eMudhra Pvt Ltd Bangalore | eMudhra Company Wikipedia | eMudhra IPO | eMudhra Stock | eMudhra Risk Factors | Should I Buy or Not ? | eMudhra Share Price Target 2023 2024 2025 2030 | ई-मुद्रा शेअर प्राइस टारगेट
ईमुद्रा कंपनी की जानकारी (eMudhra Company Details)
यह कंपनी डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेस इंटरप्राइज सोल्युशन प्रोवाईड करती हैं। इस कंपनी का काम डिजीटल एरिया में हैं । डिजीटल सिग्नीचर, एसएसएल सर्टिफिकेट, टिएलएस सर्टिफिकेट, मल्टिफॅक्टर ऑथेंटिकेशन, मोबाईल एप्लिकेशन, वेबसाईट टेस्टिंग, सिक्युरिटी टेस्टिंग जैसे प्रोडक्ट पे यह काम करती हैं। यह कंपनी की शुरुवात साल 2008 में हुई थी। कंपनी के ज्यादातर काम B2B में होते हैं।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की क्या यह कंपनी आगे जाके हमें कितने रिटर्न्स दें पायेगी। इसके शेअर प्राइस यानी eMudhra Share Price Target 2022 2023 2025 2030 में कितना रहेंगा? यह हम आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में बताने वाले हैं इसलिये आप इसे आगे पुरा पढ़ें।
ईमुद्रा शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( eMudhra share price target 2023 )
अगर कंपनी के फिल्ड के टोटल मार्केट कैप की बात करें तो पुरे मार्केट शेअर में से 37.9% कंपनी के पास हैं। इस बात से पता लगता है कि एक मोनोपाॅली कंपनी हैं। कंपनी का मार्केट शेअर बहुत अच्छा हैं।
अगर eMudhra share price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 350 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 360 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: TTML Share Price Target in Hindi
ईमुद्रा शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा ( eMudhra share price target 2024)
कंपनी के पास Infosys, Tata,Bharti Airtel, Aditya Birla, LTI, JSW जैसे बड़े बड़े ब्रॅंड कस्टमर्स मौजुद हैं। आजकल हर चीजें डिजीटल रुपांतरण हो रही हैं। अगर बात करें ग्रोथ की तो अभी इस सेक्टर की बहोत ग्रोथ होनी बाकी हैं।
अगर eMudhra share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 455 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 490 तक जा सकता हैं।
ईमुद्रा शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( eMudhra share price target 2025)
कंपनी अभी अभी Stock Market में लिस्ट हुई हैं। कंपनी अब बहुत से डेटा सेंटर भी बनानेवाली हैं। इस सेक्टर की बात करें तो ग्रोथ के मामले में बहुत अच्छा दिखाई दे रहा हैं और आनेवाले Annual साल में 10-12% की तेजी दिखा सकता हैं।
अगर eMudhra share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 700 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 720 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: CDSL Share Price Target in Hindi
ईमुद्रा शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( eMudhra share price target 2030)
कंपनी खुद भी मानती है की कंपनी की जो ग्रोथ आयेंगी वो इंटरप्राइज सोल्युशन से ही आयेंगी। डिजीटल सिग्नीचर हर कोई कंपनी नहीं देती है भारत में तीन से चार ऐसी कंपनीया हैं जो की डिजीटल सिग्नीचर प्रोवाइड करती हैं। कंपनी के पास Top 10 Bank और 6 Automotive Campanies इसकी Client हैं यह अपने आप में बहुत बड़ी बात हैं।
अगर eMudhra share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1400 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1500 तक जा सकता हैं।
क्या हमें ईमुद्रा शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( eMudhra Company Buy Good and Bad? )
कंपनी के फंडामेंटल्स पर ध्यान दें वह काफी बढीया हैं। अगर PE Ratio को छोड़ें तो बाकी के सारे आंकड़े सही दिख रहे हैं लेकिन एक्सपर्ट का कहना हैं की अगर आप लिस्टिंग गेन लेना चाहते हो तो नहीं खरिदे लेकिन अगर आप लंबे समय के लिये निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिये यह बढ़िया हैं। डिजीटल सेक्टर काफी तेजी से ग्रो करनेवाला हैं। मार्केट शेअर भी काफी अच्छा हैं कंपनी के पास तो आप लंबे अवधी के लिये इसके साथ जा सकते हैं।
ईमुद्रा शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (eMudhra Share Risk Factors Analysis)
- अगर बात करें इनके 'डिजीटल ट्रस्ट सर्विसेस' कि तो इनके रेवेन्यू की ग्रोथ एक समय के बाद कम हो सकती हैं।
- लाॅग टर्मं में ग्रोथ का इश्यु इसमें रह सकता हैं। पीई रेशो का आपको यहां पर ख्याल रखना होगा।
डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।
आपको हमारी eMudhra share Price Target 2023 2024 2025 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: ईमुद्रा कब शुरु हुई थीं?
Ans: साल 2008 में।
Q: ईमुद्रा कंपनी किस सेक्टर में करती है?
Ans: डिजीटल सिग्नीचर सेक्टर में।
Q: ईमुद्रा का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु, कर्नाटका में मौजुद हैं।
Q: eMudhra IPO Listing Date क्या था?
Ans: 1 जुन 2022 इस IPO का Listing Date था।