टायटन शेयर प्राइस (Titan Share Price Prediction)
दोस्तों, अगर आप 'शेयर मार्केट का गणित' जानते हैं या उसमें इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करते हैं तो आपको टायटन शेयर के बारे में तो पता ही होगा। आज हम इसी शेयर के बारे में डिटेल्स में जानेंगे कि Titan Share Price Target 2022, 2025, 2030।
आज हम जानेंगे 'टायटन' के बारे में जानकारी, हमें इसमें इन्वेस्टमेंट करना अच्छा होगा या नहीं यह हम आगे जाके बात करेंगे।
'टायटन' के बारें में जानकारी ( Titan Company Details)
यह कंपनी पहले टायटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी।यह एक भारतीय कंपनी हैं जो की लक्जरी सामान के लिये जानी जाती हैं मुख्यता यह घड़ियां, आभुक्षण बनाती हैं। इस कंपनी कि स्थापना 1984 में हुई थीं। इस कंपनी का मुख्यालय 'बैंगलोर, कर्नाटक' राज्य में मौजुद हैं।
पहले यह कंपनी सिर्फ घड़ियों के बिजनेस के लिये जानी जाती थी बाद में इसने तनिष्क से आभुषन और अब यह आयकेअर,फैशन, हैल्मेट ऐसे प्रोडक्ट में भी दिखाई पड़ रही हैं। सोनाटा, फाॅस्टट्रॅक जैसे नाम काफी लोकप्रिय थे और अब भी हैं और अब कंपनी सस्ते स्मार्टघडिया भी ला रही हैं।
Titan Share Price Historical Data
अगर आज के समय ( जनवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो Titan के एक शेयर कि किंमत 2602 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह नोव्हेंबर 2001 में इसने 1.80 रुपयों का लो भी बनाया था और अभी यानी जनवरी 2022 को 2601 रुपयें प्रती शेयर (Titan Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
टायटन ने कितना रिटर्न दिया हैं? (Titan Share Price History)
अगर Titan Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 68.70% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 626% रिटर्न्स दिये हैं । इसलिये देखा जाये तो इसने इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को इसने काफी अच्छा परतावा यानी रिटर्न्स दिये हैं।
टायटन कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (Titan Share Track Record)
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 1496 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 979 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 13549 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 16452 करोंड़ था यानी बढा हैं।
अगर Earning Per Share (EPS TTM) कि बात करें तो यह 19.69 रुपयें हैं।
Titan Share Corporate Action:
Titan Share Divided history
इस कंपनी ने साल 2017,2018,2019,2020 और 2021 में लगभग 2.60, 3.75, 5.00 और 4.00 रुपयें ऐसा Divided दिया हैं।
जाने Titan Share Price Bonus History
इसकी कंपनी ने साल 2011 में 1.1 रेशों में बोनस दिया था।
Titan Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 19.06%, DII के पास 10.26%, Public के पास 17.78% और Pramotors के पास 52.9% Share Holdings हैं। अगर Mutual Fund Holding कि बात करें तो आज के समय में 4.19% होल्डिंग्स उनके पास हैं।
Titan Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें PC Jweller, Rajesh Export और Vaibhav Global जैसी कंपनीया हैं।
Titan Share Price Target 2022, 2025, 2030?
Titan Share Price Target 2022 कितना होगा?
हालही में कंपनी ने अपने कंज्युमर बिजनेस में मजबुर मांग देखी हैं। तिमाही अपडेट में भी पिछले साल के मुकाबले मेंं 36% रेवेन्यू वृद्धि देखी गई हैं।
अगर टार्गेट कि बात करें तो Titan Share Price Target 2022 कि बात करें तो यह लगभग 2986-3173 तक जा सकता है।
Titan Share Price Target 2025 कितना होगा?
टायटन ने सालों साल अपना नाम बनाये रखा हैं और जब भी अच्छे रिटर्न की बात आती है तो टायटन का नाम लिया जाता हैं। अच्छे फंडामेंटल स्टाॅक्स में कोई नाम अक्सर लिया जाता है तो वह हैं टायटन। इसका बिजनेस अब घड़ियों तक हि सिमीत नहीं रहा अब यह फ़ैशन, आभुषन, आयकेयर और हेल्मेट जैसी प्रोडक्ट में भी हैं।
यहां पढ़ें: फंडामेंटल्स शेअर चुनने का बेस्ट फाॅर्मुला
इसलिये अगर Titan Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 4278 से 4726 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा ग्रोथ दिखा सकती हैं।
Titan Share Price Target 2030 कितना होगा?
इस शेयर कि वजह से ही राकेश झुनझुनवालाजी यानी भारत के वारेन बफे के रुप में जाने जाते हैं क्योंकि इस शेयर का भविष्य उन्होंने देखकर ही इसमें इन्वेस्टमेंट की थी उसकी बदोलत वह आज भारत के सबसे बड़े इन्वेस्टर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने कई इंटरव्यू में इसका जिक्र भी किया है की अभी भी इसमें मेरी इन्वेस्टमेंट अभी भी हैं इसका मतलब है की यह कंपनी आगे भी यानी लाॅग टर्म में भी अच्छी दिखाई देती हैं। अगर इतने बड़े बड़े लोगों ने इसमें इन्वेस्टमेंट कि है तो इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि यह लाॅग टर्म में आपको कैसे रिटर्न्स दे सकता हैं।
यहां पढ़ें: राकेश झुनझुनवालाजी के 9 निवेश मंत्रा कौन-कौन से हैं?
अगर लंबे समय तक के लिये देखें तो Titan Share Price Target 2030 तक 6000 से लेकर 7000 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2022 | 2986-3173 |
2 | साल 2025 | 4278-4726 |
3 | साल 2030 | 6000-7000 |
हमें निवेश करना चाहिये या नही (Titan is Good to Invest?)
अगर इसके फंडामेंटल और टेक्निकल ऍनालायसिस कि बात करें तो यह फिलाल तो काफी अच्छा दिखाई दे रहा हैं। श अगर लंबे समय के अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तो कोई एक्सपर्ट कि सलाह माने और फिर हि इसमें निवेश करें। हमारी माने तो इसमें उतना ही निवेश करें जितना आपको नुकसान होने से कोई फरक नहीं पड़ेगा।
इस शेयर कि बात करें तो आप लंबे समय के नजरियें के लिये आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
हमारी राय ( Is Titan Worth Buying?)
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें लंबे समय के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें बने रह सकते हैं। लेकिन यह शेयर काफी अच्छा दिखाई दे रहा हैं अगर इन्वेस्टमेंट के नजर से देखें तों।
अगर आपको Titan Share Price Target 2022, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: टायटन कंपनी किस केटेगिरी में आती हैं?
Ans: लाईफस्टाईल केटेगिरी।
Q: टायटन कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: दिसंबर 1974।
Q:टायटन का मुख्यालय कहा स्थित हैं?
Ans: बैंगलोर, कर्नाटका।