एनटीपीसी शेअर प्राइस टार्गेट 2023 2025 2030 | NTPC Share Price Target 2023 2025 2030

[NTPC, NTPC Share Target Tomorrow, News, Future Price Prediction, NTPC Share Price Target 2023, 2025, 2030? ]

    एनटीपीसी कंपनी क्या करती है (NTPC Company Details in Hindi)

    Company

    National Thermal Power Corporation Ltd. (NTPC)

    Industrys

    Electricity

    Chairman

    Gurdeep Singh

    Founded

    November 1975

    अलग-अलग राज्यों के लिये बिजली उत्पाद करना और उसका वितरण करने का काम NTPC Company करती हैं। यह पहले राष्ट्रीय तापविद्युत निगम (National Thermal Power Corporation) के नाम से जाना जाता था। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं। इसका ज्यादा तर मालिकाना हक्क भारत सरकार के अंडर में आता हैं। कंपनी की शुरवात 7 नोव्हेंबर 1975 को हुई थी।

    Bulb

    आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके NTPC share price में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।


    Telegram
    भविष्य में एनटीपीसी लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट कितना रहेगा? (Future NTPC Share Target)

    एनटीपीसी शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( NTPC share price target 2023 in Hindi)

     यह कंपनी सरकार की है और इससे इसे सरकार तरफ से इसे अच्छा सपोर्ट मिलेगा और गवर्मेंट भी सपोर्ट करेगीं। आगे जाके Renewable Energy की मांग बढ़नेवाली हैं। यह कंपनी पहले से ही Renewable Energy की मदत से अपना बिजनेस बढ़ाती नजर आ रही हैं।


    अगर NTPC share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 250 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 260 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: शेअर मार्केट में निवेश से पहले ये जरुर जान लें

    एनटीपीसी शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( NTPC share price target 2025 in Hindi)

    बहुत सारे Private और Public Company इस सेक्टर में हैं लेकिन NTPC Company इसमें सबसे बड़ी हैं। इसलिये इसकी आगे जाके ग्रोथ के आसार ज्यादा दिखाई देते हैं। अगर बात करें तो इस सेक्टर की तो पावर सेक्टर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही और आनेवाले दिनों में भी यह बढ़ेगी ही। यह ज्यादातर देश की पावर प्रोवाईड करनेवाली बड़ी सरकारी कंपनी हैं। इसलिये आनेवाले समय में इसकी मांग बढ़ने ही वाली हैं।


    अगर NTPC share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 450 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 460 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: Financial Freedom Kya Hai?

    एनटीपीसी शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( NTPC share price target 2030 in Hindi)

    गवर्मेंट का साल 2032 तक 60 MW का टारगेट हैं। अगर NTPC कंपनी के टारगेट की बात करें तों उनका लक्ष साल 2030 तक 60MW का हैं अगर कंपनी ऐसा करने में सफल रहती हैं तो शेअर प्राइस में बहोत अच्छी बढ़त बनती देख सकते हैं।


    अगर NTPC share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 850 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 870 तक जा सकता हैं।

    Year

    Target

    -


    -

    -


    -

    2023 (1st Target)


    250

    2023 (2nd Target)

    260

    2025 (1st Target)


    450

    2025 (2nd Target)

    460

    2030 (1st Target)


    850

    2030 (2nd Target)

    870

    क्या हमें एनटीपीसी शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Should I buy NTPC Shares?)

    एनटीपीसी की तीन Subsidiary Company भी हैं। जो भी कंपनी रिनेवबल एनर्जी से जुड़ी हैं वह कंपनीया इन दिनों बहुत तेजी में हैं इसलिये अगर आप लंबे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तो NTPC Share में Investment की सोच सकते हैं आपको यह कंपनी अच्छा मुनाफा करा के दे सकती है क्योंकी यह सरकारी कंपनी हैं तो इसमें नुकसान की संभावना बहुत कम होगी। अगर आप छोटे या मिड टर्म निवेश का मन बना रहे हैं तो अच्छा सा अगर यह Stock Correction दिखाता है तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

    एनटीपीसी शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? (Risk Factors in NTPC Share?)

    • अगर पिछले कुछ वर्षों का विक्री रेट देखें तो यह काफी Poor Sale Growth दिखाई दे रही हैं।
    • अगर बात करें Equity Returns की तो यह यह बहुत अच्छे नहीं बोल सकते।
    • Pramotors Holdings में कमी यह बहुत चिंता की बात आप कह सकते हैं।

    हमारी राय

    यह कंपनी सरकारी होने की वजह से अगर इसके Dividend Yield को देखें तो इसने अपने Share Holders को काफी अच्छा डिविडेंड यील्ड दिया हैं। इसका Dividend Payout काफी अच्छा हैं। सिर्फ इसके प्रमोटर्स होल्डिंग्स की बात छोडे तो बाकी ठिक ठाक दिखाई दे रहा हैं।

    इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।


    आपको हमारा NTPC Share Price Target 2023 2025 2030 कैसा लगा यह जरुर बताईयें।


    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।


    FAQ:

    Q: एनटीपीसी के चेयरमैन कौन हैं?

    Ans: Gurpreet Singh इस कंपनी के चेयरमैन हैं।


    Q: एनटीपीसी किस इंडस्ट्रीज में काम करती हैं?

    Ans: यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी इंडस्ट्रीज में काम करती हैं।


    Q: एनटीपीसी का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?

    Ans: इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में मौजुद हैं।

    अन्य आर्टिकल भी पढ़ें:
    Previous Post Next Post