Share Market में निवेश करने से पहले इन १० बातों को आत्मसात कर लें | 10 Things to know before Investing in Stock Market

10 Things to know before Investing in Stock Market in Hindi

पॅन्डमिक की वजह से हर कोई घर मे बंद है बहुत लोगो के काम तो अब वर्क फ्राॅम ही चल रहे है. स्कुल काॅलेज भी अब ऑनलाईन ही चल रही है.
सब क्षेत्र पर कुछ न कुछ असर जरुर पडा है लेकिन एक ऐसा क्षेत्र है जिसपर इसका कुछ भी प्रभाव नहीं पडा वह है शेअर मार्केट, यह कभी इसकी वजह से बंद नहीं हुआ, सारा देश बंद था तब भी यह चालु ही था, इस वजह से लोगो मे इसके बारे मे जादा जागरुकता आ रही है.
Upstox, Zerodha, 5 Paisa जैसे कंपनीयों ने ऐसे समय मे खुब प्रचार और एडवर्टाइजमेंट की इस वजह से है काफी चर्चा का विषय हो गया है लेकिन यह जितना आसान दिखता है उतना है नहीं और अगर आपको एकबार पता चल गया तो शेअर मार्केट से आसान कोई चीज नहीं.
कोनसा शेअर किस वजह से चलनेवाला है और उतरनेवाला है यह अगर आपको पता लगने लगा तो आप शेअर मार्केट से अच्छी कमाई कर सकते हो. लेकिन बहुत सारी गलतीया करते है और कुछ दिन बाद शेअर मार्केट को भला बुरा कहके बाहर हो जाते है लेकिन अगर आप कुछ स्टॅटर्जी और रुल्स को फोलो करके यह करते है तो आप भी इससे अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो.


शेअर मार्केट मे आनेवाले लोग बहुत सी गलतीया करते है या उन्हें कुछ बाते ध्यान मे रखनी चाहिये ओर कौन कौनसी बाते है चलिये देखते है.

    Telegram
    1. शेअर मार्केट अभ्यास:

    किसी भी क्षेत्र मे अगर आपको सफल होना है तो आपको उसकी नाॅलेज होनी बहुत जरुरी है नहीं तो आप उसमे सफल नहीं बन सकते.
    आपको शेअर मार्केट का ज्ञान लेने के लिये कोई अच्छा सा कोर्स या किसी प्रोफेशनल आदमी से सलाह लेनी चाहिये और फिर आपको यह चालु करना चाहिये नहीं तो आधी अधुरी जानकारी से आप महिने आखिर मे नुकसान मे ही रहोगे भले चाहे आप एक दो दिन खुब प्रोफिट क्यों ना किया हो.
    अगर इसमे लाॅन्ग टर्म मे रहना है तो इसमे अच्छा खासा नाॅलेज होना बहुत जरुरी है.

    2. न्युज देखकर खरिदना बेचना:

    यह सबसे बडी गलती बहुत से लोग करते है आपको टिव्ही पर या किसी वेबसाईट पर देखना या पढना चाहिये लेकिन अगर आपको जादा समय के लिये अगर प्रोफिट कमाना है तो आपको पुरी नाॅलेज होनी ही चाहिये.
    किसी की सुनकर या कही देखकर आप एक दो दिन पैसे कमा लोगे पर आखिर मे आप नुकसान ही करोगें इसलिये जबतक शेअर क्यु बढ रहा है और क्यु कम हो रहा है यह आपको पता नहीं चलेगा तब तक शेअर मार्केट मे कदम मत रखिये.
    बहुत बारे बडे बडे लोगो के पैसे किसी शेअर मे अटके पडे हुये होते है तो वह अपने पैसे निकालने के लिये झुठी खबरे फैलाकर उसको उपर निचे करते है तो वह अपना पैसा निकाल लेते है और आम रिटेलर उसमे फस जाते है इसलिये आपकी खुदकी ऍनालायसिस होनी बहुत जरुरी है.

    3. Stoploss क्या होता है?

    यह सबसे महत्वपूर्ण है अगर आप किसी शेअर को खरीदने हो या बेचते हो तो उसमे  स्टाॅपलाॅस लगाना कभी ना भुले क्योंकी अगर आपकी इनवेस्टमेंट को बचाना है अगले दिन ट्रेड करने को तो आपको स्टाॅपलाॅस हर बार लगना ही चाहिये क्योंकी स्टाॅपलाॅस लगेगा तो थोडा बहुत नुकसान होगा लेकिन आपकी कॅपिटल तो सुरक्षित रहेगी ताकी आप अगले दिन ट्रेड कर पाओ.
    स्टाॅपलाॅस शेअर मार्केट का एक हिस्सा है इसलिये आपके रिस्क अनुसार आपको स्टाॅपलाॅस लगना चाहिये टारगेट लगाने से महत्वपूर्ण स्टाॅपलाॅस लगाना है.

    4. इंटरनेट स्पीड कितनी है:

    अगर आप शेअर मार्केट मे ट्रेडिंग करते है या फ्युचर ऑप्शन मे ट्रेड करते है तो आपको एक अच्छे इंटरनेट स्पीड की जरुरत पडेगी नहीं तो आप सही समय मे इंट्री और एक्जिट नहीं ले सकते और एक गलत एंट्री या एक्जिट आपकी सारी कॅपिटल खा सकती है.

    5. सही प्लॅटफॉर्म चुने:

    आप ऐसे प्लॅटफॉर्म को चुने जहा का इंटरफेस समजने मे आसान हो और ब्रोकरेज कम से कम हो. नहीं तो कई लोग थोडा बहुत प्रोफिट तो कर पाते है लेकिन जादा ब्रोकरेज के कारण बादमे उनको कोई प्रोफिट हात नहीं लगता.

    6. सिमीत Watchlist बनाइये:

    जब भी आप शेअर का चुनाव करते हो तो थोडे बहुत ही स्टाॅक पर ध्यान दे या अगले दिन के लिये चुने अगर आप जादा स्टाॅक निकालेंगे तो आप विचलित हो जायेंगे की किसमे ट्रेड ले और किसमे ना ले, आपको ट्रॅक करना बहुत कठिन हो जायेगा क्योंकी एक ही समय मे सबको देखना असंभव है इसलिये रोज 5 से 7 ही शेअर चुने और उसपर हि गौर करे बाकी पर ध्यान ना दे.

    7. कम से करे शुरुवात:

    अगर आप शेअर मार्केट मे नये नये है तो पहले पेपर ट्रेडिंग या फिर थोडी बहुत क्वाॅटिटी से करे शुरुवात और देखे की आपके हिसाब से आप महिने के आखिर मे प्रोफिट मे रहते है या लाॅस मे फिर ही आप थोडी थोडी जादा क्वाॅटिटी ले वरना आप फस सकते है क्योंकी शेअर मार्केट देखने मे तो सिधा लगता है लेकिन आप जब उसमे उतरते हो तब पता चलता है की यह कैसे काम करता है.

    8. सारा गेम Probability का होता है:

    यह ध्यान रखे की कोई 100 रुपये कमा रहा है तभी कोई 100 रुपये गवा रहा है, देखा जाय तो शेअर मार्केट की 50- 50% Probability होती है इसलिये सही Fundamental Parameters और Technical Analysis करके अगर आप इसमे आते हो तो आपके जितने की Probability हमेशा जादा ही रहेगी और आप देखेंगे की महिने के आखिर मे आप हमेशा प्रोफिट मे ही रहोगे भले आपको एक दो दिन के लिये थोडा बहुत नुकसान हो, आखिर Stoploss भी Part Of Game ही है अगर शेअर मार्केट को देखे तो.

    9. Patience जरुरी होता है:
    अगर आपको शेअर मार्केट मे बने रहना है तो आपको इतजार करना सिखना पडेगा, जल्दबाजी यहा काम नहीं आयेगी.
    अगर आपने एकबार अच्छे से Analysis करके Stock खरिद लिया है तो खरिदने के बाद आप उसमे Analysis मत करे सिर्फ आपका Stoploss और Target होना चाहिये ना की खरिदने के बाद आप देख रहे हो की उपर जायेगा या नीचे तो ऐसा ना करे.

    10. किसी एक पॅटर्न या स्टॅटर्जी को फोलो करें:

    ऑनलाईन, टिव्ही, युटुब , वेबसाईट पर आपको हजारो स्टॅटर्जी मिल जायेंगी जो नये शेअर मार्केट मे आनेवालो को बहुत अच्छे लगते है पर अगर स्टॅटर्जी एक या दो दिन काम नहीं करती तो हम उसे ढोडकर दुसरी स्टॅटर्जी को इस्तमाल करते है फिर तिसरी फिर चौथी ऐसा ना करें.
    एक ही स्टॅटर्जी पहले इस्तमाल करे, उसका बॅक टेस्ट ले उसपर रिसर्च करे फिर ही आप इसका रियल मे इस्तमाल करे,तो ही आप प्रोफिट कर पायेंगे.
    अगर एक ही स्टॅटर्जी पर आप जादा दिन काम करते हो तो आपको असल मे उसके रिजल्ट्स दिखेंगे नहीं तो आप जितनी जादा स्टॅटर्जी बदलेंगे उतना कंफ्यूज होंगे और उतना लाॅस करेंगे.

    आपने क्या सिखा?

    किसी की बाते सुनकर या देखकर आप अंधाधुंध शेअर मार्केट मे अगर ट्रेड करेंगे तो आप नहीं टिक पायेंगे जादातर नये लोग जो भी आते है वह यहीं छोटी छोटी गलतिया करते है अगर आप उपर बताई बातो का ध्यान रखकर शेअर मार्केट का गणित क्या है यह समजकर अगर यह करते है तो आप जरुर एक दिन अच्छे Investor या  एक अच्छे ट्रेडर बन सकते है.
    शेअर मार्केट आसान नहीं है लेकिन अगर आप अभ्यास करके अगर करते हो तो यह बहुत ही आसान है.
    टिप: यह आर्टिकल सिर्फ लेखक के अनुभव से लिखा गया है ताकी आप इसे पढकर कुछ सिख सके और आगे बढ़ सके. अगर अच्छा लगा होगा तो अपने मित्रो के साथ जरुर शेअर करें.

    अन्य पढें:

    शेअर मार्केट से रोज 1000 रुपये कैसे कमाये?

    शेअर मार्केट में SIP करने का तरिका?

    Previous Post Next Post