उमा एक्सपोर्ट शेअर प्राइस टारगेट 2023 2025 2030 | Uma Exports Share Price Target in Hindi

[ Uma Exports, Company Profile Details, Share Price, Uma Exports News, Future Price Prediction, Uma Exports Limited share Price Target 2023, 2025, 2030 ]

    उमा एक्सपोर्ट कंपनी क्या करती है (Uma Exports Company Details in Hindi)

    Company

    Uma Exports Ltd

    Industrys

    Trading & Marketing

    CFO

    Manmohan Saraf

    Founded

    March 1988

    उमा एक्सपोर्ट लिमिटेड कंपनी दरसल एग्री और कमोडिटी प्रोडक्ट की Trading और Marketing करती हैं। यह कंपनी अलग अलग देशों में कृषी संंबंधी सामना एक्सपोर्ट करती हैं।


    इसमें चीनी, मसाले, जीरा, चावल, चाल, फिड, मक्का, सरबत, गेंहु, धनिया, जिरा, हल्दी, मिर्च,लाल मिर्च, सोयाबिन आदी चीजें हैं। साल 1988 को इस कंपनी की शुरवात हुई थी।


    आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Uma Exports कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Uma Exports share price में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।


    यह भी पढे: वर्धमान टेक्सटाइल्स शेअर प्राइस टार्गेट

    भविष्य में उमा एक्सपोर्ट शेयर प्राइस टारगेट कितना रहेगा? (Uma Exports Share Price Target Tomorrow?)

    Export

    उमा एक्सपोर्ट शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Uma Exports share price target 2023 in Hindi)

    Telegram 

    अगर आप देखेंगे जबसे Company Share Listed हुई हैं तबसे इसने काफी अच्छी तेजी इसमें दिखाई दी हैं और आगे भी दिखाई देगी। अगर Revenue और ग्रोथ की बात करें तो वह भी अच्छा दिखाई दे रहा हैं। कंपनी काफी वक्त से इस बिज़नेस को कर रही हैं और यह एक एग्री से जुड़ा Business होने की वजह से ग्रोथ की पुरी संभावना यहां दिखाई देती हैं।

     

    अगर Uma Exports share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 100 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 110 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: बिना कोई इंडिकेटर्स के ट्रेडिंग और निवेश कैसे करें

    उमा एक्सपोर्ट शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Uma Exports share price target 2025 in Hindi)

    कंपनी को Repeat Order और फ्रेश Order के मिलने से काफी फायदा मिल रहा हैं। यह कंपनी Malaysia, Shrilanka, Bangladesh जैसे देशों में भी इसका बिजनेस अच्छा चल रहा हैं।


    अगर Uma Exports share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 200 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 210 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: गोधा कैबकाॅन शेअर प्राइस टार्गेट

    उमा एक्सपोर्ट शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Uma Exports share price target 2030 in Hindi)

    Management का कहना है की वो आनेवाले दिनों में कृषी संबंधी Products को काफी बढ़ावा देने वाली हैं। कंपनी बहुत सालों से मार्केट में काम कर रहीं हैं इसलिये इसे काफी फायदा भी मिलेगा। कंपनी अपने Business को Expand करने के लिये बहुत से कंपनीयों का अधिग्रहण कर रहे हैं।


    अगर Uma Exports share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 550 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 560 तक जा सकता हैं।

    Year

    Target

    -

    -

    -

    -

    2023 (1st Target)


    100

    2023 (2nd Target)

    110

    2025 (1st Target)


    200

    2025 (2nd Target)

    210

    2030 (1st Target)


    550

    2030 (2nd Target)

    560

    क्या हमें उमा एक्सपोर्ट शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Uma Exports Buy or Not?)

    अगर Management के हिसाब से आनेवाले दिनों में अगर फैसले कामयाब होते हैं तो Uma Exports Share Price में उछाल की संभावना हैं। किसी भी देश की ग्रोथ उसके होनेवाले एक्सपोर्ट के प्रमान पर भी डिपेंड होता हैं। कुछ सालों में भारत सरकार भी अपने देश के प्रोडक्ट को बाहर देशों में बेचने के लिये प्रोत्साहित करते नजर आ रहा हैं। अगर आप एक लंबे निवेशक है तो आप इसमें निवेश जरुर करें और अगर आपको छोटे अवधी के लिये भी निवेश करना है तो भी आप सही करेक्शन होने के बाद Stock में Entry ले सकते हो। 

    उमा एक्सपोर्ट शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (Risk Factors in Uma Exports Stock?)

    • यह कंपनी अपना Repeated Profit दिखा रही है मगर कोई Divided नहीं दिया। 

    हमारी राय

    अगर आप लंबे समय के लिये निवेश करना चाहते हो तो आप इसमें जरुर निवेश करें क्योंकी यह कृषी क्षेत्र से जुड़ा Business Model हैं तो इसकी Future Growth की संभावना ज्यादा है और यह कंपनी काफी पुरानी हैं। इसलिये आप इसके साथ जा सकते हैं।

    इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।

    आपको हमारा यह आर्टिकल Uma Exports Share Price Target 2023 2025 2030 कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो हमें जरुर बतायें।

    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।


    FAQ:

    Q: उमा एक्सपोर्ट के CFO कौन हैं?

    Ans: मनमोहन सराफ इस कंपनी के CFO हैं।


    Q: उमा एक्सपोर्ट किस सेक्टर में काम करती हैं?

    Ans: यह कंपनी ट्रेडिंग और मार्केटिंग सेक्टर में काम करती हैं।


    Q: उमा एक्सपोर्ट का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?

    Ans: इसका हेडक्वार्टर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में मौजुद हैं।

    अन्य आर्टिकल भी पढ़ें:
    Previous Post Next Post