जयप्रकाश पावर शेयर प्राइस (JP Power Ventures Future Share Price in Hindi)
आज हम पावर सेक्टर कि कंपनी जो कि एक समय 100 रुपयों के पार जिसका शेयर प्राइस था पर अब यह 10 रुपयों के आसपास कामकाज कर रहा हैं।
आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे JP Power Share Price Target 2023, 2025, 2030 में यह कितने तक जा सकता हैं।
'जयप्रकाश पावर' के बारें में जानकारी ( JP Power Ventures Company Details)
यह एक विद्युत उपयोगिता क्षेत्र कि कंपनी हैं। इस कंपनी कि शुरुवात साल 1994 में कि गई थीं। इसकी शुरुवात जयप्रकाश गौड़ाजी ने कि थी। इसका मुख्यालय नोएडा,भारत में स्थित हैं। जयप्रकाश गौडाजी इस कंपनी के चेयरमैन हैं। दरसल यह कंपनी भारत कि प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर समुह का यह हिस्सा हैं। जेपी समुह बिजली के साथ साथ रियल इस्टेट, सिविल इंजीनियरिंग, निर्माण, स्वस्थ, देखभाल जैसे बिजनेस भी इस समुह का हिस्सा हैं।
JP Power Share Price Historical Data
अगर आज के समय ( फ़रवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो JP Power के एक शेयर कि किंमत 9.00 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह मार्च 2020 में 0.50 पैसों पर था और मे जनवरी 2008 को 137.10 रुपयें प्रती शेयर (JP Power Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
जयप्रकाश पावर ने कितना रिटर्न दिया हैं? (JP Power Share Price History)
अगर JP Power Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 215.79% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 46.34% रिटर्न्स दिये हैं। देखा जाये तो इसने Positive Returns हि अपने Share Holder's को दिये हैं।
जयप्रकाश पावर कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (JP Power Share Track Record)
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit -2,214 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 215 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 17,843 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 16,993 करोंड़ था हैं।
अगर Earning Per Share ( 2021) कि बात करें तो यह 0.25 रुपयें हैं।
JP Power Share Corporate Action in Hindi:
JP Power Share Divided history
इस कंपनी ने साल 2005, 2007, 2008, 2009 में अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड दिया था।
जाने JP Power Share Price Bonus History
इस कंपनी का कोई Bonus Record उपलब्ध नहीं हैं।
JP Power Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 1.02%, DII के पास 23.28%, Public के पास 49.68% और Pramotors के पास 26.02% Share Holdings हैं।
JP Power Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें JSW Energy, Adani Power, Torrent Power और Tata Power जैसी कंपनीया हैं।
JP Power Share Price Target 2023 कितना होगा?
कंपनी ने पिछले 5 सालों में देखा जाये तो 22.03% तक की सीएजीआर कि लाभ वृद्धि दिखाई हैं।
अगर टार्गेट कि बात करें तो JP Power Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 10 से लेकर 11.50 तक के टार्गेट देखने को मिल सकते हैं।
JP Power Share Price Target 2025 कितना होगा?
Stock अपने Book Value के 0.60 गुना पर कारोबार कर रहा हैं। थोड़े अवधी के लिये यह शेयर में आप सही करेक्शन के बाद निवेश कि सोच सकते हैं।
इसलिये अगर JP Power Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 13 से 14 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा रिटर्न्स दे सकता हैं।
JP Power Share Price Target 2030 कितना होगा?
कंपनी का पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो बहुत ही खराब विक्री वृद्धि दर दिखाया हैं जो कि लगभग -4.35% का हैं। साथ में पिछले 3 सालों कि बात करें तो कंपनी कि Equity पर भी -11.39% रिटर्न्स हैं।
इसलिये अगर JP Power Share Price Target 2030 तक 16 से लेकर 19 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2023 | 10-11.50 |
2 | साल 2025 | 13-14 |
3 | साल 2030 | 16-19 |
हमें निवेश करना चाहिये या नही (JP Power is Good to Invest?)
अगर प्रमोटर्स होल्डिंग्स कि बात करें तो 87% से ज्यादा शेयर Share Holder ने Pledge यानी गिरवी रखे हैं। पिछले 3 साल में इसकी Share Holding कम (-3.84%) हुई हैं जो कि बहुत बुरी बात हैं।
अगर आनेवाले समय कि देखें तो Renewable Energy और Solar Energy का इस्तमाल बढ़नेवाला हैं और अगर इस कंपनी की बात करें तो इसका भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा हैं। इसलिये हो सके तो इस सेक्टर के दुसरे कंपनी में निवेश करने कि सोचे अगर आप Long Term Investment कि सोच रहे हैं तो।
रिलेटेड पोस्ट: इथेनॉल शेयर जो कि कल सोने के भाव मिलेंगे?
हमारी राय ( Is JP Power Worth Buying?)
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें छोटे अवधी के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें अच्छी कमाई कर सकतें हैं लेकिन लंबे समय के लिये इस शेयर में निवेश ना करें तो बेहतर होगा। अगर निवेश करना ही चाहते हैं तो उतना ही Investment करें जितना आपको गंवाने के बाद अफसोस ना हो।
अगर आपको JP Power Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: जयप्रकाश पावर कंपनी किस क्षेत्र में आती हैं?
Ans: विद्युत उपयोगिता क्षेत्र में।
Q: जयप्रकाश पावर कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: साल 1994।
Q:जयप्रकाश पावर का मुख्यालय कहा स्थित हैं?
Ans: नोयडा, भारत।
Q:जयप्रकाश पावर के चेयरमैन कौन हैं?
Ans: जयप्रकाश गौडाजी।