काॅफी डे शेयर प्राइस (Coffee Day Share Price in Hindi)
Stock Market में 6000 से भी जादा कंपनीया लिस्टेड हैं। कितने लोग यहा पैसा लेकर आते हैं, कई पैसे कमाकर जाते हैं तो कई पैसे गवाकर जाते हैं यहां से पैसा वही कमाता हैं जो 'शेयर मार्केट का गणित' अच्छे से समझता हैं।
आज हम एक ऐसे कंपनी और उसके शेयर प्राइस कि बात करेंगे जो कि हमेशा चर्चा में रहता हैं। आज हम जानेंगे Coffee Day Share Price Target 2023, 2025, 2030 क्या हो सकते हैं चलिये जानते हैं।
'काॅफी डे' के बारें में जानकारी (Coffee Day Entertainment Ltd Company Details)
काॅपी डे इंटरटेनमेंट लिमिटेड भारत में काॅफी कॅफे का मालिक हैं और उसका संचलन करता हैं। इसका जादातर Business Coffee Retail, Export, Hospitality और Consultancy Services में हैं।
यह कंपनी दरअसल देशों-विदोशों में Cafe Chain को चलाती हैं जो कि The Lounge और The Square ब्रॅड नाम से हैं। इतना हि नहीं दरअसल भोजनालय और घरेलु भोजनालय वाली जगह यह बीन्स और पावडर की भी खपत करती हैं साथ साथ वेंडिंग मशीन का भी संचलन करती हैं। यह अपनी काॅफी बिन्स युरोप जापान और मध्य पूर्व को निर्यात करता हैं। चलिये जानते हैं इसके Stock Price और उसके Target के बारे में जानकारी।
Coffee Day Share Price Historical Data
अगर आज के समय ( फ़रवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो Coffee Day के एक शेयर कि किंमत 68.20 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह जुन 2020 में 14.95 पैसों पर था और मे जनवरी 2018 को 349.40 रुपयें प्रती शेयर (Coffee Day Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
काॅफी डे ने कितना रिटर्न दिया हैं? (Coffee Day Share Price History)
अगर Coffee Day Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 47.94% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो -70.29% रिटर्न्स दिये हैं। देखा जाये तो Long Term Stock Holders को नुकसान ही हुआ हैं।
काॅफी डे कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (Coffee Day Share Track Record)
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 693 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग -627 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 9,528 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 6,610 करोंड़ था हैं।
अगर Earning Per Share ( 2021) कि बात करें तो यह -25.92 रुपयें हैं।
Coffee Day Share Corporate Action in Hindi:
Coffee Day Share Divided history
इस कंपनी का कोई Dividend Record उपलब्ध नहीं हैं।
जाने Coffee Day Share Price Bonus History
इस कंपनी का कोई Bonus Record उपलब्ध नहीं हैं।
Coffee Day Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 3.56%, DII के पास 0.01%, Public के पास 81.55% और Pramotors के पास 14.88% Share Holdings हैं।
Coffee Day Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Indian Hotels, EIH, Mahindra Holida और Sapphire Foods जैसी कंपनीया हैं।
Coffee Day Share Price Target 2023 कितना होगा?
पिछले 3 सालों में देखें तो Share Holdings में कमी आई हैं लेकिन साथ में देखा जाये तो कंपनी ने अपना कर्जा घटाया हैं यह अच्छी बात हैं। अगर कंपनी का Technical Chart देखें तो यह अभी अपने Peak से बहोत नीचे आ गया हैं।
अगर टार्गेट कि बात करें तो Coffee Day Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 78 से लेकर 82 तक के टार्गेट देखने को मिल सकते हैं।
Coffee Day Share Price Target 2025 कितना होगा?
अगर बुक व्हाल्यु और प्राइस कि बात करें तो फिलहाल CCD Share Price अभी अपने Book Value के 0.41 पर बना हुआ हैं।
इसलिये अगर Coffee Day Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 155 से 169 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा रिटर्न्स दे सकता हैं।
Coffee Day Share Price Target 2030 कितना होगा?
प्रमोटर होल्डिंग्स कि बात करें तो यह काफी कम दिखाई देती हैं जो कि लगभग 14.88% तक दिखाई देती हैं। लेकिन
अगर Debtor Days कि बात कि जाये तो यह 39.38 दिनों से अब 23.52 दिनों तक आ गया हैं यह अच्छी बात हैं।
इसलिये अगर Coffee Day Share Price Target 2030 तक 352 से लेकर 395 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2023 | 78-82 |
2 | साल 2025 | 155-169 |
3 | साल 2030 | 352-395 |
हमें निवेश करना चाहिये या नही (CCD Share is Good to Invest?)
अगर कंपनी कि पिछले 5 सालों में विक्री दर देखें तो यह -22.38% के हैं। सबसे बड़ी बात की प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग्स गिरवी रखी हैं वह लगभग 51.45% तक हैं जो कि चिंता कि बात हैं। Pramotor Holdings में भी कमी आई है जो कि -39.05% हैं।
यह भी जरुर पढ़ें: कौनसा शेयर खरिदे अथवा बेचे?
हमारी राय ( Is Coffee Day Worth Buying?)
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें छोटे अवधी के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें अच्छी कमाई कर सकतें हैं लेकिन लंबे समय के लिये इस शेयर में निवेश ना करें तो बेहतर होगा। अगर निवेश करना ही चाहते हैं तो उतना ही Investment करें जितना आपको गंवाने के बाद अफसोस ना हो।
अगर आपको Coffee Day Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: काॅफी डे कंपनी किस सेक्टर में आती हैं?
Ans: होटेल उद्योग में।
Q: काॅफी डे कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: साल 1996।
Q:काॅफी डे का पहिला आउटलेट कहा खुला था?
Ans: बैंगलोर, कर्नाटका।
Q:काॅफी डे के फाउंडर कौन थें?
Ans: वि. जी. सिद्धार्थ।
Q: काॅफी डे कि सीईओ कौन हैं।
Ans: मालविका हेगड़े।