मदरसन सुमी शेयर प्राइस टार्गेट कितना होगा 2023 में | Motherson Sumi’s share price target in 2023, 2025, and 2030? Is Motherson sumi a good investment?

मदरसन सुमी शेयर प्राइस (Motherson Sumi Share Future Price in Hindi)

 यह कंपनी Motherson International Limited और जापान कि कंपनी Sumitomo Wiring System का Joint Venture Company हैं। आजकल इसके शेयर प्राइस में काफी उथल पुतल चल रही हैं।

Automotive

आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे Motherson Sumi Share Price Target 2023, 2025, 2030 में यह कितने तक जा सकता हैं।

    Telegram
    'मदरसन सुमी' के बारें में जानकारी ( Motherson Sumi Company Details)

    मदरसन सुमी देश कि एक अग्रगण्य Automotive Sector कंपनी हैं। इसकी शुरुवात साल 1975 में हुई थी। विवेक चांद सहगल जी ने इसका नाम इसका नाम 'मदरसन' सजेस्ट किया था। इस कंपनी के देश में हि नहीं बल्की 42 से अधिक देशों में 265 से भी ज्यादा Plants मौजुद हैं। कंपनी ने हाल ही में बहुत सारे प्लॅट कि संख्या को बढ़ाया हैं। 

    सिर्फ Automobile हि नहीं बल्की 5 Software Company भी Mother-son सुमी के पास मौजुद हैं। 

    Motherson Sumi Share Price Historical Data

    अगर आज के समय ( फ़रवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो Motherson Sumi के एक शेयर कि किंमत 181.35 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह जनवरी 1999 में 0.12 पैसों पर था और मे जनवरी 2018 को 254 रुपयें प्रती शेयर (Motherson Sumi Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।

    मदरसन सुमी ने कितना रिटर्न दिया हैं? (Motherson Sumi Share Price History)

    अगर Motherson Sumi Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 16.28% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 20.22% रिटर्न्स दिये हैं। देखा जाये तो इसने Positive Returns हि अपने Share Holder's को दिये हैं।

    मदरसन सुमी कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (Motherson Sumi Share Track Record)

    अगर कंपनी के Financial Record कि‌ बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 876 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 1157 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।

    कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 45495 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 48085 करोंड़ था हैं।

    अगर Earning Per Share ( 2021) कि बात करें तो यह 3.29 रुपयें हैं।

    Motherson Sumi Share Corporate Action in Hindi:

    Motherson Sumi Share Divided history

    इस कंपनी ने साल 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में 2, 2.25, 1.50, 1.50 और 1.50 ऐसा डिविडेंड दिया था। 

    जाने Motherson Sumi Share Price Bonus History

    इस कंपनी ने साल 2012, 2013, 2015, 2027 और 2028 में हर साल 1:2 Bonus दिया था। 

    Motherson Sumi Share Holdings:

    अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 16.43%, DII के पास 13.86%, Public के पास 7.98%, Pramotors के पास 61.73% और Mutual Fund के पास 10.71% Share Holdings हैं।

    Motherson Sumi Peer Companys:

    अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Bosch, Sundaram Clyato और Mah Scooters जैसी कंपनीया हैं।

    टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टार्गेट के बारे में जानने के लिये हमारे आर्टिकल टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टार्गेट इन हिंदी 2022, 2023 और ,2030 जरुर पढ़ें।

    Motherson Sumi Share Price Target 2023, 2025, 2030?

    Motherson Sumi Share Price Target 2023 कितना होगा?

    कंपनी अपने 4.52 बुक व्हाल्यु पर कारोबार कर रहीं हैं लेकिन अगर कंपनी के Quarterly Results अच्छे आने के अनुमान लगायें जा रहे हैं।

    अगर टार्गेट कि बात करें तो Motherson Sumi Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 230 से लेकर 250 तक के टार्गेट देखने को मिल सकते हैं।

    Motherson Sumi Share Price Target 2025 कितना होगा?

    पिछले 3 सालों में इक्विटी पर बहोत कम रिटर्न्स यानी 11.49% Returns दियें हैं लेकिन कंपनी के Dividend Payout कि बात करें तो यह कंपनी ने बनाये रखा हैं जो कि लगभग 38.48% हैं।

    इसलिये अगर Motherson Sumi Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 536 से 624 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा रिटर्न्स दे सकता हैं।

    Motherson Sumi Share Price Target 2030 कितना होगा?

    अगर कंपनी के Equity Returns कि बात करें तो वह कम हैं लेकिन Bank FD कि तुलना से यह काफी अच्छे हैं।

    लेकिन अगर लंबे समय तक के लिये देखें तो Motherson Sumi Share Price Target 2030 तक 1637 से लेकर 1842 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।


    Year Target Price
    1 साल 2023 230-250
    2 साल 2025 536-624
    3 साल 2030 1637-1842

    हमें निवेश करना चाहिये या नही (Motherson Sumi is Good to Invest?)

    अगर प्रमोटर्स होल्डिंग्स कि बात करें तो यह काफी कम शेयर Pledged हैं। Bank Fixed Deposit से तो अच्छे रिटर्न्स इसने कमाके दिये हैं। यह कंपनी अपने सेक्टर कि मार्केट लिडर कहें तो गलत नहीं होगा। इसलिये थोड़े दिनों जो उथल फुथल चल रही हैं वह अगर ध्यान न दें तो इसमें आप लंबे समय के लिये निवेश कर सकते हैं। लेकिन अपने Financial Expert से सलाह अवश्य लें।

    हमारी राय ( Is Motherson Sumi Worth Buying?)

    हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें छोटे अवधी के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें अच्छी कमाई कर सकतें हैं। अगर लंबे अवधी की बात करें तो आप बेझिझक इसमें निवेश कर सकतें हैं।

    अगर आपको Motherson Sumi Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।


    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।

    FAQ

    Q: मदरसन सुमी कंपनी किस सेक्टर में आती हैं?

    Ans: ऑटोमोटिव सेक्टर।


    Q: मदरसन सुमी कंपनी कब चालु हुई हैं?

    Ans: साल 1975।


    Q:मदरसन सुमी का मुख्यालय कहा स्थित हैं?

    Ans: नोयडा, भारत।


    Q:मदरसन सुमी के चेयरमैन कौन हैं?

    Ans: विवेक चांद सहगल।


    अन्य पढ़ें:

    भारती एयरटेल शेयर प्राइस टार्गेट इन हिंदी


    सेल मॅनिफॅक्चरिंग शेअर प्राइस टार्गेट इन हिंदी


    ऍक्सिस बैंक शेयर प्राइस टार्गेट इन हिंदी


    बनास फाइनेंस शेयर प्राइस टार्गेट इन हिंदी

    Previous Post Next Post