TCS Share Price Target 2023, 2025, 2030 कितना होगा? | टिसीएस कंपनी शेअर किंमत, डिविडेंड, टारगेट, एक्सपर्ट कि राय 2023

What is TCS Share Price of  in Hindi 2023

[ TCS Share Price, Company, NSE, BSE, Price, Returns, Financial Record, Divided, Bonus, Holdings, Peer, Opinion]

दोस्तों, अगर आप शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं या उसमें इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करते हैं तो आपको टिसीएस शेयर के बारे में तो पता ही होगा। आज हम इसी शेयर के बारे में डिटेल्स में जानेंगे कि TCS Share Price Target 2023, 2025, 2030।

दरसल यह कंपनी टाटा ग्रुप कि कंपनी होने कि वजह से अक्सर खबरों में बनी रहती हैं और मार्केट कैंप के हिसाब से अगर बात करें तो यह आयटि सेक्टर में सबसे बड़ी भारतीय कंपनी में गिनी जाती हैं।

TCS Company के बारें में जानकारी
Telegram

    यह कंपनी एक भारतीय मल्टिनेशनल इंफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेस और कंसल्टेंसी कंपनी में से एक हैं। इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं। अगर बात करें साल 2023 में तो यह मार्केट कैपिटलाइजेशन ( 200 बिलीयन डाॅलर) से दुनिया कि सबसे बढ़ी आयटी कंपनी में शामिल हो गई हैं। यह टाटा ग्रुप कि एक सब्सिडायरी कंपनी हैं। यह साल 1968 में इसकी स्थापना कि गई थीं।

    TCS Historical Share Price के बारें में जानकारी:

    अगर आज के समय (TCS Share Price History Moneycontrol) अगर शेयर कि बात करें तो टिसीएस के एक शेयर कि किंमत 3687.95 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसे ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह नोव्हेंबर 2019 में इसने 3800 रुपयों का पार भी गया था और डिसेंबर 2008 को 117 रुपयें तक भी कम प्राइस गई थी। अगर बात करें पिछले कुछ सालों कि तो बहुत ही अच्छे रिटर्न्स इस शेयर ने अपने शेयर होल्डर्स को कमा कर दिये हैं।

    TCS Share ने कितने Returns दिये हैं

    अगर टिसीएस शेयर के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें 2021 में यानी पिछले एक साल में सिर्फ 30.32% रिटर्न दिये हैं। अगर पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 211.72% तक के रिटर्न्स दियें हैं और अगर आजतक कि बात करें तो लगभग 2964% तक रिटर्न्स दियें हैं।

    TCS Share Financial Track Records के बारे में

    • अगर कंपनी के Financial Record कि‌ बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 32,447 करोंड़ था वह बढ़कर जुन 2021 में लगभग 32,562 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।

    • कंपनी के Total Assets कि बात करें तो मार्च 2021 में कंपनी के Total Asset 120,899 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 130,759 करोंड़ था।

    • अगर Earning Per Share कि बात करें तो यह 86 रुपयें ( सप्टेंबर 2021) हैं।

    TCS Share के और भी Factors के बारे में जानकारी

    • TCS Share Divided history क्या हैं

    इस कंपनी ने साल 2021 में हीं 6, 15, 15, 7 रुपयें ऐसे प्रती शेयर का Divided दिया हैं।

    • जाने TCS Bonus share History 

    इस कंपनी यानी  TCS Company ने साल 2006, 2009 और 2018 में 1:1, 1:1, 1:1 ऐसा Bonus दिया हैं।

    • शेअर होल्डिंग्स:

    अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 15.37%, DII के पास 7.94%, Pramotor के पास 72.19 और Public के पास 4.51% Holdings हैं। अगर Mutual Fund Holding कि बात करें तो आज के समय में 3.11 % होल्डिंग्स उनकेे पास हैं।

    • जाने TCS के Peer Companys के बारे में

    अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Infosys, Wipro, Tech Mahindra और Mindtree जैसीं कंपनीया शामिल हैं।

    चले जानते हैं TCS Future Share Price के बारे में

    • TCS Share Price Target 2023

    इस कंपनी ने हर साल दर साल ग्रोथ दिखाई हैं। महामारी होने के बावजुद इसका ग्राफ ऊपर हि बढ़ता चला गया हैं। इस कंपनी ने शेयर होल्डर्स को काफी मुनाफा कमा कर दिया हैं। आयटी कंपनी में से सबसे अच्छे कंपनी में टिसीएस का नाम आता हैं। अगर आप बड़े बढें लोगों के पोर्टफोलियो देखो तो टिसीएस हर एक जगह आपको दिखाई देगीं। 

    अगर TCS Share Price Target 2023 कि बात करें तो इसका टार्गेट लगभग 4400 रुपयें दिखाई दे रहा हैं और दुसरा टार्गेट लगभग 4650 तक दिखाई दे रहा हैं।

    • TCS Share Price Target 2025

    अगर आयटी कंपनी के सबसे ज्यादा मार्केट शेयर कि बात करें तो टिसीएस कंपनी पहले पायदान पर आती हैं। यह कंपनी ज्यादातर सेवा भारत से बाहर अन्य देशों को ही प्रदान करती है इसलिये इसको इसका फायदा होता हैं। पिछले कुछ सालों से इसने काफी ज्यादा कंपनीयों का अधिग्रहण किया हैं इससे आगे जाके इसका बिजनेस बढ़ते ही जाने कि संभावना दिख रहीं हैं। 

    अगर बात करें TCS Share Price Target 2025 कि तो यह लगभग 7500 से लेकर 8000 रुपयों तक भी जा सकता हैं।

    • TCS Share Price Target 2030

    आनेवाला सारा समय डिजीटल मार्केटिंग का हैं। आयटी सेक्टर जिस प्रकार पिछले कुछ सालों से ग्रोथ दिखाई रहा है और आनेवाले समय में भी यह काफी तेजी से ग्रोथ करने कि संभावना लग रहीं हैं। यह कंपनी भविष्य के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी जोरों से काम कर रहीं हैं। 

     अगर बात करें TCS Share Price Target 2030 कि तो यह लगभग 15000 रुपयों से‌ लेकर 17000 रुपयों तक भी आराम से जा सकता हैं।


    Year Target Price
    1 साल 2023 4400-4650
    2 साल 2025 7500-8000
    3 साल 2030 15000-17000

    हमें TCS Share में Investment करनी चाहिये या नही

    इस कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस पर ध्यान दें तो यह काफी अच्छे दिखाई पड़ते हैं। अगर आयटी सेक्टर में सबसे अच्छी कंपनी अगर कौन सी होंगी तो वह टिसीएस हैं। इस सेक्टर में नई-नई आयडिया, इनोवेशन के बहुत मायने हैं अगर कंपनी इसमें चुक गई तो इसका उल्टा हो सकता हैं। अगर समय के साथ बदलाव नहीं करते तो ऐसी कंपनी का कोई फिवचर नहीं रहता लेकिन टिसिएस आज के समय में सबसे बढ़िया कंपनी में से एक हैं। अगर साल दर साल इसके रिपोर्ट देखे तो यह ज्यादातर अच्छे ही पायें जाते है। अगर आप लंबे समय के लिये निवेश करते हैं तो इससे बढ़िया कंपनी आपको ढुंढकर भी नहीं मिलेगी।

    हमारी राय:

    हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें लंबे समय के लिये इन्वेस्टमेंट करना बेहतर होगा। अगर आप मिड टर्म के लिये भी इसमें इन्वेस्टमेंट करतें हैं तो यह बढ़िया रहेगा। अगर आपका पोर्टफोलियो ज्यादा डायवर्सिफाइड हैं तो यह शेयर ही उसमें होना ही चाहियें। 

    अगर आपको TCS Share Price Target के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।

    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।

    FAQ

    Q: टिसीएस कंपनी किस सेक्टर में काम करती हैं?

    Ans: आयटी सेक्टर.

    Q: क्या टिसीएस कंपनी के चेरमन कौन हैं?

    Ans: नटराजन चंद्रशेखरन.

    Q: टिसीएस कंपनी कब चालु हुई हैं?

    Ans: अगस्त 1968.

    Q: इसका हेडक्वार्टर कहा स्थित हैं?

    Ans: मुंबई में.

    अन्य पढ़ें:

    टाटा पावर शेयर खरिदे या नहीं?

    वोडाफ़ोन आयडिया शेयर खरिदे या नहीं?

    टिटीएमएल शेयर खरिदे या नहीं?

    यह बैंक शेयर खरिदे या नहीं?

    Previous Post Next Post