बनास फाइनेंस शेयर प्राइस (Banas Finance Ltd. Share Price Prediction)
दोस्तों, अगर आप 'शेयर मार्केट का गणित' जानते हैं या उसमें इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करते हैं तो आपको जी एंटरटेनमेंट शेयर के बारे में तो पता ही होगा। आज हम इसी शेयर के बारे में डिटेल्स में जानेंगे कि Banas Finance Share Price Target 2023, 2025, 2030।
आज हम जानेंगे 'बनास फाइनेंस' के बारे में जानकारी, हमें इसमें इन्वेस्टमेंट करना अच्छा होगा या नहीं यह हम आगे चलके बात करेंगे।
'बनास फाइनेंस' के बारें में जानकारी ( Banas Finance Company Details)
यह एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी हैं। बनास फाइनेंस कंपनी वित्त और निवेश उद्देश से 6 जुन 1983 को शुरु किया गया। यह कंपनी पहले पायनियर लीजिंग कंपनी लिमिटेड के नाम से थी साल 1986 को इसका नाम बनास फाइनेंस रखा गया था। गिरीराज किशोर अग्रवालजी इसके अध्यक्ष हैं जो कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
दरसल, यह कंपनी का उद्देश खरिदा, किराया, मशीनरी, मोटार वाहन, मोटार नौकया, जहाज, हेलिकॉप्टर, विमान, ऑटोमोबाइल, कंप्युटर जैसे अन्य और साधनों पर यह वित्त सहायता, किराया खरिद और भुगतान में मदत करती हैं।
लघु और बड़े उद्योगों के लिये भी ऋण देने के लिये भी यह सहायता करती हैं।
Banas Finance Share Price Historical Data
अगर आज के समय ( जनवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो Banas Finance के एक शेयर कि किंमत 125.70 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह में 2020 में इसने 0.69 रुपयों का लो भी बनाया था और मे नोव्हेंबर 2013 को 662.50 रुपयें प्रती शेयर (Banas Finance Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
बनास फाइनेंस ने कितना रिटर्न दिया हैं? (Banas Finance Share Price History)
अगर Banas Finance Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 2687.14% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 3123.08% रिटर्न्स दिये हैं देखा जाये तो इसने बहोत अच्छे रिटर्न अपने शेयर होल्डर्स को दि हैं। इसलिये देखा जाये तो इसने इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को निराश नहीं किया हैं।
बनास फाइनेंस कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (Banas Finance Share Track Record)
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 1 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 11 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 92 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 103 करोंड़ था यानी बढा हैं।
अगर Earning Per Share (EPS TTM) कि बात करें तो यह 21.43 रुपयें हैं।
Banas Finance Share Divided history
इस कंपनी अबतक कभी भी डिविडेंड नहीं दिया हैं।
जाने Banas Finance Share Price Bonus History
इस कंपनी ने अबतक कभी भी अपने शेयर होल्डर्स को बोनस नहीं ऑफर किया हैं।
Banas Finance Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के DII के पास 0.1%, Public के पास 86.64% और Pramotors के पास 13.26% Share Holdings हैं।
Banas Finance Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Bajaj Finance, Bajaj Holdings और L&T Finance जैसी कंपनीया हैं।
Banas Finance Share Price Target 2023 कितना होगा?
अगर कंपनी कि प्राइस इर्निंग कि बात करें तो आज कि व्हाल्यु है 6.90 के आसपास अगर देखा जाये तो यह काफी अच्छे किंमत में दिखाई दे रहा हैं। यह कंपनी बिल्कुल डेप्थ फ्रि हैं यह बहुत बड़ी बात हैं अगर इन्वेस्टमेंट के नजर से देखें तो।
अगर टार्गेट कि बात करें तो Banas Finance Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 100 से लेकर 110 तक जा सकता है।
Banas Finance Share Price Target 2025 कितना होगा?
अगर इस काॅटर के रिसल्ट कि बात करें तो यह काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं। अगर आखरी 5 साल कि बात करें तो प्रोफिट ग्रोथ लगभग 40.11% (CAGR) दिखाई दे रहा हैं। अभी स्टाॅक्स के प्राइस कि बात करें तो यह 3×बुक व्हाल्यु इतनी हैं जो कि थोड़ी बहुत मंहगी दिखाई देती हैं लेकिन बाकी महत्त्वपूर्ण बातो पर ध्यान दें तो यह इतनी बड़ी परेशानी नहीं हैं।
इसलिये अगर Banas Finance Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 370 से 424 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा ग्रोथ दिखा सकती हैं।
Banas Finance Share Price Target 2030 कितना होगा?
यह कंपनी डिविडेंड नहीं देती है लेकिन यह लगातार प्राॅफिट दिखा रही हैं अगर आप इसके आंकड़ों पर गौर करें तो।
लेकिन अगर लंबे समय तक के लिये देखें तो Banas Finance Share Price Target 2030 तक 862 से लेकर 1026 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2023 | 100-110 |
2 | साल 2025 | 370-424 |
3 | साल 2030 | 862-1026 |
हमें निवेश करना चाहिये या नही (Banas Finance is Good to Invest?)
अगर इसके फंडामेंटल और टेक्निकल ऍनालायसिस कि बात करें तो इस शेयर में प्रमोटर होल्डिंग्स बहोत कम हैं लेकिन शेयर बहुत अच्छा दिखाई देता है अगर आप ओवरऑल शेयर पर ध्यान दें तो। इस शेअर ने कुछ हि दिनों में शेयर होल्डर्स को मालामाल कर दिया हैं। शेयर अभी भी बहुत स्ट्रांग दिखाई दे रहा हैं। अगर आप लंबे निवेशक हैं तो आप आंख बंद करके निवेश कर सकते हैं लेकिन एकबार कहीं भी निवेश से पहले अपने फायनाशियल एक्सपर्ट कि सलाह जरुर लें।
हमारी राय ( Is Banas Finance Worth Buying?)
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें लंबे समय के लिये इन्वेस्टमेंट के करने कि सोच सकते हैं आपको यह शेयर काफी फायदा कराके दे सकता हैं।
अगर आपको Banas Finance Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: बनास फाइनेंस कंपनी किस सेक्टर में आती हैं?
Ans: फायनासं और इन्वेस्टमेंट।
Q: बनास फाइनेंस कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: साल 1983।
Q:बनास फाइनेंस का मुख्यालय कहा स्थित हैं?
Ans: मुंबई, महाराष्ट्र।