Investment के उपर सबसे अच्छी 6 किताबें | Stock market books in Hindi

Top 6 share market books in hindi

आपको मालुम ही होगा की हम आपको इस ब्लाॅग मे इनवेस्टमेंट , शेअर मार्केट, म्युचुअल फंड के बारे मे बहुत सी जानकारी देते है जो आपको सीखने के लिये उपयुक्त होगी जिससे आप कुछ नया सीख सके और ग्रो कर सके.
अगर आप शेअर मार्केट का क्लाॅस चालु करना चाहते है तो आपको कम से कम 5000 रुपये से 1 लाख तक उसकी फी देनी पड़ती सकती है लेकिन अगर आप ऐसे ही किसी अच्छे सकसेंफुल आदमी की बुक लेते हो तो आपको वह 500 रुपयो के अंदर ही मिल जायेगी ऐसे मे कोर्स करने से जादा अच्छा होगा अगर आप किसी बुक से सिख सकते हो.
आज के समय मे Amazon Kindle, Instamojo जैसे प्लॅटफॉर्म पर आपको . किसी बुक की तुलना मे eBook या Paperback भी खरिद सकते है और कम किमत मे आप उसे पढ सकते है.
ऐसा कोई व्यक्ती नहीं होगा जिसे शेअर मार्केट के बारे मे सौ प्रतिशत मालुम हो हर व्यक्ती अपना अपना एक्सपिरियन्स को बताता है. हर लोगो का नजरिया अलग अलग होता है इसलिये हमे जादा से जादा नाॅलेज लेनी है जहा से मिले वहा से.
तो चलिये देखते है कौन कौन सी ऐसी किताबे है जो कि आपको  फायनान्शियल मदत करेंगी.

    Telegram
    Best 6 Books On Share Market/ Investment:

    1. बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी:

    यह किताब किसी आयडीया और शेअर मार्केट के उपर नहीं बल्की अमीर अमीर क्यों बनता है और गरिब गरिब ही क्यों रहता है यह बताया गया है. अगर आप किताब पढना ही चाहते हो तो सबसे पहले शुरवात इसी किताब से करो क्यों की यह किताब बहुत पहले लिखी हुई है लेकिन इसके सुत्र आज भी वैसे के वैसे काम करते है.
    यह किताब लगभग साल 1926 मे George Clason  ने लिखी है, 4000 साल पहले बेबोलिन नामक शहर था जहा पर बहुत ही अमीर लोग रहते थे उनके उपर रिसर्च करके यह पुस्तक लिखी गई है.
    इसमे बताया गया है की जितनी भी आपकी आमदनी है कैसे आप कुछ सालो बाद इसमे इजाफा करते जा सकते हो, इसमे एक ही 10% बचत का सुत्र बताया गया है लेकिन उसका पुरे जिवन पर केसे प्रभाव पडता है यह कहानीयो के माध्यम से समजाने की कोशिश की है.
    अगर आप इनवेस्टमेंट, सेविंग की ताकत देखना चाहते है तो यह बुक आप जरुर पढे.

    2. रिज डॅड पुअर डॅड:

    यह किताब राॅबर्ट कियोसाकी ने लिखी है, वह एक जानी अमेरिकन व्यक्ती है.
    यह किताब भारत की सबसे बेस्ट सेलर बुक है इसमे आपको बताया गया है दौलतमंद बनना मतलब एक अच्छी नोकरी करना नहीं होता बल्कि बिजनेस और इनवेस्टमेंट करना होता है.
    इस किताब मे गरिब घर मे बच्चो को क्या सिखाया जाता है और अमीर घर मे क्या क्या सिखाया जाता है यह तुलना बताई गई है.
    गरिब घर मे नोकरी और पेंशन के बारे मे बात होती है नोकरी मे सिर्फ जिवन व्यतित हो इतना ही बनाया जाता है, और अमीरो मे सिखने पर ध्यान दिया जाता है इससे बाद मे जाके आप सीखने के बाद जादा कमा सकते है.

    3. द इंटेलिजेंट इनवेस्टर:

    यह किताब बेंजामिन ग्रामीन ने 2013 मे लिखी थी, यह किताब इनवेस्टमेंट और फायनान्स फायनान्शियल सिक्युरिटी पर केंद्रित है.अगर आप जादा समय यानी लाॅन्ग टर्म निवेशक की जानकारी हासिल करना चाहते है तो यह किताब बहुत फायदेमंद हो सकती है. इनवेस्टमेंट करते वक्त हम क्या क्या गलतीया करते है वह इसमे बताया गया है.

    4. लर्न टु इर्न बाय पिटर लिंच:

    पिटर लिंच अमेरिका का सबसे कामियाब फंड मॅनेजर मे से एक है, इस किताब मे लिंच ने यु एस की इकाॅनामी जेरो से शुरु होकर दुनिया की सबसे बढी इकाॅनामी कैसे बनी यह बताया है. इस किताब मे शेअर मार्केट का इतिहास और शेअर मार्केट हमारे देश के लिये कितना जरुरी है यह बताया गया, हम क्या क्या गलतीया करते है यह भी बडी बखुबी से बताया गया है.
    वो जादातर युथ लोगो को मोटीवेट करते है की वह जितनी जल्द हो सके उतनी जल्द इनवेस्टमेंट को चालु करे और बाॅड्स मे इनवेस्टमेंट करने से अच्छा है शेअर मार्केट या म्युचुअल फंड मे इनवेस्टमेंट करे.
    लिंच का कहना है की कोई भी बडा इनवेस्टर हो वह गलतीया तो करता ही है, हम अपनी गलतीयोसी ही सिखते है.
    अगर आप शेअर मार्केट मे नये है तो आप इसे पढ सकते है नहीं तो आप जादा एडवांस कुछ सिखना चाहते है तो वन अप ऑन वाल स्ट्रीट भी पढ सकते है जो की पिटर लिंच की ही किताब है.

    5. The Dhandho Investor:

    यह किताब मोहनिश पबराॅय नामक वक्ती ने लिखा है,वह एक बिजिनेस मॅन और इनवेस्टर है. पबराॅय दरसल वारेन बफेट के बहुत बडे फॅन है.
    इस बुक मे पटेल लोगो के फंडे को बताया गया है जो की रिसेशन के टाईम पर अमेरिका का मे बंद पढे मोटेल्स को खरिदे थे और रिसेशन खत्म हुआ तब उनको बहुत बडा प्राफिट चालु हुआ, Low Cost Investment मे यह थेअरी आधारित है.
     इसमे आपको यह बताया गया है की कैसे आपको उस स्टाॅक्स मे इनवेस्टमेंट करना चाहिये जो बढेगी तो जादा और गिरेगी तो कम गिरेगी. 
    अमेरिका मे जो पटेललोग रहते है वह जादातर कैसे फायनान्शियल ग्रो करते है अपने मोटेल्स के बिजनेस मे वो क्या क्या अलग करते है वह इसमे बताया गया है.

    6. The Education of a Value Investor:

     यह बुक जादा नंबर के आधारित उपर नहीं है इसमे बताया गया है की एक अच्छा इनवेस्टर बनने के लिये कैसे एक अच्छा इन्सान होना जरुरी है.
    इसमे बताया गया है की आप बाकीयो की कैसे मदत करते है, उन्हसे कैसे व्यवहार करते है वही बाते आपको इनवेस्टमेंट मे काम करती है.

    निष्कर्ष/ Conclusion:

     Share Market, Mutual Fund  या किसी भी जगह इनवेस्टमेंट करनी है तो Technical Analysis और Fundamental Analysis से जादा कई महत्वपूर्ण बाते होती है वह आपको सिखने पडेंगे तभी आप एक सक्सेस फुल इनवेस्टर बन सकते हो. 
    आप हजारों रुपये खर्च न करते हुये अगर आप ऐसी 500-100 रुपयो की किताबे भी पढोगे तो भी आप कोर्स से काफी जादा सिखेंगे और पैसे भी बच जायेंगे.
    अगर आप शेअर मार्केट, म्यूचुअल फंड या अन्य किसी मे भी इनवेस्टमेंट करना सिखना चाहते है और एक परफेक्ट इनवेस्टर बनना चाहते है तो आपको उपर दिई गई किताबों को जरुर एकबार पढना होगा.
    खरिदने और बेचने से महत्वपूर्ण होता है, Money Management, Risk and Reward आपकी Sycology. 

    FAQ:

    Q: Investment किस किस चीजो मे करते है लोग? 
    Ans: स्टाॅक मार्केट, म्युचुअल फंड, सोना, चांदी, जमीन, क्रिप्टो, करेंसी मे लोग जादातर इनवेस्टमेंट करते है.

    Q: Share Market कोर्स की फीस कितनी होती है? 
    Ans: 2000 रुपयों से लाखों तक.
    अन्य पढें:

    Previous Post Next Post