Tata Motors Share Price target 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका | टाटा मोटर्स कंपनी शेअर किंमत, डिविडेंड, टारगेट, एक्सपर्ट कि राय 2023

टाटा मोटर्स शेअर के बारे में पुरे विस्तार से जानकारी 2023

[Tata motors Share Price, Company, Returns, Financial Record, Divided,Bonus, Holdings, Peer, Opinion]

स्टाॅक मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर का काफी बोलबाला है क्योंकि दिवाली के समय ही इनका अधिकतम सेल होता है और कंपनी का बिजनेस बढ़ता हैं। शेयर मार्केट का गणित समझना हर किसी के बस कि बात नहीं। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट अथवा टेड्रिंग (ट्रेडिंग कैसे सीखें?) करते हो तो आपको टाटा मोटर्स का शेयर तो मालुम ही होगा क्योंकी यह अक्सर खबरों में बना रहता हैं। आज हम जानेंगे Tata Motors Stock Price Target in Hindi

    टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में जानकारी ( Tata Motors Company)

    यह कंपनी एक भारतीय ऑटोमोटिव मॅनिफॅक्चरिंग कंपनी हैं जो कि मुंबई में उनका हेडक्वार्टर स्थित हैं। यह रतन टाटा यानी टाटा ग्रुप का एक महत्त्वपूर्ण पार्ट हैं। यह कंपनी बस, ट्रक, व्हॅन, पॅसेंजर कार, कोचेस, स्पोर्ट कारें, मिलिट्री कि गाडियां यह सब तयार करने का काम करती हैं। साल 1945 में जेआरडी टाटा ने इसकी शुरुवात कि थी। चलिये जानते हैं इस कंपनी और कंपनी के शेयर के बारे में।

    टाटा मोटर्स शेयर प्राइस के बारे में जानकारी ( Tata Motors Share Price)

    यह शेयर कि आज के समय ( अक्टुबर 2021) को देखें तो लगभग 378.50 रुपयों के आसपास चल रहा हैं। यह शेयर कि किंमत लगभग जनवरी 2015 में लगभग 582 रुपयों तक भी पोहच गई थी जो की आजतक की सबसे ज्यादा किंमत थी और अक्टुबर 2013 को यह 13 रुपयों तक निचे भी गई थीं।

    अगर इसमें किसी शेयर होल्डर्स ने लंबे अवधी के नजर से निवेश किया होगा तो इस शेयर ने शेयर होल्डर्स को काफी अच्छा रिटर्न्स कमा कर दिया हैं।

    टाटा मोटर्स ने आजतक कितने रिटर्न्स दिये हैं? ( TATA MOTORS Share Returns)

    अगर टाटा मोटर्स के रिटर्न्स कि बात करें तो इसने 6 महिने में लगभग 20.56% रिटर्न्स दिये हैं। अगर पिछले 1 साल कि बात करें तो इसने लगभग 168.53% और आजतक कि बात करें तो इस शेयर ने 1092.99% से भी ज्यादा प्रतिशत रिटर्न्स दिये हैं। अगर रिटर्न्स कि बात करें तो इसने शेयर होल्डर्स को बहुत रिटर्न्स कमा के दिये हैं।

    अब आप सोचेंगे कि शेयर पहले ही इतने रिटर्न्स दे चुका है यानी ओवरवाल्यु हैं फिर इसे क्यों खरिदे तो इसके बारे में हम पुरे विस्तार से आगे बतायेंगे की अब यह खरिदने योग्य है कि नहीं।

    टाटा मोटर्स के फायनाशियल रेकाॅर्ड (Tata Motors Financial Records )

    अगर इसके नेट प्रॉफिट कि बात करें तो साल 2020, 2021 और 2021 में यह लगभग -10950 और -13016 करोंड़ (Negative) था। अगर देखा जाये तो कोवीड कि वजह से इसके बिजनेस को बहुत नुकसान पहुंचा हैं।

    अगर रेवेन्यू कि बात करें तो साल 2020 और 2021 को लगभग 2.64 और 2.54 लाख करोंड़ था।

    अगर इसके इपीएस (अर्निंग पर शेयर बेसीक) कि बात करें तो यह साल 2020 और 2021 में लगभग 34.88 और 36.99 इतना था।

    टाटा मोटर्स के और भी कई सारे Factors ?

    चलिये अभी जानते हैं नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू, ईपीएस, डिविडेंड, शेयर होल्डिंग और बोनस इत्यादी के बारे में

    • Tata Motors Share Divided history क्या हैं

    यह एक डिविडेंड पेईंग स्टाॅक हैं साल 2011, 2012, 2013 और 2016 में इसने लगभग 20, 4, 2 और 0.2 इतना डिविडेंड दिया हैं।

    • जाने Tata Motors Bonus share History 

    विप्रो ने साल 1977, 1979, 1982 और 1995  में 1:5, 2:5, 2:5 और 3:5  रेशों में Bonus दिया था।

    • जाने Tata Motors share Split कब हुआ था

    दरसल अबतक दो बार शेयर स्प्लिट हो गया हैं। 

    • शेअर होल्डिंग्स ( Tata Motors Share Holding Pattern)

    अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के प्रमोटर के पास 46.41%, FII के पास 14.28%, DII के पास 11.63%, Public के पास 27.69%। अगर Mutual Fund Holding कि बात करें तो आज के समय में 5.78% होल्डिंग्स उनकेे पास हैं।

    • जाने Tata Motors के Peer Companys के बारे में

    अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Eicher Motor, Mahindra and Mahindra, Ashok Leyland, Volvo, Hyundai जैसी प्रमुख कंपनीया शामिल हैं।

    Telegram
    TATA motors Share Price Target 2023, 2025, 2030 क्या हो सकते हैं?

    • Tata Motors Share Price Target 2023:

    अभी आनेवाला समय इलेक्ट्रिक व्हेहिकल्स का हैं और इसकी शुरुवात हो गई हैं और पहले से हि इस कंपनी ने उस दिशा में काम चालु कर दिया हैं आगे जाके यह इलेक्ट्रिक व्हेहिकल्स प्रोडक्शन के लिये भी तयार है।

    यह कंपनी टाटा ग्रुप की होने के कारण भारत में यह एक ट्रस्टेड ब्रॅड माना जाता हैं। अगर देखा जाये तो यह एक देढ़ साल में हि 700 से लेकर 730 रुपयों के लेवल दिखा सकता हैं अगर बात कि जाये Tata Motors Share Price Target 2023 कि बात कि जायें तो।

    • Tata Motors Share Price Target 2025:

    अगर किसीने भी लंबे समय तक इस शेयर में स्टाॅक होल्डिंग्स कर के रखी है उसे इस शेयर ने बहुत अच्छे रिटर्न्स दिये हैं और आगे जाके भी इलेक्ट्रिक व्हेहिकल्स कि बात को मध्यनजर रखें तो इस शेयर में आगे जाके अच्छे ग्रोथ के आसार दिखाई दे रहें हैं इसलिये अगर Tata motors Share Price Target 2025 की बात करें तो यह लगभग 1000 से लेकर 1200 रुपयों के आसपास दिखाई दे रहा हैं इसलिये अगर आप साल 2025 तक के निवेश के बारे में सोचते हो तो आप इसमें आपकी रिसर्च करके निवेश कर सकते हों।

    • Tata Motors Share Price Target 2030:

    इस कंपनी के बारे में अगर गौर से नजर डालें तो इसमें काफी डेवलपमेंट होती दिख रहीं हैं और आगे आनेवाला समय में इसी सेक्टर का बोलबाला रहनेवाला हैं और यह भारत कि सबसे बेहतरिन ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक कंपनी मानी जाती हैं जो कि अपने आप में एक बड़ी चींज हैं। अगर एक्सपर्ट कि माने तो आनेवाले समय में यानी साल 2030 तक यह कंपनी शेयर के भाव 2500 से लेकर 3000 रुपयें प्रति शेयर भी पोहच सकते हैं जो कि बहुत बढ़ीं बात हैं।

    Year Target Price
    1 साल 2022 700-730
    2 साल 2025 100-1200
    3 साल 2030 2500-3000

    हमारी राय:

    अगर विप्रो कंपनी की बात करें तो यह बहुत ही अच्छी कंपनी में से एक कंपनी हैं आनेवाला समय सब इलेक्ट्रिक व्हेहीकल का हैं इसलिये इसमें आगे जाके काफी ग्रोथ नजर आ रही हैं इसलिये अगर आप लंबे अवधी के लिये इसमें बने रहना चाहते हैं तो आपको इसके बहुत अच्छे रिटर्न्स देखने को मिल सकते हैं। यह स्टाॅक निफ्टी 50 में शामिल स्टाॅक हैं इसलिये आप इसके साथ जा सकते हैं।

    कोई भी स्टाॅक हो या इन्वेस्टमेंट हो आपको अपनी एनालिसिस खुद करके ही फिर इसमें निवेश करना है कि नहीं यह देखना होगा। निवेश हमेशा उसी जगह करें जहां ज्यादा गैंरटी हो रिटर्न्स आने के और रिस्क भी ना के बराबर हों।

    अगर आप टाटा कंपनी के एक और शेयर टाटा पावर के बारे में जानना चाहते हैं तो टाटा पावर शेयर खरिदे या नहीं? यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

    आपको यह Tata motors Stock Price Target in Hindi आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें। अगर अच्छा लगा होगा तो इसे अपने मित्रों से जरुर शेयर करें।

    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।

    FAQ

    Q: टाटा मोटर्स कंपनी किस सेक्टर में काम करती हैं?

    Ans: ऑटो सेक्टर.

    Q: टाटा कंपनी के मालिक कौन हैं ?

    Ans: रतन टाटा.

    Q: टाटा मोटर्स कंपनी कब चालु हुई हैं?

    Ans: साल 1945.

    Q: टाटा मोटर्स कंपनी का हेडक्वार्टर कहा स्थित हैं?

    Ans: मुंबई, महाराष्ट्र

    अन्य पढ़ें:

    विप्रो शेयर खरिदे या नहीं?

    टिटीएमएल शेयर खरिदे या नहीं?

    यह बैंक शेयर खरिदे या नहीं?

    वोडाफ़ोन आयडिया शेयर खरिदे या नहीं?

    Previous Post Next Post