Investment kaha aur kaise kare ( Full Guide Hindi Me )
हर कोई पैसे कमाता तो है लेकीन मनी मॅनेजमेंट, पैसे से पैसा कमाना , इनवेस्टमेंट यह सब किसी के पास नहीं होता| अगर हमारी आमदनी जादा भी है और अगर हम उस पैसे का सही इनवेस्टमेंट न करे तो उस आमदनी का कोई फायदा नहीं| दुनिया में ऐसे लोगो कि कमी नही नहीं है जिनकी आमदनी तो सबसे जादा होती है लेकीन गलत जगह इनव्हेस्ट के कारण उनके लाईफस्टाईल मे कोई बदलाव नहीं आता|
आज इस ब्लाॅग मे मैं आपको बताऊंगा की सही इनव्हेस्ट क्या कैसे और कहा करनी चाहिए|
इनव्हेस्टमेंट के ऊपर सबसे बढिया किताब:
आपकी आमदनी ८००० रुपये महिना हो या १ लाख महिना हो आप सही इनव्हेस्ट करके दोनो ही परिस्थिती मे अमीर कैसे बन सकते हैं इसका जवाब जानने के लिये आपको एक किताब पढनी पढेगी उसका नाम है " बेबोलिन का सबसे अमीर आदमी"
"बेबोलिन का सबसे अमीर आदमी" यह किताब मे एक ही फार्मुला बताया गया है लेकिन अलग अलग कहानीयो से यह तरिका कितना कारगर है यह आपको समजाया है | लेकिन आप यह पुरी किताब पढेंगे तो आपको यह बात समज मे आयेंगी| अगर सच मे इनवेस्टमेंट की ताकद समजनी है और उसके मायने समजने है तो यह किताब आप जरुर पढे|
बैंक मे एफडी करना सबसे बडी गलती:
इनवेस्टमेंट में सबसी बढी गलती है की जादा से जादा लोग हमारे बीच देखा जाय तो बैंक में फिक्सड डिपोसीट करना ही पसंद करते है| लेकिन आज के दौर मे बैंक मे एफडी करना मतलब पैसों की बरबादी करना ऐसा मै मानता हु| पहले की बात और थी जब बैंक एफडी छोडकर दुसरा कोई तरिका नहीं था पैसे को इनवेस्ट करने का लेकिन आज के समय देखा जाये तो बैक इतना कम इनरेंस्ट दे रही है जिसको देखा जाये तो एफडी करना मतलब सबसे बडी बेवकुफी ही है | आजकल बैक ४ से ६ % के ऊपर इन्टरेस्ट नहीं देती| ऐसे मे और कई तरिके है जिसमे आप इनवेस्टमेंट करके उससे जादा रिटर्न कमा सकते हो
इनवेस्टमेंट करने के अलग - अलग तरिके :
१. रियल इसस्टेट:
आजकल जमीन की किमतें दिनभदिन बढती ही जा रही है अगर आपके पास जादा पैसा पडा हुआ है तो आप उसे रियल इसस्टेट में लगाईये आपको कुछ सालो मे उसके अच्छे रिटर्न जरुर मिलेंगे|
२. सोना- चांदी:
पिछले दिनो की तुलना मे आज देखा जाये तो सोने और चांदी कि किमते दिनभदिन बढती ही गई है | उसका ग्राफ देखे तो आपको उसमे सोने चांदी की किमतों मे इजाफा ही दिखेगा | इसलिये अगर आप इनवेस्टमेंट की सोच रहे है तो सोने और चांदी मे इनवेस्टमेंट करना भी बढिया ऑप्शन रहेगा| आज के समय मे आपको ज्वैलर के पास जाकर सोंना घर लेके आने की जरुरत नहीं आप घर बैठे सोने को खरिद और बेच सकते हो वह भी बिना फिजीकल सोना घर लाये| आप शेअर मार्केट के कमोडिटी मार्केट या पेटीएम , गुगल पे, फोन पे ऐप्स के माध्यम से भी अब सोना खरिद और बेच सकते हो|
३. मुच्युवल फंड:
अगर आप बैंक एफडी से जादा रिटर्न चाहते हो और आपको शेअर मार्केट की रिस्क भी नही चाहिये तो आपके लिये मुच्युवल फंड का ऑप्शन सबसे बढिया है| मुच्युवल फंड मे देखा जाये तो ना के बराबर रिस्क होता है और रिटर्न्स की की बात करे तो वह भी बढिया मिलता है| अगर आपको शेअर मार्केट मे पैसै इनवेस्ट करने है पर उसकी जानकारी नहीं है तो आप इनडायरेक्टली मुच्यवल फंड की मदत से शेअर मार्केट मे पैसे को इनवेस्ट कर सकते है| मुच्युवल फंड के बहुत सारे प्रकार होते है जैसे इक्विटी फंड , डेप्थ फंड, ऐसेट फंड.. आपके रिस्क के अनुसार आप इसमे इनवेस्ट कर सकते है| इसमे आपको ०% से लेकर ५०% तक के रिटर्न्स मिल जाते है |
४. शेअर मार्केंट:
अगर किसी को शेअर मार्केट की जानकारी है तो वह कभी भी बैक और म्युच्युवल फंड मे इनवेस्ट करने की नही सोचेगा क्योंकी शेअर मार्केट मे आपको ० % से लेकर ५००% के रिटर्न्स भी जल्दी मिल जाते है इसलिये यह तरिका सबसे अच्छा माना जाता है अगर आपको इसकी थोडी बहुत भी जानकारी है तो यही बढिया तरिका है|