[Bajaj Auto Ltd, Bajaj Auto Company Products, Address, Company, Share Price, Target, Bajaj Auto share Price Target 2023, 2025, 2030, Hindi ]
बजाज ऑटो कंपनी क्या काम करती हैं? ( What is Bajaj Auto Limited ?)
बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी एक बहुराष्ट्रीय Two Wheeler और Three Wheeler गाड़ीया निर्माण करनेवाली कंपनीया हैं। जिसका हेडक्वार्टर पुणे में मौजुद हैं। यह कंपनी मोटारसायकिल, स्कुटर और ऑटोरिक्शा बनाती हैं। चाकण,वलुज, पंतनगर के साथ साथ आकुर्डी, पुणे में इसके प्लांट मौजुद हैं।
Bajaj Company दुनिया की तिसरी सबसे बड़ी Two Wheeler Manufacturing Company हैं और भारत की दुसरी सबसे बड़ी Three Wheeler Manufacturing Company हैं। साल 2012 में फोर्ब्स ग्लोबल में यह कंपनी 1416 वें स्थान पर थी।
भारत में यह एक बड़ा लोकप्रिय ब्रॅड के तौर पर इसे लोग मानते हैं।
बजाज ऑटो शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Bajaj Auto share price target 2023)
अगर इसके Technical Analysis और Fundamental Analysis की बात करें तो यह काफी स्टाॅग दिखाई देते हैं। कंपनी काफी लोकप्रिय और well Settled हैं आनेवाले दिनों में यह काफी Returns देखने को मिल सकते हैं।
कोविड के दौरान इसकी सेल्स काफी कम ज्यादा होती रहती थी पर जैसे जैसे यह कंट्रोल में आता गया है तब से और महामारी के पहले की सेल्स ग्रोथ की तो यह काफी अच्छे आंकड़े इसके नजर आ जाते हैं।
अगर Bajaj Auto share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 4700 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 4750 तक जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें: इथेनॉल शेअर कौन से हैं?
बजाज ऑटो शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Bajaj Auto share price target 2025)
आनेवाला समय इलेक्ट्रिक गाडीओ का है और इसने अपना पहले लोकप्रिय हुआ ब्रॅड भी फिर से एक नये अवतार में लाया है जो की Bajaj Chetak के नाम से हैं और आगे भी यह कंपनी Innovations लाती रहेगी। समय के साथ-साथ जो कंपनीया अपने आपको डालती है वहीं लंबे समय तक टिके पाती है और यह कंपनी उसमें से ही एक हैं।
अगर Bajaj Auto share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 5500 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 5700 तक जा सकता हैं।
बजाज ऑटो शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Bajaj Auto share price target 2030)
कंपनी कर कर्जे की बात करें तो यह लगभग debt free Company दिखाई पड़ती है इसलिये यह काफी अच्छी बात हैं अगर आप फंडामेंटल के तौर पर देखें तो। कंपनी के 50% से ज्यादा शेयर्स प्रमोटर्स के पास हैं यह काफी Positive बात यहां पर दिख जाती हैं।
अगर Bajaj Auto share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 9000 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 10500 तक जा सकता हैं।
क्या हमें बजाज ऑटो शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Should I Invest in Bajaj Auto?)
अगर इस कंपनी की ओवरऑल एनालिसिस की बात करें तो यह काफी बढीया दिखाई दे रही हैं। इसके मॅनेजमेंट लेवल में काफी बदलाव दिखाई पड़ा है कुछ दिनों से इसलिये भविष्य में अगर नई मैंनेजमेंट कुछ अच्छे फैसले लेती है तो काफी अच्छा पर्फार्मेंन्स दिखा सकता हैं। बजाज ऑटो एक बहुत बड़ी कंपनी हैं अगर हम इसे मार्केट लिडर कहें तो गलत नहीं होगा और अगर इसके Peer Company's कि बात करें तो उसमें Ashok Leyland, Tata Motors जैसी कंपनीया भी शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो कोई भी ऑटोमोबाइल कंपनी ज्यादातर बढीया पर्फार्मेंस नहीं दिखा पाई है इसके बहुत से कारण हैं लेकिन अब इसमें अच्छी हलचल दिखाई दे रही हैं जो की आपको लंबे अवधी के लिये अच्छे रिटर्न्स कमा कर दे सकती हैं।
बजाज ऑटो शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in Bajaj Auto?)
- पिछले 5 सालों में इसने Poor Sales ग्रोथ दिखाया हैं यह एक चिंताजनक बात हो सकती हैं।
- अभी इलेक्ट्रिक गाडीओ का दौर आनेवाला है ऐसे समय में अगर यह कंपनी अपने टेक्नालॉजी में बदलाव नहीं लायेंगी तक यही नहीं कोई भी कंपनी इस सेक्टर से बाहर हो सकती हैं इसलिेए वक्त के साथ इसे अलग अलग प्रयोग करने होंगे।
हमारी राय
किसी भी कंपनी में Investment करने से पहले आप उस कंपनी की Fundamental Analysis और Technical Analysis बारिकी से देखें फिर ही उसमें निवेश करें। अगर इस कंपनी की बात करें तो आप लंबे समय के लिये निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फंडामेंटल ऍनालायसिस करें 5 मिनटों में
आपको हमारा Bajaj Auto share price Target 2023, 2025, 2030 यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ:
Q: बजाज ऑटो के Owner कौन हैं?
Ans: इस कंपनी के जमनालाल बजाज शहा हैं।
Q: बजाज ऑटो किस सेक्टर में काम करती हैं?
Ans: यह कंपनी ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम करती हैं।
Q: बजाज ऑटो का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर पुणे, महाराष्ट्रा में मौजुद हैं।