[UPSTOX] अपस्टॉक्स क्या है इन हिंदी 2023 | UPSTOX kaise use kare in hindi | What is UPSTOX HINDI

UPSTOX क्या हैं in Hindi

जब से भारत में Internet का इस्तमाल बढ़ा है तब से लोगों को इन्वेस्टमेंट के प्रती जागरूकता बहुत बढ़ीं हैं. आज हम इसे के रिलेटेड एक विषय कि जानकारी देंगे कि Upstox Kya Hai in Hindi.
पिछले आर्टिकल में हमने देखा कि Zerodha Kya Hai in Hindi, तो आज जानते हैं Upstox के बारें में पुरी जानकारी.

    UPSTOX क्या हैं ?

    आपकी रुची अगर शेअर मार्केट , म्युचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी जैसी चीजों में है उन्हें जरुर थोड़ा बहुत मालुम ही होगा कि अपस्टाॅक्स क्या हैं.
    अगर आप शेअर मार्केट का गणित सिखना चाहतें हैं और आपको Demat Account और Trading Account बनाना हैं जहां से आप Share Market में ट्रेडिंग या Investment स्टाॅर्ट करके कुछ पैसे कमा सके तो आप सही जगह पर हैं.
    अगर आपको Demat Account Free में बनाना है तो आपको बहुत सारे प्लॅटफाॅर्म या ब्रोकर मिल जायेंगे जो कि फ्रि में यह सेवा देते हैं उसमें से एक हैं Upstox.
    आप इसपर कोई भी पैसे दिये बिना अपना डिमेट अकांउट और ट्रेडिंग अकांउट निकाल सकते हैं. तो चलिये जानते हैं विस्तार से अपस्टाॅक्स के बारे में.

    Upstox Details in Hindi ?

    यह भारत कि एक Discount Brokerage Company हैं जो कि आपको शेअर मार्केट, म्युचुअल फंड , SIP जैसे, इक्विटी, कमोडिटी,फ्युचर एंड ऑप्शन इन माध्यमों में पैसा इन्वेस्ट करने के लिये और Trade करने के लिये प्लॅटफाॅर्म उपलब्ध करके देती हैं.

    Upstox के साथ आपको Account बनाने के लिये किसी भी पेपर वर्क कि जरुरत नहीं पड़ती, आज के समय में यह सब Online हो चुका हैं. कुछ थोड़ी सी Online Process से कोई भी इसमें १० से १५ मिनट में अपना अकांउट को खोल सकता हैं.
    यह काफी Reliable और Easy Interface हैं जो कोई भी आसानी से समझ सकता हैं. यह प्लॅटफाॅर्म १० सालों से अपने युजर के लिये सेवा दे रहा हैं इससे आप इसके ट्रस्ट का पता लगा सकते हैं.
    हाल हि में Demat Account Open करने का बहुत बड़ा मकान अपस्टाॅक्स ने पा लिया हैं, दरसल एक महिने में १ लाख अकांउट बनाने का रेकाॅर्ड Upstox ने बनाया हैं.
    अगर आप Stock Market Trading अथवा  mutual fund Investment या SIP करते हैं या करने कि सोच रहे हैं तो आप निसंकोच अपस्टाॅक्स के साथ जा सकते हैं जो कि आपको Online Documents Verification करके आपको Free Account दे रहा हैं.

    Telegram
    Upstox के Owner कौन हैं ?

    दरसल यह एक प्रायवेट कंपनी है जो कि मुंबई में स्थित आर के एस व्ही सिक्युरिटीज प्रायव्हेट लिमिटेड की मालकी हैं.
    Ravi Kumar और Raghu Kumar इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं. इसकी शुरुवात 2009 साल में हुईं थीं .
    Upstox पिछले कुछ दिनों से बहुत तेजी से ग्रो हुई हैं. Discount Broker के कंसेप्ट से आई सबसे बड़ी कंपनी Zerodha को इसने कड़ी टक्कर दि हैं हो सकता है आगे जाके यह Zerodha को भी पिछाड दें.

    क्यों करें Upstox का Use ? ( Benefits )

    अगर Upstox Benefits कि बात करें तो यह अनगिनत हैं और हाल ही में इतने ज्यादा सर्विस‌ में बढ़ोतरी कि है, ग्राहकों के अनुरुप इसने खुदको बदलाव किया हैं इसलिये कम दिनों में ही इसने बड़ा मकाम पा लिया हैं.
    Discount Brokers App कि बात करें तो यह सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ऐप है और इसके युजर भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. तो चलिये देखते हैं कि Upstox के क्या-क्या Benifits हैं ?

    1. निशुल्क अकांउट ओपन:

    इसकी सबसे अच्छी बात हैं कि यह Zero Fees में आपको Demat Account Open करके देता हैं.

    2. आसान एप्लिकेशन इंटरफेस:

    App के User Interface की बात करें तो यह काफी User-friendly हैं और समझने में काफी आसान हैं.

    3. कम ब्रोकरेज चार्जेस:

    मार्केट में काफी ब्रोकरेज कंपनीज है जिनकी अगर आप Account Charges कि बात करें तो यह Upstox Charges कि तुलना में काफी ज्यादा हैं.
    अगर आप Delivery के लिये कोई Stock खरिदते हो तो इसके लिये आपको Upstox Zero Charges लेता हैं. और बाकी भी देखा जाये तो मामुली चार्ज आपको लगता है अगर आप इसे इस्तमाल करते हो तों.

    4. Smoothly चार्ट :

    बहुत लोग Upstox Chart देखना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकी यह काफी Smoothly काम करता हैं अगर तुलना करें दुसरे प्लॅटफाॅर्म से.

    5. पाॅवर ऑफ ऍटोनाॅमी ( Power Of Autonomy)

    बाकी के यहां अकांउट निकालने के लिये आपको ऑफलाईन डाॅक्युमेंट्स और पाॅवर ऑफ ऍटोनाॅमी देने पड़ते हैं लेकिन अपस्टाॅक्स आपको Online Documents Verification करने के बाद आप अगर POE नहीं भी देते हैं तो भी आपको Demat Account चलाने की सुविधा देता हैं.

    Upstox में Account कैसे Open करें ?

    यह काफी आसान तरिका का हैं अगर आपके पास आपके Documents की काॅपी पहले से सेव है तो फिर आप चंद मिनटों में इसे ओपन कर सकते हों.

    Upstox से अकांउट खोलने कि पुरी विधी?

    1. सबसे पहले आपको Upstox Official Website को खोलना होगा.
    2. इसके बाद आपको Signup का टैब दिखेगा वहां पर आपको जाना हैं और Email और Mobile Number दर्ज करना हैं.
    3. उसके बाद आपको आपका  Pan Card Number और बर्थ डेट को दर्ज करना है और नेक्स्ट कर देना हैं.
    4. उसके बाद और भी थोड़ी Basic Details आपको सही सही भर देना हैं.
    5. उसके बाद आपको ट्रेडिंग प्रेफरेंस और Account Type को सेलेक्ट करके और जो भी अकांउट को आप चुन रहे हैं उसी से रिलेटेड ऑप्शन को आप चुने.
    6. आखिर मे Leverage Plan में  Basic को चुने और नेक्स्ट कर दे.
    7. यह करने के बाद आपको आपके जो भी Bank Documents Scan Copy हैं वह Details भरके लोड कर देना हैं.
    8. इसके बाद आपको एक Signature को अपलोड कर देना हैं.
    9. अगर आप Equity के साथ साथ Commodity में भी ट्रेड करने के लिये अकांउट ओपन करना चाहते हैं तो आपको Income Document को भी अपलोड कर देना हैं.
    10. इसके बाद आपकोAadhar Card का दोनों Side यानी Front & Back का फोटो लोड करना होगा, बाद में पॅन कार्ड और आपकी एक लेटेस्ट फोटो अपलोड ‌करना होगा.
    11. यह सब होने के बाद आपको e-Sign with Aadahar OTP और I will Courier  the Form ऐसे दो ऑप्शन मिलेंगे.
    अगर आपका Aadhar Card Pank Card Link किया हुआ है तो आपका अकाउंट तयार है लेकिन Aadhar card और Pan लिंक नहीं है तो आपको सारे Document कि Copy उनके दिये हुये पते पर कुरियर करनी होती हैं जिससे आपका अकाउंट चालु होने में ज्यादा समय लगता हैं.
    12. अगर आपका आधार कार्ड पॅनकार्ड से लिंक हैं तो आपको आसानी से थोड़ी प्रोसेस के बाद आपकी रिक्वेस्ट Submit हो जायेंगी. 24-48 घंटे में आपका अकाउंट डिटेल्स आपके Email पर मिल जायेंगी और आप उससे Upstox Login कर पायेंगे

    Upstox ऐप में क्या-क्या फिचर्स दिये गये हैं (UPSTOX APP Details in Hindi)

    बाकी के प्लॅटफाॅर्म कि तरह ही आपको Upstox में सभी Functions दिये गये है जो कि आपको जरुरी हैं.

    वाचलिस्ट

    यहां पर आप अपने हिसाब से अलग अलग Stocks या Index को List कर सकते हों ताकी आपकी उसपर नजर रहे या आप उन्हें ट्रेंक करना चाहते हैं.

    ऑर्डर

    इसमें आप कोई भी Stocks या Derivatives को Buy या Sell करते हो तो यहां पर आपको Pending , Exicutive  Orders इस Tab में दिखेंगे.

    पोर्टफोलियो

    इसमें जो भी Stocks आप खरिदते हो या बेचते हो तो आपको इसमें Holding Stocks और Position Stocks यानी Intraday के Stocks या देखने को मिलेंगे.

    प्रोफाईल

    इसमें आपको आपके अकाउंट कि सब जानकारी. Upstox Wallet, Setting , के ऑप्शन्स मिलेंगे.
    Wallet में आप आपका बैलेंस देख सकते हों Add Fund या withdraw Fund भी यहां से आप आसानी से कर सकते हों.
    ऐसे ही सारे के सारे ऑप्शन आपको यहापर मिल जाते हैं जो कि आप देख सकते हैं.

    अपस्टॉक्स शुल्क कितने लगते हैं? ( Upstox Charges Calculator)

    हर एक सेगमेंट के लिये Upstox के Charges अलग अलग हैं.

    इक्विटी चार्जेस ( Equity Charges)

    अगर Equity Delivery कि बात करें तो यह O Rs हैं वहीं Intraday , Future & में 20 रुपये per Order या 0.05% Brokerage हैं.

    करेंसी चार्जेस ( Currency Charges)

    वहीं हम Currency Futures & Options दोनों कि बात करें तो वह भी 20 रुपये या 0.05%  Per Trade हैं.

    कमोडिटी चार्जेस ( Commodity Charges)

    और Commodity Futures & Options Segment कि बात करें तो यह भी 20 रुपये या 0.05% हैं.

    Upstox Customer Care Number

    Email ID: sales@upstox.com
    Customer care: +91-22-6130-9999

    आपने क्या सीखा?

    आज आपने सीखा कि Upstox Kya Hai,  इसकी क्या-क्या खास बातें हैं यह कैसे काम करता है, इसमें कैसे हम Demat Account Open कर सकते हैं.
    Upstox Brokerage Charges कितने कितने हैं. इसके Features क्या क्या हैं इस सब पर हमने पुरे डिटेल्स में जानकारी पढ़ीं.
    तो कैसी लगी हमारी यह जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों से जरुर शेअर करें और कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें जरुर लिखें.

    FAQ

    Q: Upstox क्या हैं?
    Ans: यह एक ट्रेंडिंग प्लॅटफाॅर्म है जहां पर आप Share Trading & Investment , Mutual Fund, SIP आदी में निवेश कर सकते हों.

    Q: अपस्टाॅक्स के Co-Founder कौन हैं?
    Ans: Ravi Kumar और Raghu Kumar.

    Q: Upstox किस साल Launch हुआ था ?
    Ans: साल 2009 में.

    Q: Upstox कहा कि कंपनी हैं?
    Ans: यह एक भारतीय प्राईव्हेट लिमिटेड कंपनी हैं.

    Q: Upstox अकांउट खोलने का शुल्क कितना हैं?
    Ans: फिलाल तो अकांउट खोलने के लिये कोई शुल्क नहीं है यह बिल्कुल मुफ्त हैं.

    Q: Upstox कि जैसी और कौन कौन सी कंपनीया मार्केट में हैं?
    Ans: Zerodha, Angel Broking ( Angle One), 5 Paisa, Motilal Oswal इत्यादी.

    अन्य पढ़ें:

    स्टाॅक मार्केट Vs म्युचूअल फंड, कौन सा सहीं?

    शेअर मार्केट से कमायें रोज हजार रुपए, जाने कैसे?

    शेअर मार्केट में SIP कैसे करते हैं?

    Previous Post Next Post