[Ashok Leyland company, Ashok Leyland Share Price NSE, Ashok Leyland share Price Target 2023, 2025, 2030]
अशोक लेलैंड कंपनी क्या काम करती हैं? (Ashok Leyland India Company Details)
Ashok Leyland Company कि बात करें तो यह भारतीय मल्टीनैशनल ऑटोमोटिव मैंनिफॅक्चरिंग कंपनी हैं। इसे हिंदुजा ग्रुप के द्वारा चलाया जाता हैं। इसका हेडक्वार्टर चेन्नई में स्थित हैं। इसकी शुरवात साल 1948 को हुई थी। Ashok Leyland भारत की दुसरी सबसे बड़ी Commercial Vehicle Manufacturer company हैं इतना ही नहीं दुनिया कि तिसरे नंबर कि सबसे बड़ी Bus Manufacturing कंपनी हैं और 10 वी बड़ी Trucks Manufacturer हैं।
आज हम जानेंगे कि इस कंपनी के शेअर लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके Ashok Leyland share price में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'शेअर मार्केट का गणित' जाने
अशोक लेलैंड शेयर की कीमत पूर्वानुमान (Ashok Leyland India Share Price)
अशोक लेलैंड शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा ( Ashok Leyland share price target 2023)
इस कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक गाडीओ में भी अपना बिजनेस लेते हुये नजर आ रही हैं। समय के अनुसार अपने बिजनेस को तयार करती कंपनीया कभी भी पीछे नहीं हटती इसलिये अगर इसके भविष्य के नजर से देखें तो सब इलेक्ट्रिक गाडीओ का है इसलिये आगे जाके इसके काफी अच्छी शेअर प्राइस उछाल देखने को मिल सकता हैं।
अगर Ashok Leyland share price Target 2023 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 250 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 260 तक जा सकता हैं।
अशोक लेलैंड शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा ( Ashok Leyland share price target 2025)
भविष्य को देखें तो सरकार भी इलेक्ट्रिक पर चलनेवाली कार बसेस को ही बढ़ावा देते दिख रही हैं आनेवाला समय सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़िओ का ही होनेवाला हैं।
कोरोना महामारी के समय में सबसे ज्यादा मंदी अगर किसी सेक्टर में आई थी तो वह Automobile Sector पर आई थी क्योंकी इन दिनों Commercial Vehicle Sales ना के बराबर हो गई थी इसलिये इसमें पिछले कुछ समय में उछाल देखने को नहीं मिला था। लेकिन जैसे जैसे परिस्थिति अच्छी होती जा रही हैं तबसे शेअर प्राइस में हलचल देखने को मिल रहीं हैं।
अगर Ashok Leyland India share price Target 2025 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 550 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 600 तक जा सकता हैं।
अशोक लेलैंड शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा ( Ashok Leyland India share price target 2030)
कंपनी का बिजनेस सिर्फ भारत ही नहीं बल्की बाहर के 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ हैं। 9 से ज्यादा कंपनी के अलग अलग Manufacturing Units देखने को मिलते हैं। Commercial Vehicles का ज्यादातर उपयोग कंस्ट्रक्शन और उपयोगी उद्योंग के लिये ही होता हैं।
अगर Ashok Leyland India share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1500 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 1600 तक जा सकता हैं।
क्या हमें धनी सर्विसेस शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Is Ashok Leyland Share good to buy?)
अगर हम लंबे समय तक के लिये यानी इसके भविष्य कि बात करते हैं तो यह आनेवाला Future Electrical Vehical का हैं और इसका बिसनेस उसी तरफ जाते दिख रहा हैं इसलिये इसमें ग्रोथ के काफी ज्यादा प्रोबेबलिटी हैं। कंपनी का विस्तार काफी देशों में फैला हुआ है और गुजरात में भी कंपनी अपने नये युनिट को चालु करने की बात हो रही हैं। अगर कहा जाये तो यह Commercial Sector Market Leader हैं तो छोटे और लंबे अवधी के लिये भी इसमें निवेश आपको अच्छे खासे रिटर्न्स दे सकता हैं।
यह भी पढ़ें: शेअर मार्केट से कमायें रोज १००० रुपयें?
अशोक लेलैंड शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in Ashok Leyland India Share Price?)
- अगर बात करें इसके Sale Growth कि तो यह पिछले तीन साल में इसमें कमी आई हैं।
- अगर कोरोना जैसे महामारी ऐसी ही रहती है तो इसके बिजनेस पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता हैं।
हमारी राय (Advice)
अगर बात करें इसके बिजनेस तो इसका लंबे समय के आप निवेश कर सकते हैं और थोड़ा सा करेक्शन करने के बाद आप इसमें छोटे अवधी के लिये भी निवेश की सोच सकते हैं। आनेवाला जमाना Electric Vehicles का हैं इसलिये आप इसमें एक लंबे समय के लिये देख सकते हैं।
अगर आप कहीं भी निवेश करना चाहते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार की राय जरुर लें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ:
Q: अशोक लेलैंड की पैरेंट कंपनी कौनसी हैं?
Ans: हिंदुजा ग्रुप।
Q: अशोक लेलैंड किस सेक्टर में काम करती हैं।
Ans: यह कंपनी ऑटोमोटिव कमर्शियल वेहिकल्स मैंनिफॅक्चरिंग करनें का काम करती हैं।
Q: अशोक लेलैंड का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?
Ans: इसका हेडक्वार्टर चैन्नई में मौजुद हैं।