price target 2025)
आपको मालुम हि होगा की Indian Government ने आत्मनिर्भर भारत और Make in India के तहत 100 Products कि सुची जारी कि थी उसमें नौसाना के Helicopter, बिना मानव हवाई जहाज, Lite Tank और जहाज रोधी Missiles भी शामिल हैं। हालही में भारत डायनामिक्स कंपनी को मेक इन इंडिया के तहत क्योंकर MNT tank Missile का लगभग 3030 करोंड़ का Project भी मिला था जो कि अगले 3 सालों तक पुरा करके देना हैं। इसलिये अगर देखें तो कंपनी के लिये भविष्य में अच्छा स्कोप दिखाई दे रहा हैं।
अगर Bharat Dynamics share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 1352 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1366 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Tesla, Amazon, Apple Company के शेअर कैसे खरिदे?
भारत डायनामिक्स शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (Bharat Dynamics share price target 2030)
रक्षा के लिये हमारा देश अब बाहरी देशों पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहता। हाल ही में रक्षा बजेट में भारत गवर्नमेंट नें अपना बजेट 10% से ज्यादा बढाया हैं। आकाश वेपन सिस्टम, काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम, मिलन 2टी, कोंकुर्स एम, टोरपेडो एडवांस लाईटवेट, वरुणअस्त्रा और हेवी वेट टोरपेडो, फ्लेम, नाग और मिडियम रेंज सरफेस टु एअर मिसाईल जैसी महत्त्वपूर्ण प्रोडक्ट को यह बनाते हैं।
अगर Bharat Dynamics share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1850 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1860 तक जा सकता हैं।
क्या हमें भारत डायनामिक्स शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Bharat Dynamics Company Buy Good and Bad?)
यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के अंडर आती हैं। सरकार अब आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया जैसी स्किमों को बढ़ावा देती दिख रहीं हैं। इसलिये लंबे अवधी कि सोचें तो यह Stock ही नहीं बल्की यह सेक्टर ही अच्छी ग्रोथ और अच्छे Stock Returns दे सकता हैं। दुनियाभर में बढ़ते तनाव के कारण हर एक देश जैसे अपनी रक्षा पर ध्यान दें रहा हैं वैसे भारत भी दे रहा हैं इतना ही नहीं अपना बजेट 10% से ज्यादा बढाया भी हैं। तो इन सभी कारणों को देखते हुयें Bharat Dynamics Company बहुत ही अच्छा Investment आपके लिये साबित हो सकता हैं। हालांकि शेयरों में ऊपरी स्तरों पर थोडी मुनाफा वसुली हो सकती हैं लेकिन अगर आप Long Term Investment का नजरिया हैं तो इस Share में बने रह सकते हैं।यह कंपनी Almost Debt free Company हैं।
यह भी पढ़ें: अपस्टॉक्स क्या हैं?
भारत डायनामिक्स शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (Bharat Dynamics Share Risk Factors Analysis)
- पिछले कुछ सालों से कंपनी का काफी कम Poor Sale Growth दिखाई दे रहा हैं।
डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।
आपको हमारी Bharat Dynamics share Price Target 2023 2024 2025 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: भारत डायनामिक्स कंपनी किसमे काम करती हैं?
Ans: कंपनी अनेक प्रकार के मिसाइल और इनसे जुड़े उपकरण तैयार करने का काम करता हैं।
Q: भारत डायनामिक्स का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: हैंदराबाद, भारत
Q: भारत डायनामिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट कौन-सी हैं?
Ans: bdl-india.in
Q: Bharat Dynamics कौन कौन से Product बनाती हैं?
Ans: आकाश वेपन सिस्टम, काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम, मिलन 2 टी, कोंकुर्स एम, टोरपेडो एडवांस लाईटवेट, वरुणअस्त्रा और हेवी वेट टोरपेडो, फ्लेम, नाग और मिडियम रेंज सरफेस टु एअर मिसाईल आदी प्रोडक्ट बनाती हैं।