[Welspun company, Welspun india share, share price, Welspun India share Price Target 2023, 2025, 2030]
वेलस्पन इंडिया कंपनी क्या काम करती हैं? (Welspun India Company Details)
"Welspun India Limited" कंपनी साल 17 जनवरी 1985 में शुरु हुई थीं। यह एक Textile Company में से एक हैं। यह कंपनी महाराष्ट्र, भारत में बसी एक कंपनी हैं। यह एशिया कि सबसे बड़ी और दुनिया में टावेल उत्पादक में नंबर दो कि कंपनी हैं। यह अपने 94% प्रोडक्ट 50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करता हैं। यह 30 बड़ी Retail Chain में से 17 देशों को अपना सप्लाय करती हैं। अगर एक्सपोर्ट कि बात करें तो यह अपने 68% युएस, 23% युरोप और बाकी का बचा हुआ मिडल इस्ट, आस्ट्रेलिया को अपना प्रोडक्शन सप्लाय करती हैं।
यह भी पढ़ें: TTML Share Price Target in Hindi
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Welspun share price में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
भविष्य में वेलस्पन इंडिया शेयर प्राइस टारगेट कितना रहेगा? (Welspun India Share Price NSE?)
वेलस्पन इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Welspun India share price target 2023)
Home Textile कि बात करें तो यह कंपनी दुनियाभर में एक लिडिंग कंपनी में से एक है। यह Company अपने बढ़िया प्रोडक्ट क्वालिटी के दम पर पुरी मार्केट में एक नये स्थान पर विराजमान हैं। Welspun India Home Textile, Flooring Solution में भी कंपनी काफी अच्छी हैं। अभी देखा जाये तो इस कंपनी के पास 30 से ज्यादा प्रोडक्ट के पेटेंट कंपनी के पास मौजुद हैं। कंपनी दिनभदिन नये नये इनोवेशन कर रही हैं और अपने ब्रैंड को मौजुद करने पर ध्यान देते नजर आ रही हैं।
अगर Welspun India share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 300 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 310 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Trading Kaise Sikhe?
वेलस्पन इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Dhani share price target 2025)
यह कंपनी 50 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती हैं। कंपनी ने युरोप, एशिया के साथ साथ अन्य कंपनीयों भी अपना कारोबार को चलाती हैं। भारत हि नहीं बल्की पुरी ग्लोबल मार्केट में इसका नेटवर्क अच्छा फैला हुआ है। कंपनी अपना बिजनेस और भी तेजी से बढ़ा रही हैं।
अगर Welspun India share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 510 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 520 तक जा सकता हैं।
वेलस्पन इंडिया शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Welspun India share price target 2030)
टेक्सटाइल बिजनेस आगे जाके बढ़ते ही जानेवाला हैं दिनभदिन लोगों के जैसे जैसे लाइफस्टाइल बदलते जा रहे हैं वैसे वैसे टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज भी उभरते हुये दिख रहीं हैं। आनेवाले समय में घरेलु ही नहीं दुनियाभर में चल रहे टेक्सटाइल उद्योग कि डिमांड के कारण शेयर प्राइस में काफी उछाल कि संभावना दिखाई पड़ती हैं।
अगर Welspun India share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1273 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1306 तक जा सकता हैं।
क्या हमें वेलस्पन इंडिया शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Is Welspun Share good to buy?)
कंपनी कि प्रमोटर्स होल्डिंग्स देखें तो वह 50% से ज्यादा है हैं और कंपनी के पास 30 से ज्यादा Product Patent हैं जो कि बहुत ही बड़ी बात हैं। युएस में Home Textile में यह नंबर एक की कंपनी मानी जाती हैं। हालांकि इसमें म्युचुअल फंड कि इन्वेस्टमेंट थोड़ी बहुत कम हुई लेकिन Foreign Investment ने इस कमी को पुरा कर दिया हैं। जो नई Technology ला रहे हैं हो सकता हैं आनेवाले दिनों में अच्छा बुम देंगे ही देंगे।
वेलस्पन इंडिया शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in Welspun India Share Price?)
- म्युचुअल फंड में थोड़ी बहुत कमी आई हैं अगर पिछले कुछ दिनों कि बात करें तो।
- इस बिजनेस में सबसी बड़ी दिक्कत यह है कि प्राॅफिट मार्जिन काफी कम हैं इसमें और प्रतियोगिता भी काफी ज्यादा है इसमें।
- पिछले कुछ सालों कि बात की जाये तो अगर सेल्स की बात कि जायें तो Poor Sales Growth दिखाई देती हैं।
- अगर प्रोफिट कि तुलना में Dividend Payout देखें तो वह काफी कम हैं।
हमारी राय
अगर बात करें इसके बिजनेस कि तो Flooring, Home Textile जैसी चिजो में कभी कमी नहीं आयेंगी, लेकिन Profit Margin कम और Compitation थोड़ा ज्यादा हैं। अगर फंडामेंटल एनालिसिस कि बात करें तो यह एक बढ़िया कंपनी हैं और टेक्निकल ऍनालायसिस कि बात करें तो काफी दिन से यह साईडवेज चार्ट दिखाई पड़ता हैं। अगर लंबे समय तक आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं लेकिन कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार को अवश्य पुछें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: वेलस्पन इंडिया के चेयरमैन कौन हैं?
Ans: बालकृष्ण जी. गोयनका इस कंपनी के Chairman हैं।
Q: वेलस्पन किस सेक्टर में काम करती हैं।
Ans: यह कंपनी होम टेक्सटाइल्स सेक्टर में काम करती हैं।
Q: वेलस्पन इंडिया का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में मौजुद हैं।