[Nykaa, Share Price, NSE, BSE, Nykaa Share Price Expected, Hindi]
नायका कंपनी क्या काम करती हैं? (What does Nykaa company do?)
नायका एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी हैं जो की फाल्गुनी नायरजी ने एप्रिल 2012 को शुरु की थी। यह कंपनी Fsn E-commerce Ventures Ltd के नाम से भी जाना जाता हैं।
इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं। इनका ज्यादातर बिजनेस ऑनलाईन यानी Mobile Application, Website से चलता हैं। इनके 84 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोअर भी मौजुद हैं।साल 2020 की बात करें तो यह महिला के नेतृत्व में चलनेवाली एक लौती भारतीय 'Unicorn Startup' बन गया था।
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Nykaa share price में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Share Market पर बनी 5 बेस्ट फिल्में
नायका शेयर की कीमत पूर्वानुमान (Nykaa Share Price)
क्या आपको नायका शेयर को खरिदना चाहिये या नहीं 2023, 2025, 2030 में यह शेअर कहा तक जायेगा इसके बारे में हम यह विस्तृत से बतायेंगे।
यह भी पढ़ें: NFT क्या हैं?
नायका शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Nykaa share price target 2023)
जैसे जैसे कंपनी का ऑफलाइन मार्केट बढ़ते जायेगा वैसे वैसे शेअर प्राइस में आपको उछाल दिखते जायेगा। अगर इसके प्लॅटफाॅर्म की बात करें तो घरेलू ही नहीं बल्की विदेशी ब्रॅड के भी बड़े बड़े नाम नायका के साथ जुड़े हुयें हैं। इतना ही नहीं यह अपने खुदके भी प्रोडक्ट को भी अपने प्लॅटफाॅर्म की मदत से बेचती हैं। इसलिये कंपनी तेजी से ग्रो करते नजर आ रही हैं और आगे भी करती रहेंगी ऐसा लगता हैं।
जबसे यह Stock List हुआ हैं तबसे इसने इन्वेस्टर को काफी रिटर्न्स कमा कर दिये हैं। Nykaa एक ऐसा Brand हैं जिसका टारगेट ही बड़े लोग हैं इसलिये इसका दबदबा अभि भी बरकरार हैं। अगर Share Listing के बाद यानी साल 2021 के रिसल्ट को देखें तो यह काफी बढ़िया हैं।
अगर Nykaa share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 250 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 270 तक जा सकता हैं।
नायका शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Nykaa share price target 2025)
अगर कंपनी के Total Profit यह Online Application के माध्यम से ही आता हैं जो की 85% से भी ज्यादा का हैं। जैसे जैसे कंपनी ऑफलाईन में भी ग्रो करेगी वैसे वैसे कंपनी के शेअर में भी उछाल ही देखने को मिलेगा।
अगर Nykaa share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 400 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 410 तक जा सकता हैं।
नायका शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Nykaa share price target 2030)
अगर इस कंपनी को Monopoly Business कहा जाये तो गलत नहीं होगा। Beauty और Personal Care Products की सालों साल डिमांड की बात करें तो यह बढ़ते ही जा रही हैं और आगे भी बढ़ते ही जानेवाली हैं।
अगर Nykaa share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 4000 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 4050 तक जा सकता हैं।
क्या हमें नायका शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Is Investing in Nykaa Good?)
यह कंपनी बन उत सारे छोटे कंपनीओ को अधिग्रहण करके अपने बिजनेस को बढ़ाते हुयें दिख रही हैं। Monopoly Business Model को देखा जाते तो यह आनेवाले दिनों में इसका भविष्य अच्छा ही दिखाई पड़ रहा हैं। ब्युटी और पर्सनल केअर की बात करें तो इसकी डिमांड हमेशा रहने ही वाली हैं और ज्यादातर बिजनेस ऑनलाईन होने की वजह से पैडमिक भी आनेवाले दिनों में और उभरकर आता है तो भी इसके बिजनेस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
नायका शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in Nykaas Share)
- ज्यादातर रेवेन्यू ऑनलाईन ही है इसके साथ कंपनी को ऑफलाइन पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहियें अगर कंपनी को आगे जाके लंबे समय तक मार्केट में रहना है तो।
- कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट बड़े लोगों ही इस्तमाल करते हैं इसका टारगेट सेगमेंट लिमिटेड हैं इसे इसको बढ़ा करना चाहियें।
हमारी राय
अगर बात करें इसके बिजनेस की तो इसका लंबे समय के आप निवेश कर सकते हैं और आप इसमें छोटे अवधी के लिये भी निवेश की सोच सकते हैं। आपको हमारा यह Nykaa Share Price NSE आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
अगर आप कहीं भी निवेश करना चाहते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार की राय जरुर लें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ:
Q: नायका कंपनी शुरवात किसने की थी?
Ans: इसकी शुरवात फाल्गुनी नायर ने की थी।
Q: नायका किस सेक्टर में काम करती हैं।
Ans: यह कंपनी ई-कॉमर्स में कामकाज करती हैं।
Q: नायका का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में मौजुद हैं।