[Suzlon Energy, Can Suzlon be a Multibagger?, Is Good to Buy, Company Profile, Share Price, Suzlon share Price Target 2023, 2025, 2030, Hindi ]
सुजलॉन कंपनी क्या काम करती हैं? ( Suzlon Energy Company Details in Hindi)
सुजलॉन एनर्जी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं जो की पवन ऊर्जा निर्माण का काम करती हैं। यह एशिया में 4 थे स्थान पर और पुरे विश्व में 8 वे स्थान पर हैं। इसका हेडक्वार्टर पुणे में मौजुद हैं। यह कंपनी एक समय की देश की सबसे बड़ी Renewable Energy Company हुआ करती थी। क्या यह कंपनी आनेवाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेंगी या नहीं यह हम आपको आगे बताने वाले हैं। Suzlon Share Price Target 2023, 2025, 2030 में कितना रहेगा यह हमने आपको बतायेंगे।
भविष्य में सुजलॉन लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट कितना रहेगा? (What is Future of Suzlon Energy?)
चलिये देखते हैं की भविष्य में यानी Suzlon Share Price Target 2023, 2025, 2030 कितना तक जा सकता हैं।
सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Suzlon Share price target 2023 in Hindi)
आनेवाले दिनों में अगर कंपनी अपने ऊपर के कर्जे को कम करने का प्रयास करती है तो यह कंपनी के ग्रोथ के लिये सबसे अच्छी बात होगी। सरकार भी अब Renewable Energy जैसे सेक्टर को बढ़ावा देती दिख रही हैं। भविष्य में इसके सिवा कोई दुसरा विकल्प नहीं हैं इसलिए इसके ग्रोथ आनेवाले दिनों में दिखा सकती हैं।
एक समय की यह अग्रणी कंपनी हुआ करती थी लेकिन वित्तीय संकट से फिलहाल इस शेअर में काफी गिरावट देखने को मिली हैं। लेकिन अभी कंपनी को नये नये प्रोजेक्ट आते दिख रहे हैं।
अगर Suzlon share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 20 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 22 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Financial Freedom मतलब क्या?
सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Suzlon Share price target 2025 in Hindi)
आनेवाले दिनों में Green Energy की लागत और इस्तमाल बढ़नेवाला हैं। इसलिये अगर इसका बिजनेस चलता है तो यह शेयर हमें आनेवाले दिनों में Multibagger Share होते हुयें भी दिख सकता हैं।
अगर Suzlon share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 25 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 30 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Trading View Kya Hai ?
सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Suzlon Share price target 2030 in Hindi)
कंपनी अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिये नये नये प्लाॅन को बना रही हैं। अगर कंपनी को थोड़ा बहुत अभी बुस्ट मिल जाये तो यह कंपनी फिर पहले जैसे एक मार्केट लिडर के तौर पर उभर कर आ सकती हैं।
अगर Suzlon share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 120 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 150 तक जा सकता हैं।
क्या हमें सुजलॉन शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Is Suzlon a Good Investment?)
अगर सरकार इस सेक्टर को बढ़ावा देने के साथ साथ कोई राहत पैकेज देती है तो आनेवाले समय में यह काफी अच्छा उछाल दिखा सकता हैं। इसे बैंकों ने बहुत मदत भी की है जब बीच में इसपर वित्तीय संकट आ गया था। अगर आप लंबे वक्त के लिये निवेश यहां करते हो तो इस सेक्टर को देखते हुवे यह बढ़िया रिटर्न्स आनेवाले समय में दिखा सकता हैं।
सुजलॉन शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं? ( Risk Factors in Suzlon Energy?)
- अगर आप इसका पिछला रेकाॅर्ड देखें तो यह वित्तीय परेशानी की वजह से इसका प्राइस काफी गिरता आ रहा हैं आगे भी इसके कारण इसमें थोड़ी असंमजस स्थिती बनी रह सकती हैं।
- कंपनी पर जो कर्जा हैं उसकी वजह से भी इसमें थोडा बहुत रिस्क लगाता हैं।
हमारी राय
अगर Renewable Energy Sector की बात करें तो यह काफी अच्छा भविष्य हैं इसका लेकिन कंपनी का शेअर प्राइस बहुत गिरा हैं। इसलिये अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट ना करें आप जितना रिस्क उठा सकते है उतना ही निवेश इसमें करें।
आपको हमारा Suzlon Share Price Target 2023, 2025, 2030 यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ:
Q: सुजलॉन के चेयरमैन कौन हैं?
Ans: इस कंपनी के तुलसी तन्ती शहा हैं।
Q: सुजलॉन किस सेक्टर में काम करती हैं?
Ans: यह कंपनी Renewable क्षेत्र में काम करती हैं।
Q: सुजलॉन का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर पुणे, महाराष्ट्रा में मौजुद हैं।