ओएनजीसी कंपनी क्या काम करती हैं? (ONGC India Company Details)
ONGC Company भारत कि सबसे बड़ी कच्चे तेल और नॅचरल गैस कंपनी हैं। जो भारतीय घरेलु उत्पादन में 71% का उत्पादन करती हैं। इसका मुख्यालय दिल्ली मे स्थित हैं। इसका सभी कारोबार पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्रालय देखती हैं। अगर देखा जाये तो यह सरकारी सबसे बड़ा तेल और गैस का उत्पादन करनेवाली कंपनी हैं। नवंबर २०१० में भारत सरकार ने इसे महारत्न का दर्जा भी दिया हुआ हैं।
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके ONGC share price में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
ओएनजीसी शेयर की कीमत पूर्वानुमान (ONGC India Share Price)
ओएनजीसी शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( ONGC share price target 2023)
अगर इस कंपनी के यानी ONGC Company Dividend पर ध्यान दें तो यह काफी अच्छे हैं। सरकारी कंपनी डिविडेंड के मामले में काफी अच्छी होती हैं और यह आनेवाले दिनों में भी Health Dividend Payout देने में सक्षम दिखाई पड़ती हैं।
अगर बात करें ONGC Quarterly Results कि तो यह काफी अच्छे दिखाई पड़ रहें हैं। सरकारी कंपनी होने के कारण और नैचुरल गैस और कच्चे तेल कि डिमांड यह इन दिनों बढ़ती ही होने के कारण इसे आगे आनेवाले दिनों में सोने के भाव आते दिख रहे हैं।
अगर ONGC share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 300 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 320 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: इंट्राडे ट्रेडिंग कैंडल देखकर ?
ओएनजीसी शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( ONGC share price target 2025)
महामारी के दौरान तेल और गैस कि डिमांड काफी बढ़ी थी तबसे इसकी डिमांड काफी बढ़ी थी इसलिये इसके शेअर प्राइस में भी उछाल देखने को मिला था। HPCL, MRPL जैसे भी ONGC Subsidiaries Company देखने को मिलते हैं। ONGC नये नये प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है इसलिये आनेवाले समय में Share Price में थोड़ी बहुत हलचल देखने को मिल सकती हैं।
अगर ONGC India share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 410 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 435 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Apple Facebook कंपनी के शेअर कैसे खरिदें?
ओएनजीसी शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( ONGC India share price target 2030)
ओएनजीसी अब अपने कदम Clean Energy कि तरफ रख रही है क्योंकी आनेवाले दिनों में यह गैंस और तेल खत्म हो जायेंगे तब दुसरे एनर्जी कि तरफ इसे अपना मोर्चा ले जाना अनिवार्य होगा कंपनी अभी से इसकी तरफ ध्यान जुटा रही हैं। लेकिन अगर ONGC Pramotors Holdings कि बात करें तो यह पिछले दिनों से कुछ कम होते दिखे हैं यह एक चींता का विषय हो सकता हैं।
अगर ONGC India share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1177 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1201 तक जा सकता हैं।
क्या हमें धनी सर्विसेस शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Is ONGC Share good to buy?)
अगर हम लंबे समय तक के लिये यानी इसके भविष्य कि बात करते हैं तो यह आनेवाले दिनों में इसके लिये इतना अच्छा नहीं दिखाई पड़ता क्योंकी यह Natural Gas और Oil जल्द हि दुनिया से खत्म हो रहा हैं इसलिये लंबे समय तक इस कंपनी की भविष्य इतना सुरक्षित नहीं दिखाई देता। इसलिये आनेवाले दिनों में इसके बिजनेस पर इसका असर जरुर पढेंगा।
लेकिन अगर कंपनी अपने बिजनेस को Renewable Energy में रिप्लेस करने में कामयाब होती है तो आगे जाके यह कंपनी बहुत ज्यादा ग्रोथ दिखा सकती हैं। कंपनी के सब्सिडीरी कंपनी ने EV Charging Stations भी देना चालु कर दिया हैं इसलिये आगे इसके बिजनेस के तौर पर यह अच्छी बात हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रेडिंग के प्रकार ?
ओएनजीसी शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in ONGC India Share Price?)
- पिछले सालों में इसके प्रमोटर्स होल्डिंग्स प्रतिशत में कमी आई हैं।
- नैचुरल गैस और कच्चे तेल आनेवाले दिनों में खत्म होने की कगार पर आ रहे हैं।
हमारी राय (Advice)
अगर बात करें इसके बिजनेस तो इसका लंबे समय के लिये टिके रहने के बारे में कुछ कहा नहीं सकते परंतु छोटे अवधी के लिये देखें तो आप इसमें जरुर निवेश कर सकते हैं। अगर शेअर प्राइस में उछाल ना सही लेकिन सरकारी कंपनी डिविडेंड के मामले में काफी अच्छी होती हैं। लेकिन लंबे अवधी के लिये निवेश ना करना ही बेहतर होगा।
अगर आप कहीं भी निवेश करना चाहते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार की राय जरुर लें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ:
Q: ओएनजीसी के चेयरमैन कौन हैं?
Ans: अल्का मित्तल इस कंपनी के Chairman हैं।
Q: ओएनजीसी किस सेक्टर में काम करती हैं।
Ans: यह कंपनी ऑइल और गैस सेक्टर में काम करती हैं।
Q: ओएनजीसी का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में मौजुद हैं।