आयआरसीटीसी कंपनी और शेयर के बारे में जानकारी ( Share Price of IRCTC)
[ IRCTC Company, Share Price, NSE listed, Returns, Financial track Record, Factors, Future Share Price, Invest or not]
शेयर मार्केट में अगर आप ट्रेडिंग करते हो या इन्वेस्टमेंट करते हो तो आप सही जगह आये हो। पिछले कुछ दिनों से एक शेयर जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता हैं उसका नाम है आयआरसीटीसी शेयर। आज हम इसी के बारे में जानेंगी कि आयआरसीटीसी क्या करती हैं और IRCTC Share Price Target कितना हैं? आपको इसमें निवेश करना चाहियें या नहीं चलियें जानते हैं इसी विषय के बारे में पुरे विस्तार से।
आयआरसीटीसी कंपनी के बारें में जानकारी (IRCTC Company)
आयआरसीटीसी (IRCTC) का लाॅग फाॅर्म हैं इंडियन रेल्वे कैटरिंग एंड टुरिसम कोर्पोरेशन ऐसा हैं। यह कंपनी इंडियन रेल्वे , मिनिस्ट्री ऑफ रेल्वे और गवर्मेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत आती हैं जो कि टिकट, कैटरिंग और टुरिसम सर्विस जैसी सर्विसेस देती हैं।
यह कंपनी साल 2019 में नॅशनल स्टाॅक्स एक्सचेंज मे लिस्टेड हुई हैं इसके ज्यादातर ओनरशिप हिस्सा गवर्मेंट के पास हैं। इसको 27 सप्टेबर 1999 को शुरु किया गया था।
IRCTC Share Price History (NSE) के बारें में जानकारी:
अगर आज के समय ( October 2021) अगर शेयर कि बात करें तो आयआरसीटीसी के एक शेयर कि किंमत 5485 रुपयों के आसपास चल रही हैं। अगर इसे ज्यादा से ज्यादा और कम से कम किंमत कि बात करें तो यह अक्टुबर 2019 में इसने 779 रुपयों तक इसकी प्राइस थी और अक्टुबर 2021 को 5485 रुपयें प्रती शेयर भी इसकी प्राइस गई थी। अगर देखा जाये तो इसकी प्राइस काफी तेजी से बढ़ीं हैं। कोविड कि वजह से यह काफी दिनों से नीचे था लेकिन जैसे जैसे यह सिचवेशन कम होती जा रही हैं उतनी ही तेजी से यह शेयर परफार्मेंस दिखा रहा हैं इसका अंदाजा आप इसका चार्ट देखकर ही लगा सकते हों।
IRCTC Share ने कितने Returns दिये हैं
अगर आयआरसीटीसी शेयर के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें 2021 में यानी पिछले एक साल में सिर्फ 313.00% रिटर्न दिये हैं। अगर पिछले 5 साल में अगर देखा जाये तो 603.97% रिटर्न्स दिया हैं जो की बहुत अच्छा माना जायेगा।
IRCTC Share Financial Track Records के बारे में
अगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 518 करोंड़ था वह बढ़कर मार्च 2021 में लगभग 189 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।
कंपनी के Total Assets कि बात करें तो मार्च 2020 में कंपनी के Total Asset 3249 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 3166 करोंड़ था।
अगर Earning Per Share कि बात करें तो यह 11.87रुपयें ( मार्च 2021) हैं।
IRCTC Share के और भी Factors के बारे में जानकारी
- IRCTC Share Divided history क्या हैं
इस कंपनी ने साल 2020 में 10+ 2.50 रुपये प्रती शेयर और साल 2021 को 5 रुपये प्रती शेयर का Divided दिया था।
- जाने IRCTC Bonus share History
इस कंपनी यानी IRCTC Company ने आजतक कोई Bonus नहीं दिया हैं क्योंकी हाल ही में यह लिस्टिंग हुयें हैं आगे जाके यह कंपनी अच्छे बोनस दे सकती हैं।
- जाने IRCTC Spilt Share के बारे में
यह कंपनी अक्टुबर 2021 को अपने शेयर को स्प्लिट करनेवाली हैं।
- शेअर होल्डिंग्स ( Share Holdings in IRCTC)
अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 7.81%, DII के पास 8.48%, Pramotor के पास 67.4 और Public के पास 16.32% Holdings हैं। अगर Mutual Fund Holding कि बात करें तो आज के समय में 4.78 % होल्डिंग्स उनकेे पास हैं।
- जाने IRCTC के Peer Companys के बारे में
अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें आपको इतने बड़े नाम नहीं दिखेंगे। इन्फोएज, सीडीएसएल, डेल्टा कोर्प शेयर जैसे कंपनी इसकी प्रतिस्पर्धी हैं।
चले जानते हैं IRCTC Future Share Price के बारे में
- IRCTC Share Price Target 2023 क्या होगा?
इस कंपनी का बिजनेस काफी Diversified हैं और बिजनेस में Monopoly भी देखने को मिलता हैं इसलिये अगर इसके पिछले रिकॉर्ड कि बात। करें तो यह हर साल ग्रोथ ही कर रहे हैं। लेकिन बिच में कोरोना कि वजह से इसकी ग्रोथ मानो रुक ही गई थी लेकिन अब यह रफ्तार पकड़ने लगा है। आनेवाले दिनो में यानी इसी साल में IRCTC Share Price Target 2023 कि बात करें तो यह लगभग 800 रुपयों के आसपास आसानी से जा सकता हैं।
- IRCTC Share Price Target 2025 क्या होगा?
कंपनी धीरे धीरे अपना विस्तार करने लगी हैं। देश में कई सारे अभी रेल्वे स्टेशन है जो कि अभी फिलहाल बहुत बुरी हालत में हैं। इसमें Monopoly होने कि वजह से आगे जाके इसका बिजनेस कई गुणा बढ़ सकता हैं। अगर बात करें IRCTC Share Price Target 2025 कि तो यह अभी के हिसाब से पकड़े तो आराम से 2000 पार कर जायेगा।
- IRCTC Share Price Target 2030 क्या होगा?
अगर कंपनी प्लेज यानी कर्जे कि बात करें तो कंपनी के ऊपर कोई जादा कर्जा नहीं हैं। यह Monopoly होने के कारण भविष्य में इसके ग्रोथ करने के काफी आसार हैं फिलाल यह स्टाॅक को थोड़ा करेक्शन करने कि जरुरत हैं लेकिन अगर लंबे समय के अवधी से देखें तो इससे बढ़िया शेयर को ढुंढना नामुमकिन हैं।
अगर बात कि जाये IRCTC Share Price Target 2030 कि तो यह लगभग 7000 से 7500 या उससे अधिक भी जा सकता हैं।
Year | Target Price | |
---|---|---|
1 | साल 2022 | 800 |
2 | साल 2025 | 2000 |
3 | साल 2030 | 7000-7500 |
हमें IRCTC Share में Investment करनी चाहिये या नहीं
इस कंपनी कि तुलना में कोई अन्य बड़ी तुलनात्मक कंपनी नहीं है इसलिये इसका काॅम्पीटेशन ना के बराबर हैं। अगर कंपनी के ग्रोथ और रिसल्ट कि बात करें तो यह हर साल बढ़ती ही जा रहीं, ग्रोथ दिखा रहीं हैं इसका भविष्य अच्छा दिखाई पड़ता हैं और सबसे बड़ी बात इसपर ज्यादातर गवर्मेंट सरकार प्रभाव हैं इसलिए अगर आप लंबे समय के लिये निवेश करने कि सोच रहे हैं तो यह शेयर थोड़ी बहुत करेक्शन के बाद आप इसमें निवेश के लिये सोच सकते हैं।
जबसे इसमें Share Split होने कि खबर आई है तबसे यह स्टाॅक काफी मुव्हमेंट दिखा रहा है ज्यादातर देखा गया है स्प्लिट कि घोषणा करने के बाद शेयर प्राइस थोड़ी नीचे आती हैं इसलिये आप स्प्लिट होने तक थोड़ा रुक सकते हैं।
हमारी राय:
हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिते जिसमे आगे जाके कुछ ग्रोथ दिखने कि संभावना हो अगर आप इस शेयर के बारे मे पुछेंगे तो इसमें लंबे समय के लिये इन्वेस्टमेंट करें तो आपको आगे जाके बहुत रिटर्न्स मिल सकते हैं। अगर आप रिस्की प्लेयर है और आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न्स चाहिये तो आप थोड़े समय के यानी शाॅर्ट टर्म के लिये इसके सोच सकते हैं।
अगर आपको IRCTC Share Price Target के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें। आपका कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।
FAQ
Q: आयआरसीटीसी कंपनी किस सेक्टर में काम करती हैं?
Ans: प्बलिक सेक्टर।
Q: आयआरसीटीसी कंपनी कब चालु हुई हैं?
Ans: 27 सप्टेंबर 1999।
Q: इसका हेडक्वार्टर कहा स्थित हैं?
Ans: न्यू दिल्ली।
Q: आयआरसीटीसी शेयर कब लिस्टेड हुआ था?
Ans: 14 अक्टुबर 2019।