भारती एयरटेल शेयर प्राइस (Bharti Airtel Share Price Prediction in Hindi)
अगर हम भारत में टेलिकॉम सेक्टर कि बात करें तो आज के समय में गिने-चुने ही नाम जुबान पर आते हैं एक तो रिलायंस जिओ और दुसरा भारती एयरटेल। जब से रिलायंस जिओ मार्केट में आया हैं एयरटेल छोडके दुसरा कोई बचा ही नहीं हैं और दुसरे जो है को कंपिट में नहीं आते। आज हम भारतीय एयरटेल कंपनी और उसके शेयर के बारे मे आज बात करेंगे।
आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे Bharti Airtel Share Price Target 2023, 2025, 2030 में यह कितने तक जा सकता हैं।
'भारती एयरटेल' के बारें में जानकारी ( Bharti Airtel Company Details)
भारती एयरटेल लिमिटेड जो कि एयरटेल के नाम से लोकप्रिय हैं। यह एक भारतीय मल्टीनैशनल टेलिकम्युनिकेशन सर्विसेस देनेवाली एक कंपनी हैं। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित हैं। यह 18 देशों में अपनी सर्विसेस देती हैं जो कि साउथ एशिया और अफ्रिका के साथ साथ आईसलैंड में मौजुद हैं।
यह कंपनी 7 जुलैं 1995 में शुरु कि गई थीं। सुनिल मित्तल इसके फाउंडर हैं। यह भारत कि दुसरे नंबर कि सबसे बड़ी मोबाईल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी हैं।
गुगल-एयरटेल डिल: 100 करोंड़ डाॅलर का निवेश (Google Investment in Airtel)
अभी Google Airtel Deal कि बड़ी खबर निकलर आई हैं। गुगल जो कि भारत में Bharti Airtel में 100 करोंड़ डाॅलर का निवेश करने वाला हैं। इस Google Airtel Partnership का बहुत ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को होनेवाला है ऐसा अनुमान मोतीलाल ओसवाल फर्म का हैं। कहा जा रहा हैं कि इससे एयरटेल शेयर किंमत कम से कम 30% तक भी ऊपर जा सकता हैं।
Bharti Airtel Share Price Historical Data
अगर आज के समय ( फ़रवरी 2022) अगर शेयर कि बात करें तो Bharti Airtel के एक शेयर कि किंमत 729.55 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसकी ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह जनवरी 2003 में इसने 9.64 रुपयों का लो भी बनाया था और मे अगस्त 2021 को 743 रुपयें प्रती शेयर (Bharti Airtel Highest Share Price Ever) भी इसकी प्राइस गई थी।
भारती एयरटेल ने कितना रिटर्न दिया हैं? (Bharti Airtel Share Price History)
अगर Bharti Airtel Share के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें पिछले एक साल में सिर्फ 28.33% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 128.84% रिटर्न्स दिये हैं। देखा जाये तो इसने सिर्फ अच्छे नहीं बल्की बहोत ही अच्छे रिटर्न्स दिये हैं।
भारती एयरटेल कंपनी का फायनाशियल ट्रॅक रेकाॅर्ड (Bharti Airtel Share Track Record)
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 483 करोंड़ था वह मार्च 2021 में लगभग 1620 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 2898 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 6407 करोंड़ था हैं।
अगर Earning Per Share ( 2021) कि बात करें तो यह 111.51 रुपयें हैं।
Bharti Airtel Share Corporate Action in Hindi:
Bharti Airtel Share Divided history
इस कंपनी ने साल 2017, 2018 और 2020 में 1, 7.84 और 2 ऐसा डिविडेंड दिया था।
जाने Bharti Airtel Share Price Bonus History
इसने आजतक कोई बोनस नहीं दिया हैं।
Bharti Airtel Share Holdings:
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 19.37%, DII के पास 19.49%, Public के पास 5.16%, Pramotors के पास 55.93% और Other के पास 0.05% Share Holdings हैं।
Bharti Airtel Peer Companys:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Tata Teleservice, Vodafone-Idea और MTNL जैसी कंपनीया हैं।
Bharti Airtel Share Price Target 2023 कितना होगा
महामारी के दौरान ज्यादा तर काम लोग ऑनलाईन करने लगे और इंटरनेट के मामले में खपत बढ़ी हैं इस दौरान एयरटेल ने अच्छा बिजनेस किया हैं। एयरटेल के ग्राहक दिनभदिन बढ रहे हैं। इस लिये आनेवाले दिनों भी इसकी ग्रोथ कि संभावना दिखती हैं।
अगर टार्गेट कि बात करें तो Bharti Airtel Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 935 से लेकर 943 तक के टार्गेट देखने को मिल जाते हैं।
Bharti Airtel Share Price Target 2025 कितना होगा?
अगर आनेवाले दिनों कि बात करें तो यह कंपनी 5जी नेटवर्क भी जल्द से जल्द लानेवाली हैं ऐसे में बहुतसारे कंपनीया वर्क फ्राॅम होम से ही चल रही हैं ऐसे में इंटरनेट खपत भी आगे आनेवाले दिनों में बढ़ने ही वाले हैं इसलिये आनेवाले दिनों में इसका भविष्य अच्छा दिखाई दे रहा हैं।
इसलिये अगर Bharti Airtel Share Price Target 2025 कि बात करें तो यह लगभग 1263 से 1375 रुपयों तक जा सकता हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छा रिटर्न्स दे सकता हैं।
Bharti Airtel Share Price Target 2030 कितना होगा?
कंपनी तभी ज्यादा बढती जाती है जब काॅपिटेटर कम हो ऐसे में भारती एयरटेल के बहुत कम कंपनीया ही बची हैं जो इसे तुलना कर सकें। यह कंपनी भारत कि सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से तिसरे पायदान कि कंपनी हैं। ऐसे में नयें नये ऑफर और स्किम लाकर यह रोज नयें नयें ग्राहक जोड़ रही हैं। आनेवाले दिनों में यह काफी अच्छी कमाई करके दे सकती अगर आप इसमें इन्वेस्टमेंट कि सोच रहें हैं तो।
लेकिन अगर लंबे समय तक के लिये देखें तो Bharti Airtel Share Price Target 2030 तक 2174 से लेकर 2537 रुपयों तक इसकी किंमत जा सकती हैं।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2023 | 935-943 |
2 | साल 2025 | 1263-1375 |
3 | साल 2030 | 2174-2537 |
हमें निवेश करना चाहिये या नही (Bharti Airtel is Good to Invest?)
कंपनी जो बिजनेस करती है उसकी खपत आगे आनेवाले दिनों में बढती ही जानेवाली हैं। यह कंपनी का मार्केट कैंप भी बहोत बढ़ा हैं। शेयर होल्डर्स ने इसके शेयर थोड़े बहुत गिरवी रखे हैं लेकिन कंपनी मार्केट कैप को देखते हुवे यह इतनी बड़ी बात नहीं हैं। अगर लंबे अवधी के लिये इन्वेस्टमेंट कि सोच रहे हैं तो यह आगे आपको अच्छे रिटर्न्स दे सकती हैं। इसके पिछले रिसल्ट भी ठिक ठिक हैं इसलियें आप इसके लिये सोच सकते हैं।
हमारी राय ( Is Bharti Airtel Worth Buying?)
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें छोटे अवधी के लिये इन्वेस्टमेंट के लिये आपको सही समय का इंतजार करके आप इसमें अच्छी कमाई कर सकतें हैं। अगर लंबे अवधी की बात करें तो आप बेझिझक इसमें निवेश कर सकतें हैं।
अगर आपको Bharti Airtel Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: भारती एयरटेल कंपनी किस सेक्टर में आती हैं?
Ans: टेलिकॉम सेक्टर।
Q: भारती एयरटेल कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: जुलै 1995।
Q:भारती एयरटेल का मुख्यालय कहा स्थित हैं?
Ans: नई दिल्ली, भारत।
Q:भारती एयरटेल के फाऊंडर कौन हैं?
Ans: सुनिल मित्तल।
Q: गुगल एयरटेल में कितना इन्वेस्टमेंट करेंगा?
Ans: 100 करोंड डाॅलर।