SBI Share Future prediction in Hindi
[ State Bank of India, SBI Share, Company, Price, Returns, Financial Record, Divided, Bonus, Holdings, Peer, Financial Crisis, Opinion]
अगर शेअर मार्केट कि बात करतें हैं तो सबसे ज्यादा जो चीज देखी जाती है वह हैं निफ्टी और बैंक निफ्टी और अगर बैंक या बैंक निफ्टी कि बात आती है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) कि कि चर्चा होती ही हैं। आज हम इसी के बारे में यानी SBI Share Price और उसके टारगेट के बारे में पूरे विस्तार से चर्चा करेंगे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारें में जानकारी
एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) यह एक सरकारी स्वायत्त वाली बैंक हैं जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं। यह एक बहुराष्ट्र भारतीय बैंकिंग कंपनी हैं जो कि सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करती हैं।
SBI Historical Share Price के बारें में जानकारी
अगर आज के समय ( Oct 2021) अगर शेयर कि बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक शेयर कि किंमत 504 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसे ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह जनवरी 1999 में इसने 15 रुपयों का लो भी बनाया था और अक्टुबर 2021 को 506 रुपयें प्रती शेयर भी इसकी प्राइस गई थी। अगर बैंकिंग शेयर कि बात कि जाये तो यह शेयर हमेशा खबरों में बना रहता हैं।
SBI Share ने कितने Returns दिये हैं
अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें 2021 में यानी पिछले एक साल में सिर्फ 149% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 96.43% रिटर्न्स दिये हैं इसका मतलब यह स्टाॅक में जिसने भी हाल ही में भी इन्वेस्टमेंट किया होगा उसे काफी अच्छे रिटर्न्स मिले हैं।
SBI Share Financial Track Records के बारे में
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 12,395 करोंड़ था वह बढ़कर मार्च 2021 में लगभग 22,912 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल 2020 में कंपनी के Total Asset 4,197,492 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 4,845,618 करोंड़ था यानी बढा हैं।
अगर Earning Per Share (EPS TTM) कि बात करें तो यह 25 रुपयें हैं।
SBI Share के और भी Factors के बारे में जानकारी
SBI Share Divided history क्या हैं:
इस कंपनी ने साल 2014, 2015, 2016, 2017 और 2021 में देखा जायें तो 15, 3.50, 2.60, 2.60 और 4 रुपये प्रती शेयर का Divided दिया था।
जाने SBI Corp Bonus share History
इस कंपनी यानी Delta Corp Company ने आजतक कोई Bonus नहीं दिया हैं।
शेअर होल्डिंग्स (Share Holdings):
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 10.55%, DII के पास 24.32%, Pramotor के पास 57.62% और Public के पास 7.51% Holdings हैं। अगर Mutual Fund Holding कि बात करें तो आज के समय में 13.04 % होल्डिंग्स उनकेे पास हैं।
जाने Delta Corp के Peer Companys के बारे में:
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Bank of India, Bank of Baroda, Bank of Maharashtra, Union Bank, UCO Bank और Canara Bank जैसे और भी कई बैंक हैं।
चले जानते हैं SBI Share target Price के बारे में जानकारी
SBI Share Price Target क्या होगा 2023, 2025, 2030
अगर बात कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर प्राइस कि तो यह स्टाॅक स्विंग ट्रेडिंग के लिये जाना जाता हैं। अगर हम बात करें इसके एक साल में आनेवाले टार्गेट कि तो यह लगभग 700 से लेकर 750 तक के आगे भी जाते हुये दिख सकता हैं।
इस शेयर के शेयर होल्डर्स को कभी भी निराश नहीं किया SBI Share Price Target 2025 तक यह शेयर आसानी से 800 से लेकर 900 रुपयों तक जाते दिख सकता हैं।
बैंकिंग सेक्टर कि बात करें तो यह सरकारे एक दो आनेवाली खबरों से भी इसपर काफी प्रभाव पड़ता हैं अगर हम SBI Share Price Target 2030 कि बात करें तो यह 1800 से लेकर 2000 रुपयें भी आसानी से पार कर लेगा।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2023 | 700-750 |
2 | साल 2025 | 800-900 |
3 | साल 2030 | 1800-2000 |
हमें में निवेश करना चाहिये या नही (Should I buy SBI Shares)
बैंकिंग सेक्टर के स्टाॅक्स फंडामेंटल और टेक्निकल से ज्यादा खबरें, सरकार के डिसीजन पर डिपेंड होते हैं इसलिये अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर के बारे में सोच रहें हैं तो आप सही वक्त में इसमें स्विंग ट्रेंडिंग कि सोच सकते हैंं। बैंकिंग स्टाॅक्स को भांप पाना बहुत मुश्किल हैं क्योंकि यह एक खबर से भी भागता है या नीचे गीर जाता हैं इसलिये अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग , स्विंग ट्रेंडिंग या छोटे अवधी के लिये इसमे निवेश करें लंबे अवधी के लिये अगर निवेश करना चाहते हैं तो कम क्वांटिटी में ही करें या आपको उसमें नुकसान भी होता है तो कोई फरक नहीं पड़ेगा उतना ही अमाउंट उसमें डालें।
अगर आपको SBI Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: एसबीआई कंपनी किस सेक्टर में काम करती हैं?
Ans: बैंकिंग सेक्टर।
Q: एसबीआई कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: 1 जुलै 1955।
Q: एसबीआई का ऑफिस कहा स्थित हैं?
Ans: मुंबई में।