IGL Share Price Target in 2023, 2025, 2030
IGL Share Price Target क्या होगा? यह कंपनी भारत कि टाॅप City Gas Distributor कंपनी में से एक हैं यह कंपनी कुकिंग और वेहिकुलर के लिये नैचुरल गैस का निर्माण करती हैं। यह कंपनी साल 1998 में चालु कि गई थीं।
यह कंपनी Pipe Natural Gas और Transport Sector के लिये Compressed Gas बनाती है साथ में Domastic Industry और Commercial Sector में भी दिल्ली और एनसीआर में अग्रैसर काम करती हैं।
A K Jana अभी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के managing Director हैं।
IGL Share Price NSE कितनी चल रही हैं?
अगर आज की बात करें तो Share Price of IGL की तो इसकी किंमत आज के समय यानी सप्टेंबर 2021 में 558 रुपयों [ Share Price Today] के आसपास चल रही हैं अगर NSE और BSE Stock Exchange कि बात करें तों।
IGL Share की Fundamental Analysis क्या कहती हैं ?
- अगर हम फंडामेंटल कि बात करें तो इसका P/E Ratio चल रहा हैं लगभग 27.61 के आसपास है मतलब यह काफी Expensive है फिलाल।
- अगर IGL Share Price Dividend yield कि बात करे तो यह कंपनी डिविडेंड देनेवाली कंपनी में से एक हैं जो लगभग 0.50% तक देती हैं।
- अगर इसके Market Cap कि बात करें तो वह लगभग 31.11 TCr का हैं जौ की बहुत बढियां हैं।
- अगर आज के समय का 52 week High or Low देखा जाये तो वह 594.85 और 364.10 हैं।
- अगर इसके Face Value कि बात करें तो यह लगभग 2 Rs प्रति शेअर हैं।
- इसके EPS ( Earning Per Share) कि बात करें तो यह लगभग 17.4 आसपास चल रहा हैं।
- अगर IGL Company के Peer कि बात करें तो वह Adani Total Gas, Gujrat Gas, Mahanagar Gas और भी कई हैं।
- अगर कंपनी के शेअर धारकों की बात करें तो वह स्थिर दिखाई देते हैं और कोई Pledge भी नहीं दिखाई देता
इसलिये फंडामेंटल कि बात करें तो यह कंपनी अच्छी नजर आ रही हैं।
IGL Share ने कितने Returns दिये हैं?
अगर हम पिछले 1 साल कि बात करें तो इस कंपनी ने 6.35% रिटर्न दिये हैं, अगर 4 साल का रिर्टन्स देखें तो वह 69.73 % हैं और 5 साल का 92.27% हैं जो की अच्छा दिखाई देता हैं।
IGL Share Price Chart क्या कहता हैं?
अगर इसके चार्ट कि बात करें यानी Technical Analysis पे नज़र डाले तो साल 2004 में लगभग 11 Rs का लो लगाया था और 2021 में 594 रुपयों का टाॅप यानी यह शेअर ने काफी अच्छे रिटर्न्स बनाकर दिये हैं।
अगर इसका Monthly Chart देखें तो यह बढ़िया दिख रहा हैं।
Weekly Chart पर भी यह अच्छा पॅटर्न बनाया हैं तो यह इन्वेस्टमेंट के नजर से देखें तो यह शेयर बढ़िया दिखाई दे रहा हैं।
IGL Share Price Chart का Technical View देखें तो यह अच्छा हि दिख रहा हैं।
Investment & Share Market के ऊपर 6 Best Books ?
IGL Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक कितना ?
अगर इसके टार्गेट कि बात करें 2023, 2025, 2030 के मध्यनजर से हम इसे देखें तो अगर इसके अगले 1 साल का प्राईस देखें तो वह 642 तक Predict किया जा रहा है और अगले पांच साल तक इसका Price 1041 तक भी पहुंच सकता है ऐसा Expert का Prediction हैं।
हमें आईजीएल शेअर Buy करना चाहिये या Sell?
अगर शेअर कि Fundental और Technical Analysis को देखे तो अगर आप लंबे अवधी के लिये इसे खरिदना चाहते हैं तो आप 600 रुपयों के ऊपर जाने के बाद खरिद सकते हैं, इसका फंडामेंटल देखो तो यह बहुत अच्छा नजर आ रहा है आप अगर लंबे अवधी के लिये सोच रहे हैं तो इसमें बढ़िया मौका हैं।
ऐसी ही अन्य कंपनीया और उनके टार्गेट प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें।