रुची सोया शेयर प्राइस टारगेट कितना जायेगा? | How is Ruchi Soya a Good Buy?

[Ruchi Soya Industries Limited, Company History, Ruchi Soya Share, Business, Price, NSE, BSE, Ruchi Soya Industries Ltd, Hindi]

    रुची सोया कंपनी क्या काम करती हैं? (What does Ruchi Soya company do?)

    Company

    Ruchi Soya

    Industrys

    Food Processing

    Parent

    Patanjali Ayurved

    Founded

    1985

    Ruchi Soya Industry Limited मुख्य रुप से तेल बीज पर प्रक्रिया करना और तेल शुद्धीकरण का इनका बिजनेस करती हैं। इसको पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में खरिद लिया था। डेलॉयट टौच तोहमात्सु द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार रुची सोया को Globle Powers of Consumers Products Industry 2012 में 250 शिर्ष उद्योग में 175 पायदान पर रखा था।

    Ruchi Soya Industry अपने सहायक कंपनियों के माध्यम से खाद्य तेल, वनस्पति तेल, बेकरी फॅट, सोया फुड निर्माण और विक्री में काम करती हैं।

    रुची सोया शेयर की कीमत पूर्वानुमान (Ruchi Soya Share Price Target)

    क्या आपको रुची सोया शेयर को खरिदना चाहिये या नहीं? Ruchi Soya Share Price Target 2023, 2025, 2030 में यह शेअर कहा तक जायेगा इसके बारे में हम यहा विस्तृत से बतायेंगे।

    Ruchi Soya

    रुची सोया शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2025, 2030 में कितना जायेगा?

    Telegram

    रुची सोया शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Ruchi Soya share price target 2023 in Hindi)

    Ruchi Soya Pramotors Holdings की बात करें तो प्रमोटर्स होल्डिंग्स में इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती लगभग 98.9% की Holdings Pramotors के पास देखने को मिलती है यह एक सबसे बड़ी बात कह सकते हैं। यह कंपनी एक ही नहीं बल्की बहुत से सेक्टर में काम करती हैं। इससे पतंजली का नाम जुड़ा हुआ है जो की सभी जानते हैं की बाबा रामदेवजी का एक देशी लोकप्रिय ब्रॅड माना हैं।


    अगर Ruchi Soya share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1450 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1510 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: Paytm Share Price Target in Hindi

    रुची सोया शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Ruchi Soya share price target 2025 in Hindi)

    भारत में खाद्य तेल की एक अग्रगण्य कंपनी मानी जाती हैं। यह कंपनी कृषी वस्तुआ का निर्यात भी करती हैं। यह शेअर 1 फरवरी 2020 को रिलिस्ट हुआ था तब से इसने इन्वेस्टर को काफी फायदा करा के दिया हैं।


    अगर Ruchi Soya share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 1700 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1780 तक जा सकता हैं।

    रुची सोया शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Ruchi Soya share price target 2030 in Hindi)

    यह जिस बिजनेस में हैं वो यानी तेल का डिमांड देश और विदेशों में रहता हैं। इसकी मांग बढ़ती ही रहती हैं। इसमें हमेशा ही डिमांड रहती हैं।

    अगर Ruchi Soya share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 4000 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 4050 तक जा सकता हैं।


    यह भी पढ़ें: NFT क्या हैं?

    Ruchi Soya ltd शेअर प्राइस टार्गेट चार्ट (Ruchi Soya Share Price Target Chart)

    Year

    Target

    -


    -


    -


    -


    2023 (1st Target)


    1450

    2023 (2nd Target)

    1510

    2025 (1st Target)


    1700

    2025 (2nd Target)

    1780

    2030 (1st Target)


    4000

    2030 (2nd Target)

    4050

    क्या हमें रुची सोया शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Is Ruchi Soya a Good Buy)

    कंपनी के Sales Growth की बात की जाये तो यह लगातार बढ़ती दिख रही हैं। अगर ओवरऑल फंडामेंटल की बात करें तो यह काफी बढिया हैं। कंपनी ने कोई भी शेअर गिरवी नहीं रखे यानी कंपनी बिल्कुल कर्जमुक्त हैं। अगर खाद्य उद्योग कि बात करें तो इन्वेस्टर को भी पता होता है की खाद्य उद्योग हमेशा सालों साल बढ़ता ही रहता हैं इसलिये इसकी प्रमोटर्स होल्डिंग्स से ही अंदाजा लगा सकते हैं की कंपनी कितनी मजबुत हैं। आप अगर इसमें लंबे या छोटे अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तो बेझिझक करें क्योंकी यह सेक्टर हमेशा अच्छे रिटर्न ही देता आया हैं।

    रुची सोया शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in Ruchi Soya Share)

    • यह शेअर हमेशा ज्यादातर सर्किट में ही रहता है इसलिये अगर ऊपर या नीचे सर्किट लगने से आप इसमें फंस सकते हैं।

    हमारी राय

    अगर बात करें इसके बिजनेस की तो इसका लंबे समय के आप निवेश कर सकते हैं और आप इसमें छोटे अवधी के लिये भी निवेश की सोच सकते हैं। आपको हमारा यह Ruchi Soya Share Price Target 2023, 2025, 2030 आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।

    अगर आप कहीं भी निवेश करना चाहते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार की राय जरुर लें।


    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।


    FAQ:

    Q: रुची सोया कंपनी की पॅरेंट कंपनी कौन सी है?

    Ans: इसकी पॅरेंट कंपनी पतंजलि हैं।


    Q: रुची सोया किस सेक्टर में काम करती हैं।

    Ans: यह कंपनी ऑईल निर्माण यानी खाद्य उद्योग में काम करती हैं।


    Q: रुची सोया का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?

    Ans: इसका हेडक्वार्टर मध्यप्रदेश में मौजुद हैं।

    अन्य आर्टिकल भी पढ़ें:
    Financial Freedom Kya hai



    Previous Post Next Post