शेयर मार्केट का गणित
अक्सर हम शेअर मार्केट की बाते पढते है, सुनते है पर असल मे शेअर मार्केट कैसे काम करता है ? लोग इससे कैसे पैसे कमाते है? यह सब बहोत से लोगो को नहीं पता होता शेअर मार्केट का गणित कैसे चलता है | इसलिए आज हम शेअर मार्केट के बारे मे कुछ बाते यहा समजने की कोशिश करेंगे की आखिर शेअर मार्केट कैसे काम करता है |
शेअर मार्केट यांनी ऐसा मार्केट जहा पर अलग-अलग कंपनी के शेअर बेचे जाते है या खरिदे जाते है| शेअर मार्केट मे कुछ लोग अच्छा पैसा कमा पाते है तो कुछ लोग सारा पैसा गवा देते है | Share यांनी कंपनी का एक छोटासा हिस्सा होता है जो की बेचा और खरिदा जाता है| एक कंपनी का Share खरिदना मतलब उस कंपनी मे हिस्सेदार बन जाना| अगर कंपनी को मुनाफा होता है और अगर आपने उस कंपनी के share खरिद कर रखे है तो मुनाफे का हिस्सा आपको भी मिलता रहेगा और अगर कंपनी को घाटा हुआ तो आपको भी घाटा होगा|
शेअर मार्केट मे शुरुवात कहा से करे?
शेअर मार्केट मे Invest करने के लिये आपको Demat Account निकालना जरुरी है| बिना Demat Account के आप शेअर को बेंच या खरिद नहीं सकते |
डिमेट अकाऊंट क्या होता है?
जैसे हम पैसे रखने के लिए Bank मे Saving Account निकालते है वैसे ही हमे खरिदे हुये शेअर को रखने के लिये Demat Account की जरुरत होती है|
डिमेट अकाऊंट कहा से निकाला जाता है?
आप दो जगह से Demat Account खोल सकते हैं| एक तो आप सीधे बॅक मे ही खोल सकते हैं या तो किसी Broker House से खोल सकते हैं| जादातर लोग Broker से ही Demat Account Open कर लेते है क्यो की Broker आपको Share खरिदने और बेचने मे कम चार्ज लेता है और उनके जादा फायदे भी आपको मिलते है | वैसे तो बहोत सारे Broker आपको Demat अकाऊंट खुलवाके देते है जैसे Zerodha, Angle Broking, Motilal Oswal..आजकल तो आप घर बैठे ही आपका Demat अकाऊंट चुटकीयो मे खोल सकते है इसके लिए आपको निचे दिये गये चीजो की जरुरत पडेगी|
Aadhar कार्ड
पॅन कार्ड
फोटो
बॅक अकाऊंट स्टेटमेंट या कैन्सल चेक
आजकल E-KYC के जरिये आप आसानी से घर बैठे अपना अकाऊंट खोल सकते हैं| अगर Broker के यहा आप अपना अकाऊंट खोलते है तो आप उनके दिये गये Application की मदत से मोबाईल मे भी Share को बेच या खरिद सकते हैं|
कहा से खरिदे और बेचे ?
भारत में देखा जाय तो दो Stock Exchange से आप शेअर बेंच या खरिद सकते हैं |
1. National Stock Enchange (NSE)
2. Bombay Stock Exchange (BSE)
NSE और BSE माने तो शेअर बेचनेवाली दो दुकाने है जहाँ से आप शेअर खरिद सकते हैं| जो जो कंपनीया इस दो Exchange मे रजिस्टर की गई है उस कंपनी के शेअर आप खरिद और बेंच सकते हैं| हमारे जो Broker होते है वो Stock Exchange के सदस्य होते है| बीना Stock Exchange के हम सीधे कंपनी से शेअर नहीं खरिद सकते| ये सभी securities and exchange Board of India (SEBI) के अंडर मे आता है इसलिए धोकाधाडी का खतरा ना के बराबर रहता है|
शेयर मार्केट को कैसे समझें
शेअर मार्केट मे तभी उतरे जब आपको उसका अच्छे से ज्ञान हो नहीं तो ना उतरे क्यो की बीना शेअर मार्केट के जानकारी के आप अपना सारा पैसा गवा सकते हैं| शेअर मार्केट को समझने के लिये आप Economic Times, Money Control जैसी वेबसाईट को रोज पढा करे Zee business, CNBC Awaaz जैसे चॅनेल देखा करे | बडे बडे इनवेस्टर और Economist के Interview देखा करें | इससे आपको जादातर अंदाजा आ जायेगे की शेअर मार्केट दरसल कैसे काम करता है|
कौनसा शेअर खरिदे कौनसा बेचे?
ऐसा कोई रुल नहीं है की आप किसी कंपनी का शेअर खरिदे अथवा बेचे आप कौनसे भी कंपनी के शेअर ले अथवा ना ले| शेअर खरिदते वक्त आपको बहोत सारे बातो का ध्यान रखना होता है|
ऐसी बहुत सारी कंपनीया होती है जो हप्ते मे आपका पैसा कई गुना कर देती है पर ऐसी पेनी शेयर कंपनीयो से सावधान ही रहे ये कब NSE और BSE से डिलिस्ट कर दिये जाये आपको पता भी नहीं लगेगा| अगर आप शेअर मार्केट मे नये निवेशक है तो आप 'निफ्टी 50 इंडेक्स' मे जो '50 कंपनीया' है उसमे ही जादातर पैसा डाले क्यो की 'निफ्टी 50' के '50 कंपनीया' सर्वश्रेष्ट '50' कंपनीया मानी जाती है| अगर आपको ठिक-ठाक जानकारी है तो ही आप मिडकॅप और स्माॅलकॅप की कंपनीयो मे निवेश कर सकते हैं|
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाने कि सोच हि रहे हैं तो पहले आप अच्छे से शेयर मार्केट को समझने तक एक छोटीसी राशी ही डाले जब आपको उसमें अनुभव बढ़ेगा वैसे वैसे आपको मार्केट कि गतविधीयों का पता चलता जायेगा। शुरवात में आप ज्यादातर लार्ज कैप या निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों पर फोकस करें क्योंकी उसमें ज्यादा रिस्क नहीं होता।
शेयर मार्केट से रोज कैसे कमाये?
अगर आपको शेअर मार्केट से रोज इनकम करनी हो हैं यह पहले दिन से नहीं होगा इसके लिये आपको शेयर बाजार को वक्त देना होगा बहुतसी चीजें सिखनी होगी इससे आपको जैसे जैसे एक्सपिरियंस बढ़ेगा वैसे वैसे आपका काॅन्फिडंस बढ़ेगा। आप शुरवात में पेपर ट्रेंडिंग करके प्रेक्टिस करें जब आपको यकिन हो जाये कि आपकी स्टेटर्जी से आपको फायदा हो रहा है तब आप रियल स्टाॅक ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
FAQ
Q: शेयर मार्किट क्या है?
Ans: यह एक ऐसी जगह हैं जहां कंपनी शेयरों को बेचा और खरिदा जाता हैं।
Ans: यह एक ऐसी जगह हैं जहां कंपनी शेयरों को बेचा और खरिदा जाता हैं।
Q: शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिये क्या आवश्यक हैं?
Ans: इसके लिये आपको Demat Account कि आवश्यकता हैं।
Q: शेअर मार्केट कहा कहा से सिख सकते हैं?
Ans: इसे हम क्लासेस, किसी एक्सपर्ट, खुद से या सेल्फ लर्निंग से भी सिख सकते हैं।
अन्य पढ़ें