टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट कितना जायेगा? | Tata Elxsi share price target 2023, 2025, 2030

[Tata Elxsi , Tata Elxsi Company Profile, Share Price, Target, Tata Elxsi share Price Target 2023, 2025, 2030 Hindi ]

    टाटा एलेक्सी कंपनी क्या काम करती हैं? ( Tata Elxsi Which Type of Company?)

    यह कंपनी वर्ल्ड की एक अग्रणी कंपनी है जो की Design and Technology Services देती हैं जो की Engineering and Solution प्रोवाइड करती हैं।

    Tata Elxsi यह कंपनी integrated Services देती हैं जो की इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकॅनिकल डिसाईन, Software Development, वैलिडेशन, Deployment जैसी सेवाये प्रदान करती हैं।

    इस कंपनी के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव हैं। यह अपने ग्राहकों को Services through Design thinking and Application of Digital Technology के मदत से मदत करती हैं जैसे की Lot (Internet of Things), Cloud, Mobility, Virtual Reality और artificial intelligence।

    Company

    Tata Elxsi

    Industrys

    Computer's

    Chairman

    Mr. N. Ganapathy Subramaniam

    Founded

    1979

    भविष्य में टाटा एलेक्सी लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट कितना रहेगा? (Tata Elxsi Share Price Target Tomorrow)
    Laptop

    टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Tata Elxsi share price target 2023)

    Telegram

    अगर Tata Elxsi Share Pramotor Holdings की बात करें तो यह 44.32% तक हैं। Tata Sons के पास ही उसमें से 42.21% होल्डिंग्स हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की किस तरह की कंपनी हैं। बहुत सारे सेक्टर में अब Software Demand बढ़ती ही जा रही हैं इसलिये इसमें आनेवाले दिनों में ग्रोथ संभव हैं। इस कंपनी का बिजनेस कई देशों में फैला हुआ हैं। कंपनी की आमदनी का 36% युरोप, 36% USA, 13% भारत और बचा हुआ अलग अलग देशों से निकलती हैं। देखा जाये तो IT Sector में इसका बिजनेस एक अलग ही तरह का हैं।

    अगर Tata Elxsi share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 12000 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 12500 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: फंडामेंटल ऍनालायसिस करें 5 मिनटों में

    टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Tata Elxsi share price target 2025)

    अगर इसके Book Value पर नजर डालें तो यह काफी अच्छी और मजबुत दिखाई देती हैं। अगर इसके पिछले सालों के ग्रोथ देखें तो इसने काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई हैं।

    अगर बात करें इसके बिजनेस माॅडेल की तो भविष्य के हिसाब से यह काफी बढ़िया हैं।

    अगर Tata Elxsi share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 13000 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 13500 तक जा सकता हैं।

    टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Tata Elxsi share price target 2030)

    यह कंपनी Artificial Intelligence, Robotics, वर्चुअल रियालिटी जैसी चीजों पर काम करती हैं इसलिये यह काफी अच्छे उछाल की संभावना भविष्य में Predict की जा सकती हैं।

    अगर Tata Elxsi share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 20000 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 20500 तक जा सकता हैं।

    Year

    Target

    -


    -


    -


    -


    2023 (1st Target)


    12000

    2023 (2nd Target)

    12500

    2025 (1st Target)


    13000

    2025 (2nd Target)

    13500

    2030 (1st Target)


    20000

    2030 (2nd Target)

    20500

    क्या हमें टाटा एलेक्सी शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Should I Invest in Tata Elxsi?)

    अभी आनेवाले समय में Electrical Vehical की खपत बहुत ज्यादा होनेवाली हैं इसलिये Digital Updation बढ़नेवाला हैं इसलिये इसकी भी Demand बढ़ने के आसार हैं। यह कंपनी Software से जुड़ी होने के साथ साथ Innovation और Development पर भी जोर दे रही हैं। यह कंपनी एक तरह से देखें तो सेक्टर में सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती हैं। अगर आप लंबे अवधी के नजरयी से देख रहे हैं तो यह एक अच्छी कंपनी साबित हो सकती है रिटर्न्स के मामले में।

    टाटा एलेक्सी शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in Tata Elxsi?)

    • इसका ज्यादा तर बिजनेस बाहर के देशों से होता है तो वहां की पाॅलिसी में बदलाव का इसपर असर पड़ सकता हैं।
    • वक्त के साथ इसे नई नई टेक्नालॉजी में बदलाव लाने होंगे नहीं तो दुसरी कंपनीया आगे निकल जायेंगी।

    हमारी राय

    यह कंपनी Tata Group से जुड़ी हुई है अगर कोई थोडे बहुत Issue होते हैं तो भी इसको कोई अड़चण नहीं आयेंगी। भविष्य के हिसाब से कंपनी की ग्रोथ की संभावना ज्यादा दिखाई देती हैं।

    आपको हमारा Tata Elxsi share price Target 2023, 2025, 2030 यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।


    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।


    FAQ:

    Q: टाटा एलेक्सी के Owner कौन हैं?

    Ans:  इस कंपनी पर Tata Group का मालिकाना हक हैं।


    Q: टाटा एलेक्सी किस सेक्टर में काम करती हैं।

    Ans: यह कंपनी साॅफ्टवेयर क्षेत्र में काम करती हैं।


    Q: टाटा एलेक्सी का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?

    Ans: इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु, कर्नाटका में मौजुद हैं।

    अन्य आर्टिकल भी पढ़ें:
    Previous Post Next Post