ITC Share Price Target 2023, 2025,2030 कितना होगा? | आयटीसी कंपनी शेअर किंमत, डिविडेंड, टारगेट, एक्सपर्ट कि राय 2023

ITC Share Price Target कितना ? Buy Or Sell?

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे ITC company और ITC Share Price Target कितना हैं। 

ITC कंपनी ( इम्पिरीयल टोबेको कंपनी) एक भारतीय तंबाकू बनानेवाले कंपनी हैं। साल 1910 में इस कंपनी कि शुरुवात हुई। यह निजी कंपनी पुर्व लाभ कि तुलना में भारत में दुसरे नंबर पर हैं। इसका Turn Over ओवर लगभग लगभग 4.75 $ Billion हैं। इसकी मुख्यालय कोलकाता शहर मे हैं।

    ITC Share Price NSE के बारें में जानकारी:
    Telegram

    आयटिसी कि आज कि NSE Stock Exchange पर Share Price कि बात करें तो लगभग 332 रुपयें (सप्टेंबर2022) के आसपास चल रही हैं। अगर इसके Low कि बात  तो यह साल 2003 में 12 रुपयों के आसपास‌ गया था। अगर share High Price कि बात करें तो यह 335 रुपयें तक गया था।

    ITC Share ने कितने Returns दिये हैं

    अगर इस शेअर कि लिस्टिंग से लेकर आजतक के Returns पर ध्यान दें तो इस कंपनी ने लगभग 1286% तक रिटर्न्स दिया हैं। अगर साल 2021 कि बात करें तो इसने लगभग 6% रिटर्न्स दिये हैं।

    ITC Share Financial Track Records के बारे में

    अगर कंपनी के Financial Record कि‌ बात करें तो मार्च 2020 में इसका Net Profit 15136 करोंड़ था वह बढ़कर मार्च 2021 में लगभग 13031 करोंड़ रुपयें का हुआ हैं।

    कंपनी के Total Assets कि बात करें तो मार्च 2021 में कंपनी के Total Asset 75,235 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 71,580 करोंड़ था।

    अगर PE Ratio कि बात करें तो यह अब 20 के आसपास चल रहा हैं।

    अगर Earning Per Share कि बात करें तो यह 10 रुपयें ( सप्टेंबर 2021) हैं।

    ITC Share के और भी Factors के बारे में जानकारी

    • ITC Share Divided history क्या हैं

    यह कंपनी एक Dividend Paying Company हैं जिसने साल 2018, 2019, 2020, 2021 में 5.15, 5.75, 10.15 और 10.75 रुपये प्रती शेयर का Divided भी दिया हैं।

    • जाने ITC Bonus share History 

    इस कंपनी ने कईबार अपने Share Holders को Bonus भी दिया हैं। साल 1991,1994,2005,2010 और 2016 में इस शेयर नें 3:5, 1:1,1:2 ,1:1 और 1:1 का बोनस भी दिया हैं।

    • जाने ITC Share Split History

    अगर ITC Split Share History कि बात करें तो इस शेयर ने साल 2005 में शेअर स्पिल्ट भी किया था।

    शेअर होल्डिंग्स: अगर शेयर होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के FII के पास 11.74%, DII के पास 42.39%, 0.01% Other और Public के पास 45.86% Holdings हैं। अगर Mutual Fund Holding कि बात करें तो आज के समय में 9.4% होल्डिंग्स उनकेे पास हैं।

    जाने ITC के Peer Companys के बारे में

    अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Godfrey Phillips, VST, The Indian Wood, Golden Tobacco, NTC Industries और Raghunath Inves यह हैं लेकिन सबसे ज्यादा अगर मार्केट कैंप कि बात करें तो इसमें ITC Company का कैंप सबसे ज्यादा हैं।

    ITC का हैं Demerger करनें का Plan

    यह कंपनी FMCG, Infotech, Hotel सेक्टर में काम कर रहीं हैं। FMCG समेत दुसरे कारोबार से जडु कंपनी ITC Limited Demerger का सोच रही हैं।

    ITC पर अनिल सिंघवी कि राय:

    जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कुछ दिन पहले ही ITC Share पर अपनी राय दि थी कि ITC का शेयर यानी सोना रखने जैसा हैं। अगर इसमें निवेश करते हैं तो सोने में इन्वेस्टमेंट करके जैसे आप लंबे समय तक रखते हो वैसे हि इसमें आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा।

    चले जानते हैं ITC Future Share Price के बारे में

    ITC Share Price Target 2023

    अगर ITC शेयर प्राईज कि बात करें तो यह ज्यादा Volatile Stock नहीं हैं 200 रुपयों के पास इसने काफी वक्त बिताया हैं। अगर इसके Financial Track Record और एक्सपर्ट कि मानें तो इसका एक साल का टारगेट लगभग 390 से 400 रुपयों तक दे रहें हैं। हालाकी यह शेयर काफी कम मुव्हमेंट दिखाता हैं लेकिन अगर मार्केट गिरेगा तो बाकी कि तुलना में यह काफी कम निचे आयेंगा क्योंकी भारत में सबसे अच्छी और Trusted कंपनीयों में से एक कंपनी ITC हैं।

    ITC Share Price Target 2025 और 2030 के लिये

    अगर आप ITC Share Price 2025 और ITC share Price 2030 के लिये देखें तो यह लगभग साल 2025 के‌ लिये 560-570 होगा और साल 2030 के लिये 900-1000 रुपयों का Prediction बताया जा रहा हैं। अगर ITC Demerger होता हैं तो यह शेयर होल्डरों के लिये काफी फायदेमंद साबित होनेवाला हैं।

    Year Target Price
    1 साल 2023 390-400
    2 साल 2025 560-570
    3 साल 2030 900-1000

    ITC Stock पर हमारी राय ( Should I Buy ITC Shares)

    अगर कंपनी के Financial , Technical और Fundamental पर गौर करे तो लंबे अवधी के निवेशकों के लिये इन्वेस्टमेंट करने के लिये यह काफी अच्छा Stock हैं। अगर कंपनी Demerger होती है तो यह आगे जाके काफी ग्रो करनेवाली हैं और ITC Company Market Price कि बात करें तो यह बहुत जादा हैं तो ओवरऑल लंबे समय के लिये बने रहने के लिये यह कंपनी अच्छी दिखाई दे रहीं हैं।

    आपको ITC Share Price Target पर यह आर्टिकल कैसा लगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रो से शेयर करें और कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें अवश्य लिखें।

    ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।

    FAQ

    Q: अभी आयटिसी कंपनी में निवेश सही रहेंगा?

    Ans: हां, अगर आप एक लंबे समय के लिये करना चाहते हैं तो.

    Q: आयटिसी कंपनी कि शुरवात कब हुई?

    Ans: साल 1910.

    Q: आयटिसी कंपनी का हेडक्वार्टर कहा पर स्थित हैं?

    Ans: कोलकाता.

    Q: आयटिसी कंपनी के चेरमन और एमडी कौन हैं?

    Ans: संजीव पुरी.

    अन्य पढ़ें:

    IGL शेअर प्राइस टार्गेट ?

    शेअर मार्केट का गणित ?

    Previous Post Next Post