सीएमएस इंफो सिस्टिम्स शेयर प्राइस (cms info system Share Price Prediction)
हाल ही में हमारे स्टाॅक्स एक्सचेंज मे लिस्ट हुईं कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टिम्स कंपनी जो कि जबसे Listed हुई हैं तबसे सुर्खियों में हैं। आज हम देखेंगे कि क्या कहती हैं इस शेअर के फंडामेंटल रिसर्च और टेक्निकल रिसर्च जानेंगे पुरे विस्तार सें।
कंपनी क्या करती हैं और इसकी ग्रोथ होगी या नहीं इसका ओव्हरव्हिव हम आज आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं। तो चलिये जानतें हैं।
'सीएमएस इंफो सिस्टिम्स सर्विसेस' के बारें में जानकारी (cms info system Company Details)
यह देश कि सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी के तौर पर जानी जाती हैं। इसका आयपीओ सब्सक्रिप्शन 23 दिसंबर 2022 को खुला था और हाल ही में इसकी लिस्टिंग भी हुई हैं। यह कंपनी एटीएम पीकप और रिटेल पीकअप पाॅइंट की तुलना में देश कि सबसे बड़ी कंपनी के श्रेणी में गिनी जाती हैं।
यह कंपनी नकद प्रबंधन सेवायें, ऑटोमेटेड प्रोडक्ट सेल, काॅमन कंट्रोल सिस्टम, साॅफ्टवेयर समाधान, वित्तीय कार्ड जारी करना यह सब काम करती हैं। यह कंपनी दरअसल साल 2009 को Blackstone Group द्वारा शुरु कि गई थीं। इसका मुख्यालय गोरेगांव, महाराष्ट्र में स्थित हैं।
cms info system Share Price Historical Data
यह कंपनी हाल ही में स्टाॅक एक्सचेंज हुई है इसलिये इसका पिछला कोई रेकाॅर्ड मौजुद नहीं हैं।
अगर आज के समय ( जनवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो cms info system के एक शेयर कि किंमत 300 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह जानेवरी 2022 में इसने 238 रुपयों का लो भी बनाया था और मे जानेवारी 2022 को ही 300.70 रुपयें प्रती शेयर (cms info system Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
सीएमएस इंफो सिस्टिम्स ने कितना रिटर्न दिया हैं? (cms info system Share Price History)
अगर cms info system Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें लिस्ट होने से आज तक 26.24% का रिटर्न्स दिया हैं जो कि शाॅर्ट टर्म में बढ़िया दिखाई देता हैं।
cms info system Share Corporate Action:
cms info system Share Divided history
यह शेयर अभी अभी स्टाॅक्स एक्सचेंज में लिस्टेड हुआ है इसलिये इसका कोई रेकाॅर्ड उपलब्ध नहीं हैं।
जाने cms info system Share Price Bonus History
इसका कोई रेकाॅर्ड उपलब्ध नहीं हैं।
cms info system Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 5.68%, DII के पास 11.74%, Public के पास 16.8% और Pramotors के पास 65.59% Share Holdings हैं।
cms info system Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Nazara, Brightcom group, OnMobile Global और Ramco System जैसी कंपनीया हैं।
cms info system Share Price Target 2023 कितना होगा?
ATM cash Management और Retail Pickup Point द्वारा भारत की Leading Company हैं। CMS Company के पास पुरे देश में से 50% से भी ज्यादा ATM Points और 3800 से ज्यादा Vans मौजुद हैं।
अगर टार्गेट कि बात करें तो cms info system Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 535 तक भी जा सकता है।
cms info system Share Price Target 2025 कितना होगा?
कंपनी के पास पहले से ही देश के बड़े बड़े बैंक यानी ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank और State Bank of India इसके कस्टमर बने हुयें हैं इसलिये अपने लंबे समय तक टिके रहने में सक्षम दिखाई देती हैं।
इसलिये अगर cms info system Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 660 से 788 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा ग्रोथ दिखा सकती हैं।
cms info system Share Price Target 2030 कितना होगा?
अगर देखा जाये तो हमारे भारत देश में एटीएम कि संख्या पाॅपुलेशन की तुलना में बहुत कम दिखाई देती हैं और सरकार बैंकों का लोड कम करने के लिये ऐसे कामों को बढ़ावा देती दिख रहीं हैं। अभी देखा जाये तो शहरों के मुकाबले गावों में अभी एटिएम कि संख्या बहोत कम हैं आगे जाके छोटे शहरों और गांवों में भी एटिएम की संख्या बढ़ती दिखाई देगी।
लेकिन अगर लंबे समय तक के लिये देखें तो cms info system Share Price Target 2030 तक 1030 से लेकर 1236 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2023 | 535 |
2 | साल 2025 | 660-788 |
3 | साल 2030 | 1030-1236 |
हमें निवेश करना चाहिये या नही (cms info system is Good to Invest?)
अगर इसके फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल ऍनालायसिस कि बात करें तो इसमें बहुत कमजोर पॅरामीटर भी हैं। फंडामेंटल स्टाॅक्स को आसानी से ढुंढने के लिये बेस्ट फंडामेंटल स्टाॅक्स चुने 5 मिनटों में यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
अगर आप थोड़े समय यानी कम अवधी के लिये इसमें निवेश करें अगर लंबे समय के अवधी के लिये निवेश करना चाहते हैं तो कोई एक्सपर्ट कि सलाह माने और फिर हि इसमें निवेश करें। हमारी माने तो इसमें उतना ही निवेश करें जितना आपको नुकसान होने से कोई फरक नहीं पड़ेगा।
इस शेयर कि बात करें तो आप लंबे समय के नजरियें के लिये आप इसमें निवेश कर सकते हैं इसमें आगे जाके बहुत ग्रोथ दिखाई दे रही हैं।
हमारी राय ( Is cms info system Worth Buying?)
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें लंबे समय के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें बने रह सकते हैं। अगर आगे जाके इसका बिजनेस बढ़ने ही वाला हैं। cms info system Share Price में इन्वेस्टमेंट करना आपको आगे जाके बहोत फायदे करा सकती हैं।
अगर आपको cms info system Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: सीएमएस इंफो सिस्टिम्स कंपनी किस तरह का काम करती हैं?
Ans: कैश मैनेजमेंट सर्विसेस।
Q: सीएमएस इंफो सिस्टिम्स कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: साल 2009।
Q:सीएमएस इंफो सिस्टिम्स का मुख्यालय कहा स्थित हैं?
Ans: गोरेगाव, महाराष्ट्र।