Infosys Share Price Target Prediction 2023, 2025, 2030 | इंफोसिस शेयर प्राइस टार्गेट कितना होगा 2023, 2025 और 2030

इंफोसिस शेयर प्राइस (Infosys Share Price Prediction)

अगर आप 'शेयर मार्केट का गणित' जानते हैं या उसमें इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करते हैं तो आपको इंफोसिस शेयर के बारे में तो पता ही होगा। आज हम इसी शेयर के बारे में डिटेल्स में जानेंगे कि Infosys Share Price Target 2023, 2025, 2030

इंफोसिस कंपनी भारत की सबसे बड़ी आयटी कंपनी में सबसे बड़ी कंपनीयों में गिनी जाती हैं। आज हम जानेंगे 'इंफोसिस' के बारे में जानकारी जानेंगे। हमें इसमें इन्वेस्टमेंट करना अच्छा होगा या नहीं यह हम आगे जाके बात करेंगे।

    'इंफोसिस' के बारें में जानकारी ( Infosys Company Details)

    भारत कि सबसे बड़ी आयटी कंपनीयों का जिक्र अगर होता है तो सबसे पहले टिसीएस और विंप्रो कंपनी के साथ इंफोसिस कंपनी का नाम लिया जाता हैं। भारत भर में इसके 9 ऑफिसेस हैं और दुनियाभर में लगभग 30 कार्यालय हैं। यह साॅफ्टवेयर कि सेवाये प्रदान देनेवाली एक अंग्रेसर कंपनी हैं।यह ज्यादातर युनिवर्सल बैंकिंग डोमेन सेवाये देती हैं। इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक के स्थित है। इंफोसिस कि स्थापना 2 जुलै 1985 में पुणे में एन आर नारायण मूर्ति ने शुरु किया था।

    Infosys Share Price Historical Data

    अगर आज के समय ( जनवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो Infosys के एक शेयर कि किंमत 1895 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो  यह जनवरी 1999 में इसने 11.59 रुपयों का लो भी बनाया था और अभी यानी जनवरी 2022 को 1895.30 रुपयें प्रती शेयर (Infosys Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।

    Laptop

    इंफोसिस ने कितना रिटर्न दिया हैं? (Infosys Share Price History)

    अगर Infosys Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 38.29% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 299.56% रिटर्न्स दिये हैं । इसलिये देखा जाये तो इसने इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को इसने काफी अच्छा परतावा यानी रिटर्न्स दिये हैं।

    इंफोसिस कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (Infosys Share Track Record)

    अगर कंपनी के Financial Record कि‌ बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 16639 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 19423 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।


    कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 92768 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 108386 करोंड़ था यानी बढा हैं।


    अगर Earning Per Share (EPS TTM) कि बात करें तो यह 51.13 रुपयें हैं।

    Infosys Share Corporate Action:

    Infosys Share Divided history

    इस कंपनी ने साल 2019, 2020 और 2021 में लगभग 8, 21 और 30 रुपयें ऐसा Divided दिया हैं।

    जाने Infosys Share Price Bonus History

    इसकी कंपनी ने साल 2004, 2006, 2014, 2015 और 2018 में 3:1, 1:1, 1:1, 1:1, 1:1 रेशों में बोनस दिया था।

    Infosys Share Holdings:

    अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 33.17%, DII के पास 16.31%, Public के पास 37.06% और Pramotors के पास 13.12% Share Holdings हैं। अगर Mutual Fund Holding कि बात करें तो आज के समय में 12.79% होल्डिंग्स उनके पास हैं।

    Infosys Peer Companys:

    अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Wipro, TCS , Birla Soft और HCL Tech. जैसी कंपनीया हैं।

    विप्रो शेयर प्राइस टार्गेट और टिसीएस शेयर प्राइस टार्गेट के बारे में यहां पढ सकते हैं।

    Telegram
    Infosys Share Price Target 2023, 2025, 2030?

    Infosys Share Price Target 2023 कितना होगा?

    पिछले साल हुये महामारी से आजतक देखे तो यह कंपनी का बिजनेस बढ़ते नजर आ रहा है। भारत में सबसे बढ़ीं कंपनीयों में दुसरे नंबर पर आती हैं। 

    Infosys Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 1750-1800 तक जा सकता है। 

    Infosys Share Price Target 2025 कितना होगा?

    इसका जादातर बिजनेस नार्थ अमेरिका से चलता हैं। यह कंपनी पुरी दुनियाभर में 40 से ज्यादा देशों मे फैली हुई हैं। यह कंपनी ज्यादातर Banking, Insurance, Energy. & retail डोमेन में काम करती हैं।

    इसलिये अगर Infosys Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 2754 से 3075 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा ग्रोथ दिखा सकती हैं।

    Infosys Share Price Target 2030 कितना होगा?


    दुनियाभर ज्यादातर टाॅप बड़े बड़ें कंपनीयों में से बहुत सारे कंपनीया इंफोसिस के कस्टमर देखने को मिलते हैं। अभी कुछ सालों से इस सेक्टर यानी IT Sector में काफी ग्रोथ होते हुये दिख रही हैं। आनेवाले दिनों में आयटी सेक्टर काफी आगे जाते दिखनेवाला हैं। भविष्य को मध्यनजर रखते हुयें। आनेवाले दिनों में यह शेयर प्राइस काफी ज्यादा बढते दिख रहा हैं।


    अगर लंबे समय तक के लिये देखें तो Infosys Share Price Target 2030 तक 5000 से लेकर 5800 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।


    Year Target Price
    1 साल 2023 1750-1800
    2 साल 2025 2754-3075
    3 साल 2030 5000-5800

    हमें निवेश करना चाहिये या नही (Infosys is Good to Invest?)

    अगर इसके फंडामेंटल और टेक्निकल ऍनालायसिस कि बात करें तो यह फिलाल तो काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। इसे आप मार्केट लिडर भी कह सकते हैं। जो भी नये और पुराने निवेशक हैं उसमें किसी को भी पुछोंगे तो वह इस शेयर में निवेश करना चाहेगा।


    इस शेयर कि बात करें तो आप छोटे और लंबे समय के नजरियें के लिये आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

    हमारी राय ( Is Infosys Worth Buying?)

    हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें लंबे समय के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें बने रह सकते हैं। लेकिन यह शेयर काफी अच्छा दिखाई दे रहा हैं अगर इन्वेस्टमेंट के नजर से देखें तों।


    अगर आपको Infosys Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।


    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।

    FAQ

    Q: इंफोसिस कंपनी किस सेक्टर में आती हैं?

    Ans: आयटी सेक्टर।


    Q: इंफोसिस कंपनी कब चालु हुई हैं?

    Ans: दिसंबर 1985।


    Q:इंफोसिस का मुख्यालय कहा स्थित हैं?

    Ans: बैंगलोर, कर्नाटका।


    अन्य पढ़ें:

    Paytm शेयर प्राइस टार्गेट


    Previous Post Next Post