Investment करने से पहले कि कुछ बातें
शेअर बाजार में ज्यादातर नुकसान नहीं लोग करते हैं जो नये होते हैं। इसलिये हम आज बतायेंगे कि Things to Know Before Investing in Stock Market hindi 2023 ताकी आपका मेहनत का पैसा आपको गलत निर्णय से गवाने ना पड़ें।
कुछ दिन पहले हि शेयर बाजार के ऊपर एक वेबसेरीज आई थी जिसका नाम था 'स्कॅम 1992' जिसमे एक डाॅयलाॅग था 'शेअर मार्केट एक ऐसा कुआं है जो पुरे देश के पैसों कि प्यास बुझा सकता है' दरसल में यह सही मायनों में सच ही हैं। लेकिन ज्यादातर नये लोग जो शेअर मार्केट में आते हैं वह नुकसान ही कर बैठते हैं इसके बहुत सारे कारण है और इसी के बारे में हम आज आपको विस्तार से आपको बतायेंगे तो यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ें।
शेयर मार्केट में में इन्वेस्टमेंट करने से पहले ये बातें जरुर जान लिजिए
1.उन्हीं शेयर में इन्वेस्ट करें जिन्हें आप जानते हैं
अक्सर क्या होता हैं हम किसी न्युज या खबरों को सुनके एक स्टाॅक को खरिदने कि सोचते हैं लेकिन आपने कभी सोचा है की ऐसी खबरें आपको बहुत देरी से मिलती है जब आपने बड़ी देर कर दी हैं क्योंकि जब आपके पास ऐसी कोई खबर या न्युज आई हैं तो यह सोचो कि कितने लोगों को इसके बारे में पहले से मालुम होगा यह सोचो और कईबार क्या होता हैं कि अपना फसा हुआ पैसा निकालने के लिये अक्सर ऐसी खबरें फैलाई जाती है और आप जब इसमें इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको नुकसान होता है।
इसलिये ऐसी ही स्टाॅक्स पर निवेश करों जिसके बारे में आपको पता हो या आप इस्तमाल करते हों और यह ऐसे शेयर हो जो कोई भी बता सके की अगले 10 साल तक इसकी डिमांड कम ना हों।
2. आपको ट्रेंड या खबरों से दुरी बनानी हैं
नये इन्वेस्टर ज्यादातर यही गलती कर देते हैं कि किसीके सुनी सुनाई बातों पर आंख बंद करके विश्वास रख देते हैं या कोई शेयर खबरों में बना हुआ है और पहले से हि वह बहुत भाग चुका हैं।
सभी जिस स्टाॅक या सेक्टर कि बात कर रहे हैं हो सके तो उसमें दुरी बनालो क्योंकी ऐसा नहीं है कि ट्रेंड पे हैं यानी आगे जाके वह सेक्टर या शेयर काफी ग्रो करेगा ऐसा नहीं होता ट्रेंड या न्युज 2 दिन या 4 दिन में बदलती है इसलियें जो सब कर रहे हैं उसमें आप संभल कर चलें।
3. हमेशा अच्छे स्टाॅक्स ना ढुंढें
ज्यादातर नये लोग शेयर बाजार में आते हैं और अपना ज्यादातर समय स्टाॅक्स को ढुंढने में हि लगते हैं या पोर्टफोलियो को बदलते रहते हैं। अगर आपने एकबार अच्छे से रिसर्च करके कोई शेयर चुना है तो उसको समय दें नाकी थोड़े थोड़े समय में उसपर पर उसे बदलते रहे कोई एक दो खबरों के कारण। कोई भी शेयर एक रात में मल्टीबैगर नहीं बनता अगर आप 10 शेयरों में निवेश करेंगे तो उसमें 2 या 3 शेयर सालों बाद आपको बेहतरीन रिटर्न्स दे जायें ना कि 10 के 10 स्टाॅक्स। हो सके तो बार बार अपने पोर्टफोलियो में प्रोफिट और लाॅस ना देखो।
इसलिये अच्छे स्टाॅक्स को ढुंढने कि वजह उसे थोड़ा वक्त दे हो सकता है आगे जाके कोई स्टाॅक MRF या Wipro जैसा निकल कर आ सकता हैं।
4. हमेशा सिखना हैं
अगर आप नये हैं तो शुरुवात में आपको थोड़ा बहुत किसी स्टाॅक्स या सेक्टर में लाॅस भी होता है तो घबराना नहीं हैं आपको उससे सिखना हैं कि कहा आपकी ऐनालायसी गलत हो गयीं और उस गलती को दुबारा नहीं दौराना हैं। शुरवात में ज्यादातर लोग गलतियां करते ही हैं। अगर आप लाॅस भी करते हो लेकिन आप उससे कुछ सिख रहें हों तो आपको शेयर बाजार में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं।
ऐसा कोई बड़ा इन्वेस्टर नहीं होगा जिसने एक रुपयें भी जिंदगी में गवायें नहीं होंगे। हर एक चीज़ से आपको सिखना हैं समझना हैं तभी आप शेयर मार्केट में सफल बन सकते हों। अगर आप भय और लालच को कंट्रोल करना सिख गये तो आप शेयर मार्केट सिख गयें यह याद रखना।
5. किसी एक में 10% से ज्यादा निवेश नहीं करें
नयें निवेशक ज्यादा रिटर्न्स के कारण एक हि किसी स्टाॅक्स या शेअर पे फोकस करते हैं और अपना सारा पैसा स्टॉक या शेअर पर लगा देते हैं और किसी कारणवंश या ग़लत खबरों से भी एक शेअर या एक सेक्टर अचानक ही कम समय में ही निचे आ जाता है और आपका पोर्टफोलियो में बहुत बड़ा लाॅस दिखता हैं इसलियें अपनी इन्वेस्टमेंट को हमेशा डायवर्सिफाइड करके रखें। मतलब एक हि स्टाॅक या सेक्टर पर भरोसा ना रखें क्योंकि उसमें आपके बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं।
हमेशा अपना इन्वेस्टमेंट डायवर्सिफाइड करके रखें यानी किसी भी एक में अपना पुरे इन्वेस्टमेंट का 10% से ज्यादा ना रखें। इससे आपका रिस्क बहुत कम हो जायेगा। अक्सर फायनाशियल बजेट के दौरान अगर किसी सेक्टर को अनदेखा कर दिया जाता है तो इसका असर सालों साल उस सेक्टर या स्टाॅक पर पड़ता हैं और अगर आप ऐसे हि एक पर अपना पैसा निवेश कर बैठे हैं तो आपको लाॅस बुक करके बाहर निकलना होगा या आपको उसके बढ़ने तक इंतजार करना होगा। इसलिये आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड बनाना आवश्यक हैं।
आपने क्या सीखा:
नये निवेशक Stock Market में शुरवात में क्या गलतिया करते है और इससे हम कैसे बच सकतें हैं इसके बारे में हमने पुरे विस्तार से यहा बताया हैं। ऐसे कौन कौन सी चींजे है जीसे अगर आप फोलो करतें हैं तो आप एक अच्छे निवेशक बन सकतें हैं और अपने निवेश को सेव या बढ़ा सकते हैं।
अगर आपको हमारा Things to Know Before Investing in Stock Market hindi 2023 आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो इसे अपनें मित्रों से जरुर शेयर करें और कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें अवश्य लिखें।