सेल मॅनिफॅक्चरिंग शेयर प्राइस (SEL Manufacturing Share Price Prediction
शेयर मार्केट में हजारों अलग अलग शेयर स्टाॅक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं लेकिन चर्चे तो कुछ अलग करनेवाले कंपनी वालों के ही होते हैं।
आज हम जानेंगे 'सेल मॅनिफॅक्चरिंग' कंपनी के बारे में जानकारी, हमें इसमें इन्वेस्टमेंट करना अच्छा होगा या नहीं यह हम आगे चलके बात करेंगे। यह कंपनी क्या करती हैं? कितने रिटर्न्स दिये हैं? क्या आपको इसमें
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कुछ बातें आपको जरुर जान लेनी चाहिते इसके लिये यह जरुर पढ़ें: शेयर मार्केट में निवेश से पहले यह बातें जरुर ध्यान में रखें।
'सेल मॅनिफॅक्चरिंग' के बारें में जानकारी ( SEL manufacturing Company Details)
सेल मॅनिफॅक्चरिंग एक कपड़ा क्षेत्र कि कंपनी हैं। यह भारत के साथ साथ विदेशों में यार्न और फॅब्रिक में काम करती हैं। यह कंपनी टाॅवेल, गारमेंट, टिशर्ट, टाॅप, इनरवेयर, नाईट सुट, स्वेटर, बाॅक्सर जैसे और भी अन्य प्रोडक्ट में काम करती हैं।
यह कंपनी साल 1967 में शुरु कि गई थी जो कि लुधियाना में स्थित हैं। जो पंजाब के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में भी मौजुद हैं।
SEL manufacturing Share Price Historical Data
अगर आज के समय ( जनवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो SEL manufacturing के एक शेयर कि किंमत 101.15 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह मार्च 2020 में इसने 0.35 रुपयों का लो भी बनाया था और मे अगस्त 2008 को 644.65 रुपयें प्रती शेयर (SEL Manufacturing Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
सेल मॅनिफॅक्चरिंग ने कितना रिटर्न दिया हैं? (SEL manufacturing Share Price History)
अगर SEL manufacturing Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 5,367% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 3,111% रिटर्न्स दिये हैं। देखा जाये तो इसने सिर्फ अच्छे नहीं बल्की बहोत ही अच्छे रिटर्न्स दिये हैं।
सेल मॅनिफॅक्चरिंग कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (SEL manufacturing Share Track Record)
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit -2,541 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 5103 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 1595 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 1492 करोंड़ था हैं।
अगर Earning Per Share कि बात करें तो यह -11.24 रुपयें हैं।
SEL manufacturing Share Corporate Action:
SEL manufacturing Share Divided history
इस कंपनी ने साल 2008 में इंटिरीम डिविडेंड दिया था।
जाने SEL manufacturing Share Price Bonus History
इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं ।
SEL manufacturing Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 0.13%, DII के पास 23.57%, Public के पास 1.04% और Pramotors के पास 75.27% Share Holdings हैं।
SEL manufacturing Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Vardhman Textiles, Ambika Cotton और Arvind Ltd जैसी कंपनीया हैं।
SEL manufacturing Share Price Target 2023 कितना होगा?
पिछले दिनों का देखें तो कंपनी ने अपने ऊपर के कर्जें को कम किया हैं। अगर कंपनी के पिछले रिसल्ट पर ध्यान दें तो वह अच्छे दिखाई पड़ रहें हैं।
अगर टार्गेट कि बात करें तो SEL manufacturing Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 750-770 तक जा सकता है।
SEL manufacturing Share Price Target 2025 कितना होगा?
देखा जाये तो शेयर प्राइस अपने बुक व्हाल्यु के 1.04 पर कारोबार कर रही हैं।
इसलिये अगर SEL manufacturing Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 950 से 924 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा ग्रोथ दिखा सकती हैं।
SEL manufacturing Share Price Target 2030 कितना होगा?
कंपनी के पिछले 5 सालों का रेकाॅर्ड देखें तो वह 55.38% सीएजीआर कि वृध्दि दिखाई दे रही हैं।
लेकिन अगर लंबे समय तक के लिये देखें तो SEL manufacturing Share Price Target 2030 तक 1325 से लेकर 1363 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।
किसी भी स्टाॅक कि फंडामेंटल एनालिसिस करना सिखाना चाहते हैं तो फंडामेंटल ऍनालायसिस Stocks निकालना सिखें 5 मिनटों में यह आर्टिकल जरुर पढ़ें।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2023 | 750-770 |
2 | साल 2025 | 950-924 |
3 | साल 2030 | 1325-1363 |
हमें निवेश करना चाहिये या नही (SEL manufacturing is Good to Invest?)
कंपनी कि प्रोमोटर होल्डिंग्स कि बात करें तो प्रोमोटर्स ने 36.13 % शेयर को गिरवी रखी हैं यह बहुत ही चिंताजनक बात दिखाई देती हैं। कंपनी कि पिछले 5 साल कि विक्री देखें तो वह खराब दिखाई दे रही हैं। अगर ध्यान दें तो कंपनी का कम इंटरेस्ट कवरेज रेशों दिखाई देता हैं। लेकिन अगर आप थोड़े समय के लिये निवेश करना चाहते हैं तो आप सही समय इंट्री लेकर शाॅर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। लंबे समय के लिये निवेश करना है तो अपने फायनाशियल एक्सपर्ट कि राय लेकर ही आगे विचार करें।
हमारी राय ( Is SEL manufacturing Worth Buying?)
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें छोटे अवधी के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें अच्छी कमाई कर सकतें हैं।
अगर आपको SEL manufacturing Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: सेल मॅनिफॅक्चरिंग कंपनी किस सेक्टर में आती हैं?
Ans: कपड़ा उद्योग।
Q: सेल मॅनिफॅक्चरिंग कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: साल 1967।
Q:सेल मॅनिफॅक्चरिंग का मुख्यालय कहा स्थित हैं?
Ans: लुधियाना, पंजाब।