
Krsnaa Digonostics IPO allotment Date Status: Share Price क्या होगी जाने सबकुछ Hindi में 2022
Krsnaa Diagnostics
[ IPO Allotment Date,opening, Closing, Listing, Owner, Share Price, face Value, Price Band, Lot Size, Financial Record ]
आप सबको पता ही है की आजकल IPO की बडे जोरो से चर्चे हैं क्योंकि कम समय मे जादा रिटर्न्स पाने का स्मार्ट आयडिया कोई होगा तो वह हैं IPO.
कुछ दिन पहले ही Zomato Company का IPO Issue होकर उसकी Listing हो गई, पहले ही दिन 50-60 प्रतिशत ऊपर गया लोगो ने उसमे खुब पैसे कमायें.
IPO का फुल फॉर्म क्या है?
IPO का फुल फाॅर्म होता है Initial Public Offering. जब किसी कंपनी को फंड जुटाना होता है तो वह अपने जंडरल शेअर Issue करती है इसे ही IPO कहते हैं.जो भी लोग इसमे पैसे लगाते है उने शेअर होल्डर के तौर पर शेअर्स दिये जाते हैं, इसी के लिये कंपनीया IPO Issue करती है.
Krsnaa Diagnostics Company क्या करती हैं.
इस कंपनी की बात करे तो यह कंपनी भारत मे डायग्नोस्टिक चेन मे सबसे जादा ग्रो करनेवाली कंपनी मे से एक हैं. C. A. YashMutha इस कंपनी के Owner हैं.Krsnaa Diagnostics प्राइवेट और सार्वजनिक हाॅस्पिटल, काॅलेजस, और कई मेडिकल संस्था मे MRI, X-ray जैसी इमीजिंग, रेडियोलॉजी सेवा देती हैं.
परिक्षण, पॅथोलाॅजी, प्रयोगशाला मे यह कंपनी अपना योगदान देती हैं.
कंपनी के 13 राज्यों मे 1823 डायग्नोस्टिक सेंटर हैं जो की जादातर रेडियोलॉजी और पॅथोलाॅजी की सेवाये दे रहीं है.
IPO की रकम कंपनी महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक मे नये डायग्नोस्टिक, लोगे के भुगतान और कार्पोरेट के लिये करेंगीं.
कंपनी पब्लिक-प्राईवेट सेक्टर(PPP) पर फिलाल फोकस कर रही हैं. PPP मे अगर आज के वक्त देखा जाये तो यह सबसे बडी कंपनी हैं.
कृष्णा डायग्नोस्टिक शेअर प्राईज कि जानकारी? (Krsnaa Diagnostics share price)
Krsnaa Diagnostics Pvt ltd का सब्सक्रिप्शन 4 अगस्त कोको चालु होनेवाला हैं और 6 अगस्त को बंद होने वाला है. लगभग 1213.33 करोड़ रुपये जुटाने के लिये इसका आयपीओ कंपनी ने मार्केट मे उतारा हैं.कृष्णा डायग्नोस्टिक शेअर की फेस व्हाल्यु, प्राईज बैंड, लाॅट साईज कितनी हैं? (Face Value, Price Band, Lot Size)
Krsnaa Diagnostics face Value 5 रुपयें हैं और प्राईज बैंड की बात करें तो यह 933 से 954 रुपयों तक तय कि गई हैं. पर अभी इसके IPO आने से पहले ही ग्रीन मार्केट मे इसकी किंमत 1365 रुपयों के आसपास दिखा रहीं हैं.Krsnaa Diagnostics Lot Size की माने तो आपको इसके लियें आपको कम से कम 15 शेअर की लाॅट खरिदने पडेंगे, जिसकी कुल किमत होती है 14310 रुपयें.
एक निवेशक अधिक से अधिक 13 लाॅट ( लगभग 195 शेअर) यानी रुपयों मे देखे तो कुल 1,86,030 होंगे.
Krsnaa Diagnostics कि फायनान्शियल रेकार्ड? (Financial Record)
अगर किसी कंपनी मे इनवेस्टमेंट करनी है तो उसकी फायनान्स ट्रॅक रेकार्ड देखना बहुत जरुरी है नहीं तो आगे जाके ऐसा ना हो की IPO Subscription के चक्कर मे किसी गलत कंपनी मे ना पैसा लग जाये. तो चलिये जानते है इसके बारे में.अगर Financial Year 2020 की बात करे तो इस Krsnaa Diagnostic Revenue लगभग 2713.7 था जो की Year 2021 मे बढकर 6045.3 हुआ हैं. और अगर Profit की बात करें तो वह Year 2020 मे -41.25 था ओ बढकर 2021 मे 27.96% हुआ जो की दिख रहा है की इस कोवीड पैंडमिक की वजह से काफी बढा है. Tatal Assets कि बात करे तो लगभग कंपनी पास 6045.3 इतना असेंट हैं.
क्या हमे Krsnaa Diagnostic IPO मे Invest करना चाहियें?
1. अगर Revenue कि बात करे तो इस कंपनी का रेवेन्यू लगभग स्थिर है अगर 3 साल की बात करे तो यह काफी अच्छी चीज हैं.2. यह 13 राज्यों मे फैली हुईं कंपनी हैं.
3. देखा जाये तो भारत मे यह बडी ही तेजी से ग्रो कर रहीं हैं और आगे जाके इसका भविष्य अच्छा दिख रहा हैं.
Krsnaa Diagnostic IPO मे क्या है Risk Factor?
1. अगर कंपनी के लाॅसेस की बात करे तो 2019 और 2020 को कंपनी को 58 और 111.9 करोड का नुकसान हुआ था और 2021 की बात करें तो यह अचानक प्रोफिट 184.9 करोंड दिखाया है इसलिये यह बहुत स्टेबल नहीं दिखता अगर आपको की बात करे तो.2. अगर तीन सालो की रेवेन्यू टॅक्स के आकडो को देखे तो इसमे भी थोडी बहुत डिफरेंस दिखता है.
3. पीपीई मे माना कंपनी का रेकार्ड अच्छा है Government Agency ने कई बार bidding Process मे इसे नवाजा भी है लेकिन हर बार उन्हेंही टेंडर मिले यह तो नहीं हो सकता ना.
4. यह चल रही पैंडमिक के वजह से इनके ओपरेशन और कॅश फ्लो का इसके रिजल्ट पे बहुत असर पडा हैं. इसकी वजह से वह सिर्फ देखकर IPO Subscription करना गलत होगा.
5. अगर आप Krsnaa Diagnostic IPO Subscription करना चाहते हो तो इसके आयपीओ डाॅकुमेंट्स में दिये RHP रिस्क फॅकर्स को जरुर से ध्यान मे रखें.
आखरी शब्द:
इसमे कोई दोराह नहीं की यह एक तेजी से Growth करनेवाली एक भारतीय कंपनी है लेकिन यह ग्रोथ देखी जाये तो एक टाईम की ही है कंपनी 2 साल का लाॅस एक साल का बता रहीं है, बेशक इसमे कोई दोहराह नहीं की 2021 में कंपनी ने प्रोफिट कमाया है लेकिन 3 साल का रेकाॅर्ड देखे तो कंपनीने लाॅस भी किया हैं.ऐसे वक्त इस कंपनी मे इनवेस्टमेंट करना सही नहीं रहेगा लेकिन आनेवाले समय मे अगर कंपनी अच्छा काम करती है तो उस वक्त इसके बारे मे सोच सकते हैं.
FAQ
Q: krsnaa Diagnostics Share Price Opening कब होनेवाला हैं?Ans. इसकी ओपनिंग 4 अगस्त से 6 अगस्त तक चलेगी.
Q: Krsnaa Diagnostics Owner कौन हैं?
Ans. C. A. Yash Mutha.
Q: Krsnaa Diagnostic की share Price Band कितनी हैं?
Ans. 933-954 रुपये.
Q: Krsnaa Diagnostic की Listing कहा होनेवाली हैं.
Ans. NSE और BSE exchange में इसकी लिस्टिंग होगीं.
Q: Krsnaa Diagnostic की lot Size कितनी हैं?
Ans. 15 शेअर का एक लाॅट तय किया गया हैं.
0 Comments: