[GMDC company,Gujarat Mineral Development Corporation,Gujrat Government, GMDC Share Price NSE, GMDC share Price Target 2023, 2025, 2030]
जीएमडीसी कंपनी क्या काम करती हैं? (GMDC Company Details)
Gujarat Mineral Development Corporation यह कंपनी मुख्य रुप से खनन और बिजली क्षेत्र में काम करती हैं। इस कंपनी अभी लिग्नाइट, बाॅक्साईड, फ्लोरस्पार, मल्टीमेटल, मैंगनीज, पावर, विंड और सोलर प्रोजेक्ट में शामिल हैं। इसका मुख्यालय अहमदाबाद में स्थित हैं।
यह कंपनी कच्छ जिल्हे में लखपत तालुका में ननिचर गांव में स्थित 250 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट को भी चलाता हैं।
GMDC Company गुजरात राज्य सरकार के नीचे काम करती हैं।
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके GMDC share price में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
जीएमडीसी शेयर की कीमत पूर्वानुमान (GMDC Share Price)
क्या आपको जीएमडीसी शेयर को खरिदना चाहिये या नहीं 2023, 2025, 2030 में यह शेअर कहा तक जायेगा इसके बारे में हम यह विस्तृत से बचायेंगे।
यह भी पढ़ें: शेअर मार्केट से कमायें रोज १००० रुपयें?
जीएमडीसी शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( GMDC share price target 2023)
अगर बात करें कंपनी के पिछले पाच साल के Sale's Growth की तो यह काफी कम हैं लेकिन कंपनी पर का कर्जा देखेंगे तो वह बिल्कुल ना के बराबर हैं। इसलिये यह काफी अच्छी कंपनी मानी जा सकती हैं। अगर हम इसके शेअर प्राइस कि तरफ ध्यान दें तो यह बहोत ही अच्छे दामों पर अभी मिल रहा है अगर आप लंबे अवधी के लिये इन्वेस्टमेंट करने कि सोच रहे हैं।
अगर GMDC share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 280 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 300 तक जा सकता हैं।
जीएमडीसी शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( GMDC share price target 2025)
अगर कंपनी के पिछले तिन साल का इक्विटी रिटर्न्स काफी कम दिखाई देता है लेकिन आनेवाले कंपनी के रिसल्ट की बात करें तो एक्सपर्ट का मानना है यह काफी बढीया हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कंपनी के शेअर प्राइस में काफी उछाल संभव हैं।
अगर GMDC share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 600 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 620 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: 'शेअर मार्केट का गणित' जाने
जीएमडीसी शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( GMDC share price target 2030)
यह कंपनी राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं तो यह डिविडेंड देना तो लाज़मी हैं। इसका Health Dividend Payout को देखा तो यह काफी अच्छा रेकाॅर्ड दिखाई देता हैं।
अगर GMDC share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1400 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1450 तक जा सकता हैं।
क्या हमें धनी सर्विसेस शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Is GMDC Share good to buy?)
अगर हम लंबे समय तक के लिये यानी इसके भविष्य की बात करते हैं तो इसके Strong Fundamentals को देखते हुयें यह आनेवाले दिनों मे अच्छी ग्रोथ दिखाई देने के संकेत देती हैं। अगर आपके पास ज्यादा समय के लिये इन्वेस्टमेंट करने के पेशेंस हैं तो आप इस कंपनी के शेअर को खरिदे।
अगर शेअर से रिटर्न्स नहीं आते तो आपको डिविडेंड के हिसाब से इसमें अच्छी संभावना नजर आती हैं। यह राज्य सरकार के अंतर्गत काम करती हैं इसलिये आनेवाले दिनों में इसमें काफी अच्छे रिटर्न की उम्मीदें हैं।
जीएमडीसी शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in GMDC India Share Price?)
- पिछले कुछ सालों में इसके Sale's Growth में कमी आई हैं इसलिये यह थोड़ी चिंता जनक बात आप मान सकते हैं।
- Equity Returns भी इतना बढ़िया नहीं हैं अगर हम तुलना करें इसके Peer Company से।
हमारी राय (Advice)
अगर बात करें इसके बिजनेस की तो इसका लंबे समय के आप निवेश कर सकते हैं और थोड़ा सा करेक्शन करने के बाद आप इसमें छोटे अवधी के लिये भी निवेश की सोच सकते हैं।
अगर आप कहीं भी निवेश करना चाहते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार की राय जरुर लें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ:
Q: जीएमडीसी कंपनी के चेयरमैन कौन हैं?
Ans: मनोज कुमार दास।
Q: जीएमडीसी किस सेक्टर में काम करती हैं।
Ans: यह कंपनी मायनिंग और पावर क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनी हैं।
Q: जीएमडीसी का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर अहमदाबाद, गुजरात में मौजुद हैं।
Q: जीएमडीसी सरकारी कंपनी हैं या निम सरकारी कंपनी?
Ans: इस कंपनी को राज्य सरकार द्वारा चलाया जाता हैं।